-पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने मातहतों को दिए हाटस्पाट चिन्हित कर अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की डियूटी लगाने के निर्देश
-नव वर्ष-2025 के आयोजनों को सूचीबद्ध कर पर्याप्त व्यवस्था करने के भी दिए निर्देश,डीजीपी ने कहा कि क्षम्य नहीं होगी किसी भी प्रकार की लापरवाही
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ :उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने नव वर्ष को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने के मातहतों को कड़े निर्देश देते हुए चौबीसों घंटे अलर्ट रह कर फुट पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग को कहा है। उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि नव वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजनों को सूचीबद्ध करते हुये हाटस्पाट चिन्हित कर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगायी जाये । नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाये एवं अग्नि दुर्घटना को लेकर सभी आयोजन स्थलों पर अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
भीड़-भाड वाले स्थानो और प्रमुख बाजारों में कड़े रहे पुलिस प्रबन्ध,सतर्क रहे निगाहें
उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने अपने निर्देशों में कहा कि नव वर्ष पर कमिश्नरेट और जिलों के संवेदनशील स्थलों व आयोजन स्थलों, होटलों, कल्बों व मनोरंजन गृहों तथा विभिन्न सार्वजनिक भीड़-भाड वाले स्थानो प्रमुख बाजारों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अधिक से अधिक पुलिस व पीएसी बल के साथ इकतीस दिसंबर की सांय से फ्लैगमार्च किया जाय।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि जिन मार्गो से होकर महिलाये जाती है उन पर सघन पेट्रोलिंग की जाय।इसको लेकर यूपी-112 के कर्मियों को भी समुचित ब्रीफ करते हुये उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये। महिलाओं से लूट, चेन स्नैचिंग की सम्भावित घटनाओं के रोकथाम हेतु सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये तथा एण्टीरोमियों स्क्वाड को सक्रिंय रखा जाये।
शराब व अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि नववर्ष के मौके पर युवाओं द्वारा सड़को पर मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन तेज गति से चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओ की प्रबल सम्भावना रहती है,इन पर नियन्त्रण के लिये शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर से करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये ।
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि विभिन्न क्लब, होटल मॉल, बार व अन्य आयोजन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब व अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल व गाड़ियॉ नवयुवकों और कतिपय लोगों के चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये किसी को छोड़ा न जाये, नव वर्ष की पूर्व सध्या से ही सभी प्रमुख बाजारो, पार्को, मॉल, मनोरंजन गृहों आदि पर पुलिस पिकेट लगायी जाये तथा मुख्य मार्गों पर प्रभावी चेकिंग व पुलिस व्यवस्थापन कराया जाये।
धार्मिक स्थलों के आस-पास कराई जाये सघन चेकिंग
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रातःकालीन पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाल कर सघन चेकिंग करायी जाये तथा इस दौरान शरारती और असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर कड़ी कार्उरवाई कर उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।वही धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिये आने वालें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों के आस-पास यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाये। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आपराधिक और अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाये।
सक्रिय रहे सीसीटीवी कैमरे,सोशल मीडिया की हो राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग
पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि ड्रोन कैमरा से नियमित चेकिंग और निगरानी की जाये।हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था के सभी आयोजन स्थल और आवागमन के मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा लिया जाये।पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाये। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट तत्काल सम्बंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाये, तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जाये।