-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के महिपाल खेडा गांव में एक व्यक्ति के आधा घंटे के लिए मकान में ताला डाल कर घर से बाहर गए तो चोरो ने जीने के रास्ते घर मे घुसकर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।वह जब वापस आया तो देखा कि घर के अंदर का सामान इधर उधर पड़ा है। तथा पीछे के दरवाजे के ताला टूटा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिपाल खेडा गांव निवासी करन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 28 दिसंबर को दिन में उसकी मां प्रेमादेवी घर मे अकेली थी तभी पड़ोस में रहने वाली एक युवतीं ने आयुष्मान कार्ड के बहाने से सुबह करीब 11:30 बजे से साथ ले गई। पीड़ित ने बताया कि करीब आधा घंटे बाद लगभग 12 बजे दोपहर ही उसके पिता राम सिंह यादव घर आ गए। इसी आधा घंटे के बीच अज्ञात चोरों ने जीने के रास्ते घर के अंदर घुसे और नकदी व जेवरात चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाली दो युवतीं और उनके भाई लोगो ने ही घर मे चोरी की है। उंन्होने बताया कि चोरी करने वाले शख्स को यह पता था कि घर की चाभियाँ कहाँ रखी है। पीछे के दरवाजे के ताले तो तोड़कर वह पीछे के रास्ते निकले थे। अंदर से पीछे के दरवाजे में बंद ताला टूटा देख चोरी की घटना का शक हुआ। पीड़ित ने बताया जिसके बाद लॉकर व अलमारियां चेक की गई तो सब खाली था।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाईं की जा रही है।
बिना बताए घर से लापता हुई 18 वर्षीय युवती, युवक सहित रिश्तेदारों दोस्तों व परिवारीजनों पर मुकदमा दर्ज
राजधानी के आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती घर से बिना बताए लापता हो गई। वहीं लापता युवती की मां ने एक युवक सहित उसके रिश्तेदारों दोस्तों व परिवारजनों पर मिलीभगत कर भगाने सहित धमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुरा निवासिनी अंजू चौधरी पत्नी राम सूमेर चौधरी ने बीते 22 दिसम्बर की रात्रि को उनकी 18 वर्षीय पुत्री वैष्वी चौधरी उर्फ पिंहू को विष्णु चौधरी तुरकमानपुर पटवारी टोला अमहा कबाड़ी के सामने ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर निवासी पर उनकी पुत्री को बहला फुसला कर कही भगा ले जाने का आरोप लगाने के साथ उक्त युवक के परिवार के मौसा मौसी, भाभी, पापा एवं उसके दोस्त शामिल होने के साथ गाली गलौज धमकी का आरोप लगाया है। वहीं लापता युवती की मां का कहना है कि उन्हें जानकारी हुई कि उनकी लापता पुत्री वैष्वी उक्त लड़के से फोन पर बात करती थी । जिसके चलते उसने उक्त युवक सहित उसके रिश्तेदारों दोस्तों व परिवारजनों के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता युवती की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश करने के साथ मामले की जांच की जा रही है।
महिला पर कुल्हाड़ी से हमला,मां बेटे पर मुकदमा
राजधानी के नगराम के करोरा गांव में शनिवार रात भाई के घर गई महिला को पड़ोसी युवक ने मां के साथ मिलकर गाली गलौज कर कुल्हाड़ी से हमला घायल कर दिया । थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार पीड़िता द्वारा रविवार के दिन दी गई तहरीर पर आरोपी मां बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
नगराम के करोरा गांव निवासी नीरज की पत्नी मालती द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे वह कुछ काम से भाई के घर गई थी । वहीं पड़ोसी पियारे की पत्नी गायत्री अपने लड़के हिमांशु के साथ नशे की हालत में बेवजह गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर हिमांशु ने सिर में कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया । जिससे उसके सिर में काफी चोट आई है । शोरगुल सुनकर लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों लोग मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़िता मालती द्वारा रविवार के दिन दी गई तहरीर पर आरोपी गायत्री देवी व उनके लड़के हिमांशु के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
रेस्क्यू के दूसरे दिन भी नहीं लगा वृद्धा का सुराग
राजधानी के नगराम के जमालपुर ददुरी गांव से संदिग्ध परिस्थितियों मे गायब हुई महिला का शव तलाश रही एस डी आर एफ की टीम को दूसरे दिन चले रेस्क्यू में भी कुछ हासिल नही हो सका। थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार सोमवार को फिर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा ।
नगराम के जमालपुर ददुरी गांव निवासी 65 वर्षीय बृद्धा मुन्नी देवी शुक्रवार दोपहर को नाश्ता करने के बाद घर से चली गयी थी ।देर शाम तक वापस न लौटने पर हुई तलाश के दौरान उसकी शाल ,चप्पल व छोटी डायरी इंदिरा नहर की पटरी पर पड़ी मिली थी। अनहोनी की आशंका से बृद्धा के लड़के माधव सिंह द्वारा नगराम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी।। थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि एस डी आर एफ की टीम रविवार पूरे दिन महिला के शव की तलाश करती रही फिर भी सफलता नही मिल सकी।
दस चक्का ट्रक चोरी, मुकदमा
सरोजनी नगर इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर स्थिति पेट्रोल पंप के सामने पानी की टंकी के पास खड़ी कर सोने चला गया। वापस आने पर ट्रक मौके से गायब था। चालक ने थाने पर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैँ।सरोजनी नगर के एल डी ए कालोनी निवासी दीना नाथ सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया की बीती 26 दिसंबर 24 को अपनी गाडी संख्या यू पी 32 एफ एन 5271 ट्रक दस चक्का चारबाग से माल उतार कर रात्रि करीब एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर में एच पी पेट्रोल पंप के सामने पानी की टंकी के पास खाली जगह पर खड़ी कर सोने के लिए अपने घर चला गया.। जब वह वापस लौटा तो वहां पर ट्रक नहीं था।जिसे किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।दीना नाथ ने सरोजनी नगर थाने पर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैँ।
मारपीट व गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज
राजधानी के थाना बिजनौर के गांधी के मजरा माती निवासी पप्पू नाथ पुत्र स्वर्गीय भाभूति नाथ ने बताया की रचना का भाई डेविड बीती 23 दिसंबर 24 को मोहित के साथ मिलकर हमारे पुत्र सर्वेश को नौ बजे रात्रि को रॉड से अत्यधिक मारा पीटा और गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।इस मारपीट में कई जगह शरीर में चोटे आई हैँ।हमारा पुत्र सर्वेश बलवंत खेड़ा में जन सेवा अस्पताल में भर्ती हैँ।लेकिन हालत गंभीर बनी हुई हैँ।डेविड पुत्र शरीफा नाथ अभी गाँधी नगर में ही हैँ।डेविड के पीता ने सारा इलाज करने को कहा था।लेकिन नहीं कराया।पप्पू नाथ ने आरोपी के खिलाफ मारने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया हैँ।
ज्वेलर्स की दुकान में मालिक पर हमला कर आभूषण चोरी , जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के बाजारखाला इलाके के बुलाकी अड्डा स्थित त्रिवेणी ज्वेलर्स की दुकान में शाम करीब साढ़े सात के आसपास दुकान मालिक सुरेश अग्रवाल पर हथौड़े से हमला कर आभूषण पार कर युवक मौके से फरार हो गया। घायल पिता को नितिश अग्रवाल आइकन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कितना आभूषण गया इसकी जानकारी जुटाने में लग गई। डीसीपी पश्चिम के अनुसार नीतीश अग्रवाल ने बाजारखाला थाने पर तहरीर दी और बताया की उनके पिता की दुकान बुलाकी अड्डा के पास मौजूद है। जहां वो बैठे थे करीब साढ़े सात के आसपास एक व्यक्ति ने मारपीट और आभूषण लूटकर फरार हो गया मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की तो एक व्यक्ति अंदर आता और बातचीत के बाद विवाद होता फिर चला जाता जांच पड़ताल की जा रही जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर से झगड़ा कर निकले युवक नें इंदिरा नहर में लगाई छलांग
राजधानी के बीबीडी इलाके में रविवार को घर से झगड़ा कर निकले युवक नें नहर में छलांग लगा दी। आसपास से गुज़रने वाले लोगों नें घटना की ख़बर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस नें गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की लेकिन देर रात शव बरामद नहीं हुआ। बताते चलें कि अभिषेक जनपद बाराबंकी के जैदपुर का रहने वाला था। और बीबीडी के पास मोबाइल शॉप पर काम करता था। रविवार सुबह घटना कि ख़बर मिली मौके पर बैग और कपड़े मिले तलाशी में मिला आधार कार्ड से परिजनों को खबर पहुंचाई गई शव की तलाश जारी।
आईपीएस संकल्प शर्मा को लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी उत्तरी की कमान
राजधानी में रविवार को सीपी अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने देवरिया जनपद से तबादला होकर आए 2014 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अफसर संकल्प शर्मा को कमिश्नरेट में डीसीपी उत्तरी की कमान सौंपी है। ये वहीं अधिकारी है, भारत बंद के दौरान एक विडियो सामने आया था। जिसकी जमकर तारीफ हुई जिसमें उस बंद के दौरान जब कुछ उपद्रवियों ने बवाल करने की कोशिश की तो संकल्प शर्मा ने वर्दी पहनते वक्त जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया और सड़क पर दौड़ लगा दी और चीते की रफ्तार से डिवाइडर फांदकर उपद्रवियों के पास पहुंचकर उन्हें खदेड़ दिया था। उनकी उत्तरी जोन में तैनाती के बाद से अपराध और अपराधियों के हौसले आने वाले दिनों में पस्त होते नजर आएंगे।
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी भेजे गए जेल
राजधानी के तालकटोरा इलाके में बीते दिनों आपसी रंजिश में फायर झोंकर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को रविवार देशी पिस्टल और घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया। बताते चलें कि 27 तारीख को राजाजीपुरम के डी- ब्लॉक में महिला और उसके बेटे पर आपसी विवाद में दो युवको ने फायर झोंकर इलाके में सनसनी फैला दी थी। रविवार को उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की खबर पर घटना में शामिल ईसू यादव 22 उर्फ हर्ष पुत्र बेचेलाल यादव निवासी राजाजीपुरम, अजय जोशी उर्फ अजय पंडित पुत्र अमृतलाल निवासी जनपद सीतापुर को देशी पिस्टल 32 बोर, घटना में इस्तेमाल यूपी 32 ई0जे 9200 महिंद्रा एक्सयूवी 500 बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
फर्जी कागजात लगाकर करोड़ों का फ्रॉड करने वाला जालसाज, गिरफ्तार
राजधानी की विभूतिखंड पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर मामलों सालों से फरार और भोले भाले लोगों के साथ करोड़ों का फ्रॉड करने वाले नटवरलाल को पकड़ने में सफलता हासिल की। याद रहें कि इसी मामले में दो अन्य व्यक्ति लाल मोहम्मद, चंद्र प्रताप सिंह को पहले ही पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। बताते चलें कि आरोपी के खिलाफ जमीन कारोबार की आड़ में फर्जी कागजात तैयार कर सरकारी और निजी जमीन पर कब्जा कर करोड़ों की जालसाजी के मामले में फरार चल रहा था। रविवार को उपनिरीक्षक परवेज अहमद, असित कुमार यादव, यूटी उमंग कसौधन, और अंकित उपाध्याय की टीम लगातार जानकारियां इकठ्ठा कर रहे थे। जहां मुखबिर की खबर पर रानू शुक्ला पुत्र वरुण शुक्ला मूलनिवासी गोंडा वर्तमान निवास थाना बीबीडी का दयाराम पुरवा को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार शातिर के ऊपर करीब 14 आपराधिक मामले दर्ज है, अन्य अपराध की जानकारियां जुटाई जा रही जिसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।