वाराणसी:मदनपुरा में वर्षों से बंद पड़े सिद्धिश्वर महादेव के मंदिर का खुला ताला,क्लिक करें और भी खबरें

-हर हर महादेव के लगे जयकारे

  • REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। मदनपुरा में स्थित सिद्धिश्वर महादेव के मंदिर का ताला खोल भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खोल दिया गया। फिर मंदिर की साफ सफाई शुरू की गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। मंदिर खुलवाने के लिए 6 जनवरी को सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता और बंगाली महिलाओं ने शंखनाद किया था। महिलाओं ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा था कि जब कागज पर यह प्रमाणित हो चुका है कि इस मंदिर की जमीन नहीं बिकी है तो फिर मंदिर में पूजा शुरू करने की अनुमति दी जाए।मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके में स्थित मकान नंबर डी-31/65 के पास 17 दिसंबर को बंद मंदिर मिला था।सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मंदिर में पूजा शुरू कराने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने स्वामित्व की जांच का हवाला देते हुए मामला शांत कर दिया।पिछले दिनों जिला प्रशासन ने दस्तावेज की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है। मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने हर- हर महादेव का जयकारा लगाया। अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर का कपाट खुला। मौके पर एडीएम सिटी और डीसीपी काशी मौजूद रहे।भगवान शिव का मंदिर कई वर्षो से बंद पड़ा था। मंदिर कई वर्षों से बंद पड़े रहने के चलते मिट्टी जम गया था। ऐसे में नगर निगम वाराणसी की टीम से सफाई कराई जा रही है।

 चीनी मांझा मामले में तीन कारोबारियों के खिलाफ पहली बार गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

जिले में पहली बार चीनी मांझा को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। तीन कारोबारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। चेतगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को चीनी मांझा बेचने के तीन आरोपियों जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और मोहम्मद आजम के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र व कुंदन सगे भाई हैं। पुलिस के मुताबिक, वाराणसी में चीनी मांझे से गला कटने और मौत के मामले में ऐसा मुकदमा पहली बार दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चीनी मांझे के बड़े कारोबारी हैं। चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझे की चपेट में आने से 31 दिसंबर को विवेक शर्मा (25) की मौत हो गई थी। इससे पहले 29 दिसंबर को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवैया खुर्द गांव निवासी सुजीत कुमार (43) का गला कट गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होकर आए सुजीत ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सुजीत ने तहरीर में विवेक शर्मा की मौत का जिक्र भी किया है। इसलिए चेतगंज थाने की पुलिस ने इसी केस के साथ ही विवेक शर्मा की मौत को भी जोड़ दिया है। मामले में पुलिस ने हरि नगर कॉलोनी चंदुआ छित्तूपुर निवासी सगे भाई जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और माताकुंड लल्लापुरा के मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *