LUCKNOW:उड़ीसा से लाकर करते थे तस्करी,185 किलो गांजा के साथ UPSTF ने दबोचे दो तस्कर

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।यूपी एस0टी0एफ0 नें अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 185 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 55 लाख रूपये बताई गईं है।मथुरा जिले के थाना हाईवे बार्डर इलाके के भरतपुर रोड पर ग्राम मुडेसी से आगे से पकड़े गए जमशेद और जाहुल के पास से गांजा के आलावा एक ट्रक भी बरामद किया।

यूपी एसटीएफ नें बताया कि गिरफ्तार जमशेद वर्ष-2004 से ट्रक ड्राईवरी का काम कर रहा है। गाडी मालिक शाकिर (सेठ) की बहन उसके गॉव में थी तो उसी दौरान उसकी जान पहचान/मुलाकात शाकिर (सेठ) से हो गयी थी। यह उड़ीसा में गांजा का कारोबार करता था। फिर पैसों के लालच में जमशेद भी शाकिर सेठ के कहने पर इस अवैध गांजे के धंधे में लग गया था। शाकिर सेठ, ग्राम नॅूह हरियाणा से ही पकड़ा गया आरोपी जमेशद को गांजा लाने के लिए उडीसा भेजता था और उडीसा में शाकिर सेठ के कहने पर आजम नाम का व्यक्ति गाडी में गांजा भरकर जमशेद को देता था। उसके बाद जमशेद ट्रक में छिपाकर गांजा उडीसा से नॅूह हरियाणा लाता था और शाकिर सेठ द्वारा बताये गये स्थान पर पहॅुचाता था, जिसकी एवज में शाकिर सेठ जमशेद को प्रत्येक चक्कर पर 25 हजार रूपया देता था। वर्ष-2020 में क्राईम ब्रॉच पलवल हरियाणा नें जमशेद एवं शाकिर सेठ को अवैध गांजे के पकडा गया था तथा जमशेद वर्ष 2014 में धारूखेडा, भिवानी हरियाणा से चोरी के मुकदमें में जेल गया था।

यूपी एसटीएफ नें बताया कि जाहुल सात साल से ड्राईवरी का काम कर रहा है और गाडी मालिक शाकिर सेठ उसका रिश्ते में फूफा लगता है। शाकिर सेठ ने ही उसको उडीसा राज्य से अवैध गांजा नॅूह हरियाणा में लाने के लिए तैयार किया था और वह भी पैसों के लालच में आकर जमशेद के साथ मिलकर ट्रक में उडीसा से नॅूह हरियाणा गांजा लाने का काम करने लगा, जिसकी एवज में उसको प्रत्येक चक्कर पर 25 हजार रूपया मिलता था।पकड़ा गया जाहुल वर्ष 2023 में वह गुजरात में शराब के ट्रक को ले जाते हुए पकडा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *