दिल्ली:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का आरोप,पंजाब की महिलाओं को तीन साल से नहीं मिला एक भी पैसा

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

नयी दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, केजरीवाल सिर्फ
झूठे वादे करते हैं, पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि उनके बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे, आज तीन साल होने को है केजरीवाल वादा पूरा नहीं कर पाए और अब दिल्ली की महिलाओं को झूठा सपना दिखाते हुए उन्हें 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं।

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पंजाब की लीडरशिप का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वह दिल्ली आए हैं और यहां की महिलाओं को बता रहे हैं कि केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को धोखा दिया है। उनके वादे झूठे होते हैं। पंजाब में जाकर बड़ी-बड़ी बातें की। एक हजार रुपये देने का वादा किया । फॉर्म भरवा लिया गया, कार्ड दिया
गया। तीन साल बीतने को है, लेकघ्नि अब तक एक पैसा नहीं मिला है।

कांग्रेस की सरकार के दौरान महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं को बंद कर दिया गया या तो योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में भारी कटौती कर दी गई है। केजरीवाल दिल्ली में एक्सपोज हो चुके हैं। अलका लांबा को कालकाजी से सीट लड़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने बेस्ट उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। लगभग 48 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। यह
सभी बेस्ट थे, इसलिए चुनाव में उतारा गया है।

शीशमहल पर पीएम मोदी के जिक्र पर उन्होंने कहा कि मुझे याद आता है कि कोरोना काल में शीश महल बन रहा था। दूसरी तरफ सेंट्रल विस्टा बन रहा था। केजरीवाल शीश महल बना रहे थे। यहां पर वो सभी सुख सुविधाएं हैं, जो एक आम आदमी को नहीं मिल सकती हैं। दिल्ली कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने बैठक में आप सरकार के 2100 रुपये प्रतिमाह के ‘फ्रॉड’ पर चर्चा की और सभी ने इसकी सच्चाई को प्रत्येक दिल्ली वासी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *