- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दलितों, पिछड़ों और वंचितों के मसीहा तथा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मोहनलालगंज में वकीलो ने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इस प्रदर्शन में वकीलो ने गृहमंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मंगाने की मांग की है।
मोहनलालगंज में बार एसोसिएशन के महामंत्री रामलखन यादव, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, उपाध्यक्ष जय बिंद चौधरी, रविशंकर रावत, राज बहादुर रावत, मुन्ना लाल यादव, आशीष यादव समेत दर्जनो अधिकवक्ताओ ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उनके द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की।वकीलो ने गृहमंत्री से इस विवादित टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की, ताकि समाज में एकता और समानता का संदेश दिया जा सके।
अमेठी नगर पंचायत में सभासद पद के उपचुनाव में सपा के सद्दाम हुसैन जीते
मोहनलालगंज तहसील में गुरूवार को अमेठी नगर पंचायत के वार्ड न०-11 के सभासद पद के उपचुनाव की मतगणना में सपा के सद्दाम हुसैन ने काग्रेंस के गुलाम रसूल को 189वोटो से हराकर जीत दर्ज कर सभासद निर्वाचित हुये।नवनिर्वाचित सभासद सद्दाम हुसैन को आरओ रामेश्वर प्रसाद ने एआरओ अनुपम वर्मा की मौजूदगी में जीत का प्रमाण पत्र दिया।मतगणना कक्ष से बाहर निकलते ही नवनिर्वाचित सभासद सद्दाम हुसैन का समर्थको ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने के लिये इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुश्तैद रहे।
भौंदरी में रास्ते के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट,तीन घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भौदंरी गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्षो में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुयी।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंदरी गांव में बीते बुधवार को रास्ते को लेकर नमो नारायण पांडे व दिवाकर शर्मा के बीच विवाद हो गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग आमने सामने आये गये ओर जमकर मारपीट हुयी।मारपीट में दोनो पक्षो के तीन लोग घायल हो गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया दोनो पक्षो के द्वारा दी गयी तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
सैदापुर में पानी की सप्लाई एक सप्ताह से ठप्प,ग्रामीण परेशान
मोहनलालगंज विकासखंड के उतरावां ग्राम पंचायत के सैदापुर गांव में जलनिगम की पानी की सप्लाई बीते एक सप्ताह से बंद पड़ी है,घरो में पानी ना आने से लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणो ने जलनिगम के अफसरो से शिकायत कर पानी की सप्लाई चालू किये जाने की मांग की हैं।सजग ग्रामीणो ने सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करायी है।जलनिगम के एई अवधेश कुमार ने बताया बीते एक सप्ताह से सैदापुर गांव की पानी सप्लाई बंद होने की शिकायत मिली है,जल्द ही पाइप लाइन का फाल्ट खोजकर ठीक करने के बाद पानी की सप्लाई चालू की जायेगी।
मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर कल आयोजित होगा विशाल भंडारा
निगोहां के रामपुर गांव में स्थित मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर शुक्रवार को अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ होगा ओर शनिवार को समापन पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो पहुंचकर बाबा के दरबार में मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण करेगे।आयोजक कैलाश मिश्रा व बासु मिश्रा ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा पहले दिन शुक्रवार को मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर अखंड रामचरित मानस पाठ बिठाने के साथ शनिवार को समापन पर हवन पूजन के बाद कन्याओ को भोजन कराने के बाद विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी व खीर के प्रसाद का वितरण किया जायेगा।