-मामला आलमबाग का, सात पेज का सुसाइड नोट लिख समाप्त किया जीवन
- REPORT BY:क्राइम रिपोर्टर
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।राजधानी के आलमबाग कोतवाली इलाके में आजमगढ़ से लखनऊ आये एक ठेकेदार ने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खा कर शनिवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।सुबह जब होटल के सफाईकर्मी कमरा साफ़ करने गए तो अधेड़ बदहोश अवस्था में मिला और जहर खा लेने की जानकारी होटल कर्मियों को दी। होटलकर्मियों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने आनन फानन में फोरेंसिक टीम बुला साक्ष्य संकलन कर अधेड़ को उपचार हेतु लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ से डॉक्टरों ने ट्रामा के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा में इलाज के दौरान सोमवार को अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के करखिया रुस्तम सहाय निवासी माता प्रसाद सिंह शनिवार को लखनऊ के आलमबाग स्थित होटल सौभाग्य इन में आए थे। रविवार सुबह होटल स्टाफ उनके कमरे में गया तो उनकी हालत खराब थी। पूछने पर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। यह सुन होटल स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दी। इस बीच उन्होंने लखनऊ में ही रह रहे अपने दोस्त राजेन्द्र वर्मा को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे सूरज के मुताबिक उसके पिता ने कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाई थी। शनिवार को पिता देवरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लखनऊ कैसे आ गए कुछ नहीं मालूम।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि आजमगढ़ में एक गाड़ी कंपनी के जीएम भूपेंद्र सिंह ने उनसे 16 लाख रुपये और निखिलेश मौर्या ने 13 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस लौटाने के नाम पर अब वह धमका रहे हैं। उन्होंने कुछ लोगों से फर्म चलाने के लिए उधार लिया है वह भी रुपये वापस लौटाने का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर वह अपना जीवन खत्म कर रहे हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक ठेकेदार के परिवार में पत्नी शशिकला दो बेटे सूरज व कृष्णा एवं एक विवाहित बेटी आँचल है।
देवर ने भाभी की अश्लील हरकत,विरोध पर धक्का दे फरार
-तीन वर्षीय मासूम चोटिल ,पुलिस जाँच में जुटी
राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में सोमवार दोपहर एक देवर ने अपने भाभी को छत पर अकेला पाकर उसके साथ बदनीयत की भावना से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया जब भाभी ने विरोध कर शोर मचाया तो देवर ने भाभी और तीन वर्षीय मासूम को धक्का दे फरार हो गया। जिससे भाभी को मासूम को चोटे आ गई पीड़िता ने अपना व बच्चे का इलाज कराने के बाद स्थानीय थाने पहुँच देवर के खिलाफ नामजद शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे वह अपने घर में अकेले थी और वह अपनी घर की पहली मांजिल पर कपडें फैलाने गयी थी। आरोप है कि उस दौरान अचानक उसके देवर अकिंत कुमार ऊपर आकर उसे पीछे से पकड़ उसका साल घसीट दिया। जिससे वह गिर गयी और सूट फट गया। वहीं उसके शोर मचाने पर आवाज सुन 3 वर्षिय बेटा अर्पित आ गया और देवर मे उसे धकेल घरेलू सामान तोड़ फरार हो गया। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसके देवर की हरकत से उसे व उसके पुत्र के बाई आख के पास चोट आई है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपित देवर के खिलाफ लिखित शिकायत की है।पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी खोल निवेशकों से हड़पे लाखो रूपये, मुकदमा दर्ज
राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक जालसाज ने गोल्ड ट्रेडिंग खोल कर निवेश के नाम पर प्रतिमाह मुनाफे का लालच दे कर निवेशकों से लाखो रूपये हड़प लिए। एक पीड़ित ने ठगी का शिकार होने पर मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने पर ट्रेडिंग कंपनी मालिक के खिलाफ नामजद शिकायत की है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रलोक मार्केट में पीतल हर्निया ज्वैलर्स नाम से संजय कुमार सिन्हा ने गोल्ड ट्रेडिंग स्कीम शुरू किया था जिसमे पैसा निवेश पर प्रतिमाह मुनाफे का लालच दिया था और समय पूरा होने पर पूर्ण पैसा वापसी की बात कह लोगो को झांसे में ले कर पैसा निवेश कराया और लाखो रूपये हड़प लिए। तय समय पर पैसा वापस न मिलने पर त्रिवेणी नगर अलीगंज निवासी संतोष मिश्रा ने आरोपित कंपनी मालिक के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित संजय पर कई लोगो से पैसे हड़पने का आरोप है।पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
नशेड़ियों ने घर में घुस कर युवक की कर दी पिटाई,दी धमकी
आशियाना थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि बेखौफ नशेड़ियों ने एक युवक के घर भीतर घुस जमकर पिटाई करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रुचि खण्ड- प्रथम शारदा नगर योजना निवासी सूरज तिवारी के अनुसार बीती 8 दिसम्बर की रात्रि करीब 9.30 बजे उसके घर दारू पी कर आए दबंगों ने उसकी जमकर पीटाई करने के साथ जान से मारने की धमकी दे कर मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़ित का आरोप है कि सूचना के एक धण्टे बाद पुलिस आई,दबंगों ने पुलिस के सामने फिर गाली दी,जिसका विडियो उसके पास मौजूद है। जिसके चलते पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जता आशियाना थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
राज्यपाल की फ्लीट में लगी गाड़िया आपस में टकराई,नर्सिंग स्टॉप समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल
एयरपोर्ट से राजभवन की ओर जाते समय मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला की फ्लीट के कई वाहन अचानक शहीद पथ पर लूलू मॉल के निकट आपस में टकरा गए। गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सुरक्षा में लगे स्कार्ट व नर्सिंग स्टॉप के कई कर्मी घायल हो गए। राज्यपाल की गाड़ी आगे निकल जाने के कारण उनके साथ वह बाल बाल बच गए। घायलो को पुलिस ने सरोजनीनगर के सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे इण्डिगो की फ्लाइट संख्या 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे। लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते राजभवन की ओर जा रहा था तभी शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास सड़क के किनारे खड़े ऑटो रिक्शा को देख काफिले के बाई ओर चल रही इनोवा कार ने आचानक गाड़ी में ब्रेक लगा दिया जिसके बाद इनोवा कार के पीछे चल रही काफिले की तीन गाड़िया एक के बाद एक पीछे से टकराती गई। जिसके कारण करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
एम्बुलेंस भी हुई दुर्घटना ग्रस्त
हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल के काफिले में चल रही एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दल विभोर के हाथ व पैर में तथा यहीं के डॉक्टर को भी पैर में चोट आई है। जिनका इलाज सरोजनीरगर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. शहीदपथ पर हादसा होने के कारण करीब एक घंटे तक रोड जाम की स्थित बनी रही। पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन कर जाम से लोगो को निजात दिलवाई।
घायलों का सरोजनी नगर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया
हादसे में एसीपी गाजीपुर, दरोगा राकेश पांडे, इंस्पेक्टर साबिर घायल हुए हैं। सरोजनी नगर नर्सिंग स्टाफ के अर्दल विभोर व डॉक्टर को भी चोटें आई। सभी का इलाज सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बोले जिम्मेदार
एडीसीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि गाड़ियों के लड़ने की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सरोजनीनगर सीएचसी भेजा गया। यातायात बाधित न हो इसलिए रुट डायवर्जन कराया गया।इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना होने की अभी तक वजह यह समझ में आई है कि फ्लीट के साथ चल रही इनोवा कार चालक ने ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ। ऑटो किनारे खड़ा था।
युवक ने की आत्म हत्या,पेड़ की डाल से लटकता मिला शव
नगराम के असली गढ़ी गांव में सोमवार देर रात मजदूर ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया, उसका शव गांव से बाहर नीम के पेड़ की डाल से रस्सी के फंदे से लटकता पाया गया । जानकारी होते ही परिजन फंदे से उतारकर रात में ही उसे निजी अस्पताल लेकर गये फिर भी बचाया नहीं जा सका। जिसे घर वापस लाया गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
नगराम के असली गढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय श्रीपाल के बड़े लड़के गोविंद रावत के अनुसार वह अपने ननिहाल निगोहां के उतरावां गांव में रहता है जबकि मंझला भाई प्रदीप 28 असली गढ़ी में परिवार समेत रहता था जो शराब का शौकीन था अक्सर शराब के नशे में चूर रहता था। सोमवार शाम करीब साढ़े सात वह घर से कहीं चला गया था ,काफी देर तक घर वापस न लौटने पर खोजबीन के दौरान गांव से बाहर नीम के पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे फंदे से शव लटकता दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे परिजन फंदे से उतारकर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए जहां सांसें थम चुकी थी। वापस घर ले आकर नगराम पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक प्रदीप के भाई गोविंद की तहरीरी सूचना पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।मृतक प्रदीप तीन भाई था बड़ा लड़का गोविंद व छोटा लड़का शिवा है पिता की मृत्यु करीब 16 साल पहले हो चुकी थी,मां मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती है। छोटे भाई शिवा अविवाहित है । मृतक प्रदीप के एक लड़की प्रज्ञा 3 साल व एक लड़का दिव्यम एक साल व पत्नी दीनावती हैं।
आनलाइन इन्कम करना पड़ा भारी, टेलीग्राम ऐप के जरिए डेढ़ लाख की ठगी
नगराम कस्बा के बृह्मण टोला निवासी युवक आन लाइन गेम के चक्कर में डेढ़ लाख रुपए गंवा बैठा। ठगी का एहसास होने पर नगराम थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है ।नगराम कस्बा के बृह्मण टोला निवासी विवेक वाजपेई द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार छ दिसंबर को उसके मोबाइल पर आनलाइन टेलीग्राम पर पार्ट टाइम इन्कम के लिए मैसेज आया। उसमें कुछ पैसे लगाकर गेम खेलने लगा कुछ फायदा हुआ। तभी मैसेज आया कि एक टास्क है जिसे पूरा करने के लिए पांच हजार रुपए लगाने होंगे। उसके बाद उसने पांच हजार रुपए लगा दिए। फिर उधर से कहा गया कि ऐप में रुपए फ्रीज हो गए हैं। और पैसे लगाने पड़ेंगे जिससे उक्त राशि निकाली जाएगी। उसके बाद उसने क्रमशः 23495 , 6707, 10000, 15000, 10000,71000, 3010, 7000,व 3500 कुल मिलाकर 152112 रूपए लगा दिए।
कुछ देर बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित विवेक वाजपेई द्वारा दी गई तहरीर पर आइ टी ऐक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेक्टर ट्राली पर गिरा शटरिंग कारीगर ,मौत
कृष्णा नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर काम करते समय मकान के दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों शटरिंग कारीगर ट्रेक्टर ट्राली पर गिर गया।जिसे उसके साथी मजदूरों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को जानकारी दे दी। अस्पताल की सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया है । कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया मूल रूप से जैतीपुर सोहरामऊ उन्नाव निवासी 35 वर्षिय मृतक विसम्भर पुत्र देशराज पेशे से शटरिंग कारीगर था और सेक्टर जी निवासी ठेकेदार राजन के साथ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी 1 में विजय पाल सिंह के मकान में काम करने गया था। उस दौरान वह अचानक वह मकान की दूसरी मंजिल से निचे खडी ट्रेक्टर ट्राली पर गिर पड़ा जिसे उसके मजदूर साथियों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस के अनुसार अस्पताल की सूचना पर मृतक के शव को अस्पताल मर्चुरी में रखा मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी व एक 3 वर्ष की बेटी पूजा है।
कैंसर अस्पताल में कार्यरत कर्मी के घर से नौकरानी ने की लाखो की चोरी
आशियाना थाना इलाके में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले एक कैंसर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी के मकान में कार्यरत नौकरानी ने आलमारी में रखे लाखो रुपये चोरी हो गए। मंगलवार को चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने नौकरानी पर चोरी की आशंका व्यक्त कर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कैंसर संस्थान में कार्यरत भरत उपाध्याय आशियाना क्षेत्र के सनराइज अपार्टमेंट में अकेले ही रहते है जबकि उनका परिवार पैतृक गाँव में रहता है घर की साफसफाई के लिए उन्होंने एक नौकरानी को रख रखा है जोकि लम्बे समय से उनके फ्लैट में काम कर रही है। जानकारी अनुसार पीड़ित ने अपने पैतृक गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए पांच लाख रुपये बैंक से निकाल घर की आलमारी में रखा था और वह बुधवार को पैसे लेकर अपने गाँव जाने वाले थे इसबीच मंगलवार को उनकी आलमारी से सारे रुपये गायब हो गए जिसकी जानकारी उन्हें दोपहर समय हुई। रुपये गायब देख उन्होंने नौकरनी से कड़ाई से पूछताछ किया तो नौकरानी ने रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसपर पीड़ित ने आशियाना थाने पहुँच पुलिस से नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार मामला उनके संज्ञान में मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी है।
गोसाईंगंज कस्बे में मिला गंभीर हालात में व्यक्ति ट्रामा ले जाते समय मौत
गोसाईंगंज कस्बे में मंगलवार को एक व्यक्ति गंभीर रूप से मिला। पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रामा भेजा जिसकीं रास्ते मे ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह कस्बे में एक व्यक्ति गंभीर हालात में पड़ा था। कस्बे के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को सीएचसी ले गई। जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा रिफर कर दिया लेकिन ट्रामा ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास से एक परिचय पत्र मिला । जिससे उसकी शिनाख्त राम नरेश पुत्र बाबू निवासी कला मितौली जनपद लखीमपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर सूचना दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक 8 साल से लापता था। उंसके परिवार में पत्नी उषा देवी , बेटे सौरभ (15) व गौरव (10) है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह एक हफ्ते से गोसाईंगंज कस्बे में ही रहता था।