-बंथरा थाना क्षेत्र का मामला,रेंज ऑफिस में बैठा रहा ठेकेदार फलदार पेड़ों पर आरा चलाते रहे उसके गुर्गे,ठेकेदार की पैरवी में सफेदपोश धारियों के अधिकारियों के पास आते रहे फोन
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। नये रेंजर की शक्ति के बावजूद सरोजनीनगर क्षेत्र में लकड़ी माफिया बिना परमिशन लिए ही अवैध तरीके से प्रतिबंध पेड़ों पर आरा चलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।चर्चा यह है कि ठेकेदार रेंज ऑफिस में बैठा था, उसके गुर्गे आम की बाग में खड़े फलदार पेड़ों पर आरा चलाकर धाराशाही कर रहे थे। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गढी़ चुनौटी में ईंट भट्ठे के पास बंथरा लतीफ नगर मार्ग के किनारे खड़ी आम की बाग को ठेकेदार द्वारा दिनदहाड़े आम के पेड़ों को काटा जा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिलने के बाद देर शाम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को तीन आम के पेड़ पूरी तरीके से कटे हुए मिले जिनके ठूंठ मौजूद थे।
बताया जाता है कि कई आम के पेड़ों को ठेकेदार द्वारा कटवाकर गाड़ियों में लकड़ी भरकर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया था और उनके ठूंठों को भी खोदकर सबूत मिटाने के हटा दिए गए थे। इसी संबंध में मंगलवार को ठेकेदार अर्जुन पुत्र कल्लू ग्राम सभा खांडे देव थाना बंथरा गहरु स्थित रेंज ऑफिस में बैठा था और उसके गुर्गे यहां पर आम की बाग में खड़े पेड़ों कि बिना किसी अनुमति के ही छंटाई कराकर कटाई करने के लिए लगे हुए थे। इसकी जानकारी जब रेंजर को हुई तो उन्होंने फॉरेस्टर राजेश सिंह और वनरक्षक प्रीति त्रिपाठी को मौके पर भेजा,जहां तीन पेड़ों की डालें काटी गई थी और लगभग 50 से 55 आम के पेड़ फलदार अभी भी खड़े हैं। इनको भी किसी भी समय काटकर ठेकेदार द्वारा उठाया जा सकता हैं। लकड़ी माफिया ठेकेदार बेहिचक बिना किसी अनुमति के फलदार पेड़ों को काटकर सीधे शासन-प्रशासन चुनौती दे रहा था, लेकिन जब मामला वन विभाग के संज्ञान में आया तो रेंजर ने कार्यवाही करनी शुरू की लेकिन किसी प्रकार की कोई कड़ी कार्यवाही होती उसके पहले सफेदपोश धारियों ने रेंजर पर इतना दबाव बनाया दिया कि जुर्माना की कार्यवाही करके ही मामले को इति श्री कर दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि इस लकड़ी माफिया को बचाने के लिए कई सफेदपोश धारियों के फोन अधिकारियों के पास पहुंचे, जिसकी वजह से जो कठोर कार्यवाही करने के लिए रेंजर ने कदम उठाया था वो नहीं की जा सकी। जब शासन में बैठे सफेदपोश धारी लकड़ी माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं तो कैसे पेड़ों की अवैध कटान पर रोक लगा सकें।सरोजनीनगर के रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि बाग मालिक रघुराज पुत्र केवल ग्राम सभा रामचौरा नगर पंचायत व थाना बंथरा की आम के बाग में ठेकेदार अर्जुन पुत्र कल्लू द्वारा बिना किसी अनुमति के आम के पेड़ों को कटाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर टीम भेजी गई, जांच में तीन आम के पेड़ पूरी तरीके से कटे हुए पाएंगे और तीन पेड़ों की छंटाई की गई थी, आवश्यक कार्यवाही करते हैं 35000 रुपए का जुर्माना किया गया है।
बंथरा के रहीम नगर पड़ियाना, गोड़वा में बाटें गए कंबल
गुरुवार को सरोजनीनगर के विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य प्रदेश कार्य समिति उत्तर प्रदेश सुभाष पासी ने बंथरा के रहीम नगर पड़ियाना, गोड़वा गांव में असहाय, गरीबों, दिव्यांगों बुजुर्गों कंबल वितरित किए गए, जिससे गरीब कड़ाके की ठंड से बच सके। सुभाष पासी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डा राजेश्वर सिंह ने कंबल वृद्ध, गरीबों, दिव्यांगों आदि के लिए उपलब्ध कराए थे जिनके निर्देशन के अनुसार तमाम लोगों को वितरण किया गया। इस भीषण ठंड में गरीबों को कंबल मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी, इस दौरान सैकड़ो लोगों को विधायक की तरफ से कंबल उपलब्ध कराए गए।
जालसाजों ने एकाउंट धोखाधड़ी कर 82000 निकालें
एक उपभोक्ता के अकाउंट से जाल साजों ने धोखाधड़ी करते हुए 14 दिन पूर्व 82000 की धनराशि निकाल ली। जिसका मुकदमा सरोजनीनगर थाने पर पीड़ित ने दर्ज कराया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।विक्रांत कुमार झा पुत्र शिवशंकर झा निवासी ग्राम जगदर थाना हथौड़ी जिला समस्तीपुर बिहार वर्तमान समय ट्रांसपोर्ट नगर प्लॉट नंबर सी-38 थाना सरोजनीनगर ने बताया कि बीपी 25 दिसंबर 2024 को समय लगभग दिन में 3:58 बजे को मेरे अकाउंट से 82000 निकाल लिए, मेरे व्हाट्सएप पर एचडीएफसी बैंक के नाम से लिंक आया था, जिसमें अकाउंट बैलेंस जांच करने को बताया गया था तो मैंने अकाउंट स्टेटमेंट के लिए मैसेज किया तो अकाउंट स्टेटमेंट की पीडीएफ डाउनलोड होकर मेरे व्हाट्सएप में आयी पीएडीफ में लॉक लगा था, पीडीएफ ओपन करने के लिए कस्टमर आईडी की मांग किया गया तो कस्टमर आईडी दिया, उसके बाद मेरे अकाउंट से 82000 की धनराशि जालसाजों ने निकाल ली।
नशे की हालत में गाड़ी में टक्कर मारने की आरोप, मुकदमा दर्ज
तीन दिन पहले घर से गाड़ी से घूमने जा रहे परिवार को नशे में धुत्त इनोवा गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने बिजनौर थाने पर इस संबंध में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रजनीश झा पुत्र वेद प्रकाश झा निवासी 569 च/513 प्रेम नगर आलमबाग थाना कृष्णा नगर ने बताया कि बीती 5 जनवरी को अपनी पत्नी व दो बेटियों एवं अपने दोस्त के साथ जो वाहन चला रहा था को लेकर घूमने जा रहे थे तभी अचानक पीछे से इनोवा क्रेटा गाड़ी संख्या यूपी 32 पी एल 6787 ने जोरदार टक्कर मेरी कार में मार दी, अचानक हुई टक्कर से मेरा परिवार सहम गया। रजनीश का आरोप है की जब वाहन चालक चालक से बात की वह नशे में धुत्त और बोला कि तुम मुझे जानते नहीं हो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान सेमरवा दूंगा, यह घटना शहीद पथ हाईवे पर घटित हुई जिसकी सूचना मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी थी, नशे में धुत्त ड्राइवर इनोवा गाड़ी को लेकर भागने लगा मेरी पत्नी ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया और तेजी से भाग गया।
ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर नाती की इलाज के दौरान मौत, बाबा घायल
अपने बाबा को लेकर नाती मोटरसाइकिल से लेकर घर से किसी कार्य से कस्बा बिजनौर जा रहा था, जिसको ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी बाबा और नाती दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, इलाज के दौरान नाती की मौत हो गई और बाबा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।राम सुमेर पुत्र मेवा लाल ग्राम सभा अलीनगर खुर्द माती थाना बिजनौर ने बताया कि मेरा लड़का सत्यम उम्र लगभग 18 वर्ष अपने बाबा मेवा लाल को अपनी मोटर साइकिल यूपी 32 एच एल 2210 पर बैठा कर गाड़ी चलाते हुए अपने घर से कस्बा बिजनौर जा रहा था कि समय दिन में करीब दो ढाई बजे के बीच माटी अंडरपास पर जैसे क्रॉस कर रहा था इतने में सर्विस रोड तहसील सरोजनीनगर की तरफ से एक ट्रक तेजी व लापरवाही से चलता हुआ चालक आया और मेरे लड़के की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे पीछे बैठे मेरे पिता पहले गिर गए और मेरा लड़का उछाल कर भी सड़क पर जा गिरा जिसको ट्रक ने रौंदता हुआ कल्ली पश्चिम की तरफ तेजी से भाग गया। राम सुमिर बताते हैं कि इस घटना की सूचना मुझे किसी अनजान व्यक्ति ने दी, लेकिन उसका मोबाइल नंबर मुझे याद नहीं है, सूचना पाकर मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां पर भीड़ लगी हुई थी तथा वहां पर थाना बिजनौर की पुलिस मौजूद थी, मेरे लड़के सत्यम का दाहिना पैर बुरी तरीके से कुचला हुआ था जिसका काफी खून बह गया था, मेरे पिता का बाय पैर घुटने के पास से टूट गया था, पुलिस की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत एसजीपीजीआई ट्रामा सेंटर ले गए जहां पर डॉक्टर के द्वारा केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया ट्रामा सेंटर में पैर का इलाज चल रहा था बीती 4 जनवरी को रात लगभग 10:30 बजे मेरे पुत्र सत्यम की मृत्यु हो गई।
ऊर्जा मंत्री की घोषणा को नहीं मान रहे विद्युत अधिकारी,बंथरा में कृषि फीडर रसूलपुर से संबंधित तमाम उपभोक्ताओं को मात्र 10 घंटे मिल रही बिजली
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने अभी बीते दिनों कृषि फीडरों पर दस घंटे तीन फेस बिजली देने के बाद एक फेस बिजली की सप्लाई हर समय की जाएगी यह घोषणा की थी,लेकिन यह आदेश मात्र अभी बंथरा क्षेत्र में छलावा साबित हो रहा है। औरावां उपभोक्ता अनिल कुमार शुक्ला, राकेश शुक्ला ग्राम सभा अंधपुरदेव के मुन्ना लोधी, ग्राम प्रधान जयकरन लोधी, खरीदे लोधी सहित अन्य तमाम लोगों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र गहरु से रसूलपुर कृषि फीडर बिजली सप्लाई सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दी जाती है, जिससे ग्रामीण किसान नलकूपों से खेतों में फसलों को पानी देते हैं, दस घंटे बिजली सप्लाई आने के बाद चली जाती है और इस फीडर से संबंधित गांवों व बस्तियों में अंधेरा छा जाता है। इन लोगों का कहना है कि तमाम ग्रामीण किसानों आम बागवानों ने अपने खेतों में मकानों निर्माण-कार्य कर लिया है तथा तमाम गरीब किसानों को सरकारी आवास मिले हैं, जिनमें रसूलपुर फीडर से बिजली सप्लाई घरों में की जाती है, लेकिन इन उपभोक्ताओं को लगभग 10 घंटे ही बिजली मिल पाती है, क्योंकि उसके बाद बिजली सप्लाई गहरु पावर हाउस से बंद कर दी जाती है। इन उपभोक्ताओं का आरोप है कि अभी लगभग दो महा पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एक के शर्मा ने कृषि फीडरों पर 10 घंटे तीन फेस बिजली सप्लाई देने के बाद अन्य समय एक फेस बिजली की सप्लाई दी जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा ना हो और घरेलू कार्यों में कोई बांधा उत्पन्न ना हो, लेकिन यहां पर अधिकारियों से जब यह बात कही जाती है तो वो जवाब देते हैं अभी कोई शासनादेश मेरे पास नहीं आया है इसलिए बिजली सप्लाई पहले की तरह दी जाएगी। सवाल यहां पर यह उठता है कि ऊर्जा मंत्री की घोषणा विभागीय अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखतीं,या फिर जनता को गुमराह करने के लिए यह घोषणाएं की जाती हैं, क्योंकि बिजली विभाग के अधिकारी बिना शासनादेश आए ऊर्जा मंत्री का आदेश मनाने को तैयार नहीं हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, या यह कहा जाए राजधानी में चिराग तले अंधेरा है तो शायद गलत नहीं होगा।उपखंड अधिकारी गहरु दरोगा खेड़ा आफताब आलम ने बताया कि इस तरीके का कोई आदेश अभी नहीं आया है अगर एक-दो घंटे अधिक सप्लाई दे भी देते हैं तो उच्चाधिकारियों की फटकार सुनाई पड़ती हैं, इसलिए जो पूर्व में आदेश बिजली सप्लाई का कृषि फीडर पर दिया गया था उसी के हिसाब से बिजली सप्लाई की जा रही हैं।