-डेंगू मलेरिया टाइफाइड आदि बीमारियों से त्रस्त जनता का शोषण कर रहे ईश्वर रूपी डॉक्टर
लखनऊ। इस समय क्षेत्र की आम जनता डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसे बुखार एवं अन्य बीमारियों की चपेट में आकर बुरी तरीके से कहर रही है, वही बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पताल संचालित डॉक्टर इन मरीजों का शराब के नशे में इलाज कर रहे हैं। जिससे मरीज की हालत में जल्दी सुधार नहीं हो रहा है और इन मरीजों के इलाज के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लेकर दोहन करने का धंधा खुलेआम चल रहा है। सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में तमाम प्राइवेट निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिनमें तमाम अनियमिताएं वैसे भी हैं। जिन पर स्वास्थ्य विभाग की कृपा बरस रही है। लेकिन उससे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इनमें से कुछ अस्पताल संचालक डॉक्टर रात में नहीं बल्कि दिन में भी शराब पीकर मरीजों का इलाज करके उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिनपर कोई अंकुश नहीं है लोग अचंभित हैं। परंतु मरीज एवं उनके परिजन नाते रिश्तेदार तथा परिचित सब-कुछ जानने के बाद भी कुछ भी डॉक्टर से कहने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बीते रविवार को बंथरा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में देखने को मिला। अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके परिचित देखने पहुंचे और मरीजों को देखने के बाद डॉक्टर से भी उनके परिचित लोगों ने मुलाकात की, क्योंकि डॉक्टर भी उनके जानने वाले थे। डाक्टर ने हाल-चाल पूछा तो उन्होंने मरीजों का नाम लेकर बताया कि आपके अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मेरे परिचित भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है, इस पर डॉक्टर ने पहले कहा उनकी हालत बहुत खराब है बचना मुश्किल है तुरंत उसके बाद फिर कहा यहां पर जितने लोगों का इलाज चल रहा हैं और अस्पताल में भर्ती है इन सभी का बच पाना मुश्किल है क्योंकि स्थिति बड़ी सीरियस है। बताते है कि यहाँ डॉक्टर अक्सर शराब पीकर अस्पताल आते हैं और इसी तरीके की भाषा का प्रयोग मरीज एवं उनके परिजन परिचित नाते रिश्तेदारों से भी करते हैं। सोचने वाला विषय यह है कि अगर इस तरीके की बातें एक डॉक्टर द्वारा मरीज और मरीज के परिजनों और उनके परिचितों से की जाती हैं तो इसका असर उन पर कैसा पड़ता होगा। एक तो इलाज के नाम पर अनाप-शनाप मरीजों से लूट-खसोट का घिनौना धंधा अवैध रूप से प्राइवेट संचालित अधिकांश अस्पताल संचालक डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा है। ऊपर से इस तरीके की भाषाएं मरीजों एवं उनके परिजनों जाने वालों से की जाती हैं जिसका कितना आघात पहुंच रहा होगा समझा जा सकता है। ज्ञात हो कि इस समय डेंगू बुखार शहरी क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में पैर प्रसार रहा है। जिसके चलते अब तक कई लोग इसकी चपेट में आकर जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं और इलाज के नाम पर यह डॉक्टर मनमाने पैसे लेकर इनको कंगाल कर दे रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिये कठोरता के साथ कदम उठाने की की जरुरत है। डॉक्टरों की हरकत से क्षेत्र की जनता परेशान है। लेकिन मजबूरी बस इलाज करने के लिए बाध्य हैं,क्योंकि इनके पास नजदीक कोई भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने के कारण इन्हीं का सहारा लेना पड़ता है।
यूनिक इंडियन फाउंडेशन संस्था ने गरीबों को बांटी सामग्री
मंगलवार को दीपावली के मौक़े पर सरोजनीनगर की समाजसेवी संस्था यूनिक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के पास जाकर मिठाई और पूजन सामग्री बांटी। संस्थान आए दिन कोई न कोई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिससे समाज की भलाई कार्य होता रहता है।इसी कड़ी में संस्था ने दीपावली पर्व पर “खुशियों की सौगात” मुहिम चलाती है जिसमें गरीब झोपड़ पट्टियो में, फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों को जरूरत का सामान देती है, जिसमें चुरा, गट्टा, रेवड़ी, दिए, मोमबत्ती, फल, मिठाई इत्यादि होता है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार (आयुष राठौर) ने बताया कि हमारी संस्था हर साल दीपावली के उपलक्ष्य में कई बस्तियों में जाकर गरीब परिवार को खुशियों की सौगात मुहिम के तहत एक पैकेट देते है जिसमें दीपावली संबंधित कई प्रकार की वस्तुएं होती है जिससे सभी लोग दीपावली मना सकते है, क्योंकि ऐसे कई परिवार होते है जो पैसे के अभाव में दीपावली में पूजा नहीं कर पाते तो हमारे पैकेट में जो वस्तुएं होती है उसमें से वो पूजन भी कर सकते है।इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार (आयुष राठौर), उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष संदेश वर्मा, कार्यकारणी अध्यक्ष स्वागजीत यादव, व सक्रिय सदस्य विवेक यादव व अन्य संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने खाया जहर पति ने लगाई फांसी
बंथरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया।पत्नी को अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराकर घर लौटे पति ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही दूसरी तरफ पत्नी की स्थिति अभी भी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार चल रहा हैं। बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा भदोही में मृतक राजू कश्यप उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी नन्ही उम्र लगभग 44 वर्ष के बीच सोमवार को दिन में किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी बात विवाद हो गया। उसके बाद पत्नी नन्ही कश्यप ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पति राजू कश्यप ने पत्नी को इलाज कराने के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया और घर वापस आने के बाद अपने कमरे में रात के समय प्रतिदिन की तरह सोने के लिए चले गए। जब मंगलवार की सुबह काफी देर तक वो कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने आवाज दी लेकिन फिर भी नहीं बोले। इसके बाद परिजनों को अनहोनी जैसी घटना की आशंका हुई और ग्राम प्रधान सहित तमाम गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को परिजनों ने दी।पुलिस की मौजूदगी में कमरे के पल्ले तोड़कर जब कमरे के अंदर पुलिस दाखिल हुई तो देखा राजू फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव को नीचे उतारने के पुलिस ने उसे पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया।मृतक राजू की दो बेटियां लक्ष्मी उम्र लगभग 24 वर्ष जाह्नवी उम्र लगभग 12 वर्ष और एक बेटा राज उम्र लगभग 17 वर्ष है।
जुएं में हुई मारपीट, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत
बंथरा थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व जुएं में हुए विवाद को मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष को सिर में चोट लगी थी। घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को बंथरा थाने के सामने लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों से क्षत्रीय दरोगा की सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाए जाने की मांग की।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णा नगर को परिजनों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 20 लाख आर्थिक सहायता बच्चों को मुफ्त शिक्षा और दरोगा को हटाए जाने का मांग पत्र सौंपा। बीती 20 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दयाल खेड़ा मजरा बेंती में करवा चौथ पर्व के दिन अजय लोधी उम्र लगभग 16 वर्ष विजय लोधी उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र गण राकेश लोधी मृतक दीपक लोधी उम्र लगभग 35 वर्ष जुआ गांव के बाहर खेल रहे थे। जुए में सारे पैसे अजय और विजय दोनों भाई हार गए जिसमें मृतक दीपक ने नशे की हालत में इन दोनों भाइयों से कहा अब पैसे नहीं हैं तो अपनी बहन को जुए में दांव पर लगा दो। जिसको लेकर हुए के जुएं के फड पर तीनों के बीच मारपीट हुई उसके बाद अजय और विजय दोनों भाई मौके से भाग कर घर चले आए। बताते हैं कि मृतक दीपक शराब के नशे में अजय और विजय के घर के अंदर 20 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे घुस गया और गाली गलौज करने लगा, इतने में राकेश पुत्र बनिया और उसके दोनों नाबालिक बेटे अजय और विजय ने मिलकर दीपक की पिटाई कर दी। ईंट से उसके सिर पर कई वार कर दिया जिसकी वजह से मृतक दीपक की स्थिति काफी गंभीर हो गई।
थाने पहुंचने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मेडिकल करने के लिए अस्पताल भेज दिया था।ट्रामा सेंटर में मृतक का इलाज चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद मृतक के परिजन उसे जुनाबगंज स्थित प्रसाद अस्पताल इलाज कराने के लिए लेकर चले आए।प्रसाद हॉस्पिटल में मृतक की स्थिति बिगड़ती देख मोहनलालगंज के परिवार पश्चिम में एक अस्पताल में मृतक का इलाज चल रहा था, परंतु मंगलवार की शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पत्नी किरन के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार को मृतक की पत्नी के प्रार्थना पत्र के आधार पर दोबारा मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है।
मृतक दीपक के परिजनों ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद बंथरा थाने के सामने दोपहर लगभग 2:20 बजे लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लगभग 10 मिनट तक हाईवे सड़क जाम रही, जिससे यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए बाधित हो गई।परिजनों का आरोप था कि हल्के के दरोगा धीसूराम सरोज आरोपियों से मिले हुए थे और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई, उल्टे आरोपियों के घर पर बैठ कर चाय पीते थे। मौके पर पहुंचे एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने दोषी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और शव को ले जाकर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
सरोजनीनगर में सात ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अमौसी एयरपोर्ट, जी. डी. टायर & इंडस्ट्रीज, हिंदनगर, पीटीसी इंडस्ट्रीज, कटी बगिया, ड्रीम वर्ल्ड रिजॉर्ट, जुनाबगंज, एसकेडी हॉस्पिटल के निकट बारिगवां, सुशांत गोल्फ सिटी एवं जोनल पार्क, आशियाना में इन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गयी। डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा 28 जुलाई 2022 को परिवहन मंत्री पत्र लिखकर ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए आग्रह किया था। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक वेहिकल पॉलिसी 2022 के अंतर्गत लखनऊ जनपद में कुल 17 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये गए हैं। डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर में 7 स्टेशनों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आभार भी व्यक्त भी किया है।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गौशाला का निरीक्षण,गौपूजन के साथ गायों को खिलाया गुड़, आंवले के रोपें पौधें
मंगलवार को गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला में धनतेरस के पावन पर्व पर गौपूजन किया गया तथा बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया साथ ही साथ आंवले के पौधे का रोपण भी किया गया | मंत्री के द्वारा गोल्फ कार्ट पर बैठकर सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए एवं सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे तथा चोकर सभी नांदों में मानकानुसार मिला तथा हरा चारा उपलब्धता के आधार पर दिया जाता है। सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली,कुछ बाड़ों में कूलर की व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा नगर निगम के निराश्रित गोवंश के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी, सभी गोवंशो का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया और देखा गया की गर्मी से बचाव हेतु नमक का उपयोग भी चारे में मिला कर किया जा रहा है |अध्यक्ष के द्वारा गौशाला में कुछ स्थानो पर शेड के विस्तार हेतु निर्देश दिए गए तथा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर बल दिया गया तथा गौशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी।
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहें कान्हा और राधा सरोवर के निर्माण की भी जानकारी ली गयी तथा गायों में की पॉलीथिन निकालने की शल्य क्रिया रूमनोटॉमी की भी जानकारी ली गयी और गायों का जीवन बचाने के प्रयासों की सराहना की गयी | श्याम बिहारी द्वारा गौपालको के बच्चों हेतु संचालित कान्हा उपवन विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद भी किया गया और बच्चों कों पंचतत्व की उपयोगिता के साथ गायों कों अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित भी किया गया |
आयोग अध्यक्ष ने गौमूत्र कों एकत्रित कर उसकी मार्केटिंग के निर्देश देने के साथ साथ किसानों कों कान्हा उपवन से जोड़ने, तथा कान्हा उपवन कों एक उच्च कोटि का गौ पर्यटन स्थल बनाने,मोटे अनाज आधारित जैविक खेती कों बढ़ाने के भी आवश्यक निर्देश दिए गए तथा बायोगैस की क्षमता बढ़ाने हेतु चर्चा की गयी |निरीक्षण के दौरान पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |इस अवसर पर किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी उर्फ रिंकू सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।