सरोजनीनगर: बंथरा में UP-112 नंबर पुलिस पर लगा पांच हजार रुपए मांगने का आरोप,क्लिक करें और भी खबरें

-पुलिस कर्मियों ने हिंदू जागरण के जिला सयोजक से की अभद्रता, पीड़ितों ने एसीपी कृष्णानगर से की शिकायत,आरोप घर बनाने के बदले में मांगी थी रकम

  • REPORT BY:A.K.SINGH
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ । शनिवार को बंथरा थाना क्षेत्र के लोनहा गांव निवासी अमन प्रजापति पुत्र बलराम ने सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनके घर बनाए जाने के दौरान पड़ोसी सरवन व भाईलाल द्वारा विवाद करने के उद्देश्य से बुलाई गई 112 पुलिस के द्वारा उनसे 5000 रुपए की मांग की गई उसके बाद घर बनाने की बात कही गई। अमन प्रजापति ने आरोप लगाया है कि वह अपना घर बनवा रहे थे इसी बीच विपक्षियों द्वारा विवाद पैदा करने के उद्देश्य से 112 नंबर पुलिस बुलाई गई। पुलिस वालों ने पहले तो उससे कहा कि 5000 रुपए दे दो और घर बनाओ और वो अपना मोबाइल नंबर 9044254443 देकर वापस चलें गए, लेकिन थोड़ी देर के बाद वापस आए और काम बंद करने को कहने के साथ मजदूरों से गाली गलौज करने लगे। पीड़ित द्वारा एसीपी कृष्णा नगर से मामले की शिकायत की गई है।इस मामले की जानकारी होने पर जब मौके स्थानीय निवासी व हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा ने पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी 112 पुलिस द्वारा अभद्रता की गई। सूर्यभान के अनुसार जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो वो लोग उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कहने लगे कि अभी तुमको रास्ते में ठीक करेंगे लेकिन कुछ दूर ले जाने के बाद रास्ते में ही छोड़ दिया गया। मामले में जिला संयोजक द्वारा भी एसीपी को शिकायती पत्र दिया गया है। इस संबंध में जानने के लिए जब एसीपी का फोन मिलाया गया तो वो नहीं उठा। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया है कि घर बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिस पर डायल 112 पहुंची थी, किसी भी प्रकार की शिकायत की जानकारी होने पर जांच पड़ताल की जाएगी।

सरोजनीनगर में खेल प्रतिभाओं निखारने का प्रयास -राजेश्वर

सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के छठे चरण में आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप ने इंटर स्कूल और इंटर क्लब की 200 से अधिक टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है। शनिवार को इंटर स्कूल लीग में चार शानदार मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था।पहले मैच में नेशनल पब्लिक स्कूल और एलपीएस साउथ सिटी की टीमों ने अपना दमखम दिखाया, जिसमें एलपीएस साउथ सिटी ने 39 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में कोल्विन पब्लिक स्कूल और अवध कॉलेजिएट के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें अवध कॉलेजिएट ने 52 रनों से मुकाबला जीता। तीसरा मैच कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल और स्टारलिंग इंटर कॉलेज के बीच निर्धारित था, लेकिन स्टारलिंग इंटर कॉलेज की टीम समय पर मैदान पर नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल को वॉकओवर मिला। दिन का अंतिम और चौथा मैच एलआरएसएस बांथरा और सैक्रेड हार्ट स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एलआरएसएस बांथरा ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए खेलों का विशेष महत्व है। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सरोजनीनगर में खेलों का महाकुंभ डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच का नतीजा है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। स्थानीय युवाओं और जनता का जबरदस्त उत्साह यह दर्शाता है कि सरोजनीनगर में खेलों का एक नया युग प्रारंभ हो चुका है। खेलों की यह पहल न केवल युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि सरोजनीनगर को खेल प्रतिभाओं की नई नर्सरी के रूप में उभरने में भी मदद कर रही है।

वाहन से लोहा चोरी करते चोरों को सिक्योरिटी ने पकड़े का किया प्रयास

बंथरा थाना क्षेत्र में बीती रात लखनऊ कानपुर हाईवे पर एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण कर रही पीएमसी कंपनी का लोहा वाहन सवार चोरों द्वारा किया जा रहा था। लेकिन रात में पेट्रोलिंग के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर ने अपने कर्मचारियों के साथ कार को रोकने का प्रयास किया, परंतु वह मौके से भाग निकली। थाने में सिक्योरिटी ऑफिसर ने मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।निर्मल चंद मिश्रा ने बताया कि पीएनसी कंपनी में सिक्योरिटी सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्यरत हूं, 21 दिसंबर की रात लगभग 1:10 बजे बंथरा के जुनाबगंज स्थित प्रसाद अस्पताल के पास पिलर संख्या 180 के पास नीले रंग की कार नंबर यूपी 32 एम पी 8181 जिसके पीछे लाल रंग से भारत सरकार लिखा हुआ है और आगे पीछे के दोनों शीशे टूटे हुए हैं। सिक्योरिटी ऑफिसर का कहना है कि जब हम रात में पेट्रोलिंग के लिए निकले तब पिलर नंबर 180 के पास कुछ लड़के कंपनी का लोहा गाड़ी में लोड कर रहे थे, गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी टक्कर मारते हुए निकल गई और यह गाड़ी एक हफ्ते से लगातार लोहा चोरी कर रही थी। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है लेकिन पीएनसी कंपनी का लोहा चोरी करने वाले चोरों और वाहन का पता लगाया जा रहा है।

हरौनी में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

बंथरा थाना क्षेत्र में लखनऊ कानपुर रेल खंड के हरौनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम लगभग चार बजे हरौनी निवासी राकेश कश्यप पुत्र झबबू कश्यप उम्र करीब 50 वर्ष एक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस संबंध मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *