मोहनलालगंज :पीडब्ल्यूडी अभियंता देखते रहे ओवरलोड डंपरों ने खोद डाली लाखों की रोड

-ओवरलोड डंपरों के आवागमन से कई जगह धंसकर गलियारे में तब्दील हो चुकी है रोड

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज के धरमावत खेड़ा में मिक्सर प्लांट के ओवरलोड डंपरों ने  पीडब्ल्यूडी की रोड खस्ताहाल कर दी है। लिहाजा लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के अभियंता महज कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं। उधर रोड कई जगह धंसने से खफा लोग मामले में मिक्सर प्लांट संचालक से क्षतिपूर्ति वसूल कर रोड का बेहतर निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।

मोहनलालगंज में धरमावत खेड़ा से विश्राम खेड़ा रोड में हॉट मिक्स प्लांट के ओवरलोड डंपरों के बेरोंकटोंक आवागमन से रोड कई जगह धंसकर गलियारे में तब्दील हो चुकी है। इस रोड से तकरीबन डेढ़ दर्जन गांव के लोगों और स्कूली बच्चों का आवागमन रहता है। ऐसे में आवागमन के दौरान जरा सी चूक कभी भी जानलेवा हादसे की वजह बन सकती है। मिक्सर प्लांट के ओवरलोड डंपर सारा दिन और रात भर रोड पर दौड़ते रहते हैं। जिसकी वजह से परेशानी झेल रहे क्षेत्रीय लोगों में बेहद नाराजगी है। कुछ माह पूर्व लाखों की लागत से बनी रोड धंसकर बर्बाद हो चुकी है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई महज चेतावनी देने तक ही सीमित है। हॉट मिक्स प्लांट के संचालक से न तो रोड के नुकसान की भरपाई कराई गई है और न ही ओवरलोड डंपरों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

सडको की सुरक्षा की इलाकाई कर्मियों को फ़िक्र नहीं

बतादे कि लोनिवि की सडको के अनुरक्षण से लेकर सुरक्षा तक के लिये फ़ील्ड में मेट से लेकर अवर और सहायक अभियंता और खंड पर अधिशाषी अभियंता तैनात है लेकिन इन्हें सडको की कोई चिंता नहीं है ।सबसे अहम बात यह है कि हॉट मिक्स प्लांट के ओवरलोड डंपरों ने रोड को नुकसान पहुंचाया लेकिन अवर अभियंता सड़क को नुकसान पहुचाने वाले डंपरों के संचालको के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट तक दर्ज कराना मुनासिब नहीं समझा,इलाके में इस बात की चर्चा है कि इलाकाई अवर अभियंता की कारस्तानी से इस सड़क पर भारी नुकसान हुआ है।लोगों का यह भी मनना है कि यदि शुरूआती दौर में ही डंपरों के संचालन पर रोक लगाई जाती तो सड़क इतना न खराब होती और अब जब सड़क के खराब होने की शिकायतें जोर पकड़ने लगी तो अवर अभियंता हॉट मिक्स प्लांट के  संचालक को चेतावनी देने के साथ कड़ा पत्र लिखने की बात कर मामले को घुमाने में लग गये है।वही सहायक और अधिशाषी अभियंता को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है,उन्होंने अभी तक सड़को की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है ।वही लोनिवि के बड़े अफसर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहें है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *