-मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायत
-सभासद ने मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में करोड़ो कीमत की चारागाह,ऊसर व तालाब दर्ज सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग
-
REPORT BY: ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में नववर्ष के पहले शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी अमित अमित कुमार ने एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारियो ने पहुंचकर शिकायतें सुनी।
एडीएम अमित कुमार से महिला किसान नीलम सिंह निवासी ऎशबाग लखनऊ ने लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य भूमि मोहनलालगंज तहसील के उत्तरगांव में है,उक्त भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी के लिये एसडीएम न्यायालय में धारा-24 के अन्तर्गत वाद डाला था जिसके बाद 24जनवरी2022 को न्यायालय से जमीन की पैमाईश का आदेश हो गया था लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी लेखपाल व कानूनगो ने जमीन की पैमाईश नही की।बीते दो सालो में जमीन पैमाईश कराने के लिये वो तहसील अफसरो के चौखट के चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है।एडीएम ने महिला किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम बृजेश वर्मा को तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जमीन की पैमाईश कराकर मेड़बंदी कराये जाने के आदेश दिये।एडीएम को शिकायती पत्र देते हुये सभासद अखिलेश ने बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित करोड़ो कीमत की पशुचर व ऊसर समेत तालाब दर्ज सरकारी जमीनो पर हल्का लेखपाल व नगर पंचायत में तैनात सविंदाकर्मी की मिलीभगत से बिल्डर व क्षेत्रीय दबंग कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे है।पूर्व में भी कई शिकायतो के बाद भी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा नही हटाया गया।बजगहिया गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने एडीएम से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित सरकारी बंजर व सीलिंग की भूमि पर बिल्टर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे है कई शिकायतो के बाद भी सरकारी जमीनो से कब्जा नही हटाया गया।एडीएम ने दोनो ही शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व टीमे गठित कर तत्काल सभी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें।
नोडल अधिकारी एडीएम सिटी पौने दो घंटे देरी से पहुंचे,एडीसीपी रहे अनुपस्थिति…
नववर्ष के पहले शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला प्रशासन द्वारा शिकायते सुनने को नामित नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अमित कुमार पौन से घंटे की देरी से करीब 11:45 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की शिकायते सुनी।जब कि पुलिस से जुड़ी शिकायते सुनने को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नामित नोडल अधिकारी एडीसीपी पूर्व अनुपस्थिति रहे जिसके चलते पुलिस से जुड़ी शिकायतें लेकर आये फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।हालाकिं नोडल पुलिस अफसर की गैर मौजूदगी में एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस से जुड़ी फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।
नगर पंचायतो के ईओ व बीईओ ने खुद आने की बजाय भेजे अपने प्रतिनिधि….
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागो के अफसरो को सम्पूर्ण समाधान दिवसो में पहुंचकर शिकायते सुनने के निर्देश दे रखे है लेकिन मोहनलालगंज तहसील के अन्तर्गत आने वाली मोहनलालगंज, नगराम,अमेठी,गोसाईगंज नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियो समेत गोसाईगंज व मोहनलालगंज के बीईओ ने साल के पहले ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में खुद ना पहुंचकर अपने प्रतिनिधि के रूप में लिपिको को भेजकर सीएम के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम किया।नलकूप व चकबंदी समेत अन्य कई विभागो के अधिकारी अनुपस्थिति रहे।