-निःस्वार्थ भाव से जुड़कर लोग कर रहे सनातनी संस्कृति का प्रचार प्रसार
-तेजी से जुट रहे सनातनी हिन्दू, सामाजिक कार्यों में कर रहे सहयोग
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।सनातन महापरिषद भारत को गति देने क़े लिए कई बड़ी हस्तियों नें अपना कन्धा लगा दिया है। जल्द ही सनातन महापरिषद भारत अब अपने विस्तृत रूप में नजर आयेगी। सनातन कार्यों क़े विस्तार क़े लिए सनातन महापरिषद भारत के नेतृत्व में बड़ी योजना का खाका खींचा जा चुका है। सनातन महापरिषद भारत क़े कार्यों को आगे बढ़ाने क़े लिए कुछ लोगो नें अपने अलग अलग तरीके से विचार व्यक्त किये है।लोगो का मानना है कि वह लोग निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे है।
सनातन के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य प्रारंभ
सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन पाण्डेय बताते है कि वह प्रदेश एवं देश स्तर पर सनातन के विचारों को स्थापित

करने के लिए अनवरत रूप से कार्य कर रहे है । इस क्रम में देश के समस्त छोटे-बड़े सभी मंदिरों-मठों से वार्ताकर उन्हें एक साथ जोड़ने एवं एक साथ मिलकर सनातन के विचारों को आगे बढ़ाने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है । सनातन महापरिषद भारत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था प्रदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है, जिसके क्रम में संस्था द्वारा एस्कार्ट फोर्टिस हास्पिटल, दिल्ली के डाॅ एस.के.खन्ना के अपर निदेशक एवं हार्ट स्पेशलिस्ट को विभूषण अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ।सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन पाण्डेय बताते है कि उन्होंने यूपी सीएम से मिलकर सनातन महापरिषद भारत के कार्यों की जानकारी पहले दी है ।
देश भर में चल रहा सनातन के विचारों को आगे बढ़ानें का कार्य
सनातन महापरिषद भारत राष्ट्रीय महासचिव जयश्री पांडे कहती है कि सनातन महापरिषद भारत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा,

स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था प्रदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है,इसके माध्यम से तमाम लोग जुड़ कर सनातन के विचारों को आगे बढ़ा रहे है यह कार्य देश भर में चल रहा है ।
चंद्र मोहन सिंह कर रहे निःस्वार्थ सेवा
चन्द्र मोहन सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी उत्तर प्रदेश का कहना है कि वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ

फोरेंसिक साइंस लखनऊ में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है । सनातन महापरिषद भारत द्वारा सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे विशिष्ट कार्यों एवं प्रयासों को वैचारिक रूप से समर्थन एवं सहयोग प्रदान कर रहा हूं । यह संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है।वह इसके साथ अवैतनिक रूप से कार्य कर रहा है ।
भवान सिंह रावत सनातन क़े विचारों को बढ़ा रहे आगे
भवान सिंह रावत (बी.एस.रावत) “सनातन महापरिषद भारत” में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सनातन के विचारों बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है ।

उनका मानना है कि यह संस्था समाज से ऊंच-नीच, जातिवाद, लिंग-भेद आदि कुरीतियों को समाप्त करने एवं समाज में वृद्ध जनों की सेवा तथा असहाय व वंचित समाज को स्वास्थ्य व शिक्षा के माध्यम से सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही है ।
समाज में सनातन के नैतिक मूल्यों को किया जा रहा स्थापित
सनातन महापरिषद भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट उत्तम शर्मा कहतें है कि वह सनातन महापरिषद भारत के लेखा-जोखा का कार्य देख रहा हूं ।

मुझे गर्व है कि इस संस्था का सदस्य एवं पदाधिकारी हूं । यह संस्था चन्द्र मोहन सिंह जी, बी.एस.रावत जी एवं चन्द्र मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में ध्यान, साधना एवं सेवा के माध्यम से समाज से ऊंच-नीच, जाति, लिंग के भेद-भाव को समाप्त कर समाज में सनातन के नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का विशिष्ट कार्य कर रही है जो अत्यन्त सराहनीय है ।
सोम प्रकाश गौड़ कर रहे सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार व हिंदुओं को एक जुट
सोम प्रकाश गौड़ बताते है कि वह वर्तमान में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में फाइनेंस हेड कम लीगल
एवाइजर और दिल्ली प्रदेश क़े अध्यक्ष क़े रूप में सनातन महापरिषद भारत के पद कार्यरत है ।यह सनातन महापरिषद भारत” द्वारा सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार, सनातनी हिंदुओं को एक जुट करने, लम्बे समय से गुलामी और देश के राजनीतिक व्यवस्था द्वार उपेक्षा का शिकार होने से उपजे कुंठा और हीन भावना को दूर करने, और फूट डालो और राज करो की कुत्सित नीतियों से बाहर निकलने, सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे विशिष्ट कार्यों एवं प्रयासों को वैचारिक रूप से समर्थन एवं सहयोग प्रदान कर रहा हूं। ये संस्था एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ-साथ राष्ट्र सर्वोपरी की भावना से उत्प्रेरित है और देश के साथ-साथ सनातन हित की रक्षा के लिए, नि:स्वार्थ भावना से कार्य कर रही है।यह संस्था गरीब कल्याण और खंडित हिंदू समाज को जागृत कर, एक सूत्र में पिरोने का भी निरंतर प्रयास कर रही है।इनका कहना है कि संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि यह संस्था देश में सनातन के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।