-आगामी 22 दिसम्बर को डा.अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे कौशल किशोर
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। डा.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने देश आजादी के पहले से लेकर अबतक लगातार अपमान करती चली आ रही है,भारती संविधान पर विगत दो दिन से लोकसभा व राज्यसभा में चल रही चर्चा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में डा. अम्बेडकर द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार अपमान किए जाने की बात कही तो कांग्रेस सहित विपक्ष ने सोची समझी साजिश के तहत सच्चे अम्बेडकर वादियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आगामी 22 दिसम्बर को लखनऊ स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना देकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेंगे।
मोहनलालगंज के पूर्व भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि गत 19 दिसम्बर को लोकसभा के अंदर कांग्रेस सहित विपक्ष के लोगों ने भाजपा सांसदों पर हमला करते हुए मारपीट किया जिसमें भाजपा सांसदों को चोटे भी लगी।वही कांग्रेस पार्टी द्वारा डा.अम्बेडकर जी के अपमान को गिनाते हुए बताया गया कि संविधान सभा में डा.अम्बेडकर को न जाने देने के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाते हुए हराया था जिसके बाद योगेन्द्र मंडल ने एक सीट खाली कराकर अम्बेडकर जी को चुनाव जितवाकर संविधान सभा में भेजा था।वही संविधान सभा की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष बनने से भी कांग्रेस ने रोका था लेकिन संविधान सभा के दबाव में अध्यक्ष डा.अम्बेडकर जी को बनाया गया था।लोकसभा के सेंट्रल हाल में अम्बेडकर जी की तस्वीर भी कांग्रेस ने नहीं लगायी। 20वी सदी के विश्व के “ज्ञान के प्रतीक” डा अम्बेडकर को कभी भी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने बुद्धजीवी न मानकर उन्हें अपमानित करती रही है।कौशल किशोर ने खास तौर पर यह आरोप लगाया कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी तथा विपक्ष डा.अम्बेडकर का केवल नाम लेता है उनकी विचार धारा व उनके मिशन को हमेशा अपमानित किया है।हालही में राज्यसभा के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट करके दुष्प्रचार करने का काम कांग्रेस व विपक्ष एक सोची समझी रणनीत के तहत कर रहा है।कांग्रेस सहित विपक्ष की यह घिनौनी हरकत किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होगी।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यह भी कहा कि भाजपा के समर्थन से केंद्र सरकार ने 1990 में मरणोपरांत डा.अम्बेडकर को भारत रतन से सम्मानित किया।इसके बाद उनकी शिक्षाओं और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई।भाजपा सरकार 14 अप्रैल को डा.अम्बेडकर की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाती है,इस दिन को उनकी श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां भेदभाव नहीं होता है।भाजपा ने दलित समाज से आने वाले उत्तर प्रदेश के रामनाथ कोविंद को 2017 में देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया था।और वर्तमान में भी आदिवासी समाज से आने वाले एक सामान्य परिवार की महिला द्रौपदी मुर्मू को देश के राष्ट्रपति के रूप नियुक्त कर मिशाल पेश की है।कांग्रेस सहित विपक्ष के इस कृत्य एवं दुष्प्रचार के खिलाफ आगामी 22 दिसम्बर को लखनऊ स्थित डा.अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना देकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेंगे।