मोहनलालगंज:एसडीएम को रैन बसेरे में मिला ताला ,आसरे के लिए भटकते मिले लोग,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:अनुपम मिश्रा 

  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज नगर पंचायत के रैन बसेरे का बीते सोमवार की रात औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को ताला लटकता मिला। जबकि रात गुजारने के लिए कुछ लोग बाहर आसरे की तलाश में भटकते नजर आए। एसडीएम ने सभी को कम्बल वितरित कर नगर पंचायत के अधिकारियों से नाराजगी जताई। जिसके बाद नगर पंचायत का ताला खोलकर बिस्तर की व्यवस्था कराई गई। एसडीएम की फटकार के बाद शौचालय की सफाई कराई गई।
मोहनलालगंज नगर पंचायत में अब तक रैन बसेरे की शुरुआत नही की गई थी। सोमवार की शाम एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा रैन बसेरे का जायजा लेने पहुंच गए। एसडीएम को रैन बसेरे के आसपास कई लोग रात बिताने के लिए आसरे की तलाश में भटकते नजर आए। लेकिन रैन बसेरा बंद मिला। एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया ईओ को मौके पर बुलाकर रैन बसेरे का ताला खुलवाकर आधा दर्जन बिस्तर लगवाए गए। शौचालय में गंदगी देखकर उसकी सफाई कराई गई। आसरे की तलाश में भटक रहे लोगों को मौके पर ही कम्बल भी वितरित किया गया।

दबंगो ने दम्पति को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी मजरा‌ नगर निवासी पिंटू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की शाम सात बजे के करीब वो घर जा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी अमन व विक्रम ने सरेराह रोककर गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी चीख पुकार सुनकर बचाने दौड़ी पत्नी गायत्री व छोटे भाई शिवमंगल की भी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये दोनो आरोपी मौके से भाग निकलें।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *