LUCKNOW_CRIME:पति पर लगाया शोषण का आरोप,क्लिक करें और भी खबरें

-मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस 

  • REPORT BY: AAJ NATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर शोषण किये जाने के साथ दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सेलिब्रिटी गार्डन निवासी स्वेता श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया उसके पति विवेक श्रीवास्तव का किसी महिला से अवैध संबंध है। वह उस महिला के साथ किसी न किसी बहाने मिलने के लिए निकल जाते है। घर वापस आते है तो शराब पी कर वापस आते है। कुछ पूछने पर मारते पीटते है। पीड़िता का आरोप है कि मेरे पति ने मेरी जेवर बैंक लॉकर से निकाल कर लिविंग रिलेशन में रहने वाली महिला को दे दिया। पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एकुमेन लीजिंग एंड इंफ्रा के खिलाफ एक और धोखाधड़ी एवं ठगी का मुकदमा दर्ज

आशियाना क्षेत्र में डीलरों ने प्रापर्टी आफिस खोल निवेशकों को अपने झांसे में लेकर फर्जी ले आउट प्लान पर करोडो रुपए की ठगी कर दिए जिसपर निवेशक लगातार कंपनी मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इसी क्रम में आशियाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को एक और निवेशक की शिकायत पर नौ लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि रायबरेली रोड सेनानी बिहार कालोनी निवासी पवन सिंह पुत्र राम प्यारे की शिकायत पर एकुमेन लीजिंग एंड इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मालिकों के खिलाफ नौ लाख रुपए धोखाधड़ी से ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2013 में आशियाना क्षेत्र के सदाफल प्लाजा में कम्पनी आॅफिस में उन्होंने डायरेक्टर विजय कुमार तिवारी, उर्फ विजय कुमार उर्फ विजय कान्त तिवारी, पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी ,इंद्रप्रकाश पांडे , शुभेंद्र सरकार, अनुज मेहरोत्रा तथा रविंद्र सिंह सलूजा मुलाकात हुई , वहां इन लोगो के द्वारा कंपनी का प्लान समझा कर 550 प्रति स्कायर फीट की दर से 2400 वर्ग फुट का प्लाट सांई ग्रीन सिटी योजना एनएच-56बी, न्यू जेल रोड, मोहनलालगंज-गोसाईगज रोड तहसील मोहनलालगंज जिला लखनऊ में इन्वेस्टमेंट करने का आश्वासान दिया जिसके आधार पर पीड़ित ने कंपनी के डायरेक्टर अनुज मेहरोत्रा से लिखित एग्रीमेंट किया और प्लाट की सारी किश्त जमा करने के बाद भी उसे कंपनी के किसी भी डायरेक्टर द्वारा की रजिस्ट्री नहीं की गई। उन्होंने कुल 9,53,839 किश्त जमा किया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर  धोखाधड़ी और ठगी की धारा  में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मनचले शोहदे ने घर में कूद महिला से की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके में दो दिन पूर्व रात्रि समय एक शोहदा दीवाल फांद घर में कूद महिला से छेड़खानी करने लगे महिला ने शोर मचाया तो शोहदा भाग खड़ा हुआ। पीड़िता के परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और परिवारीजन संग आशियाना थाना पहुँच आरोपित शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में रहने वाली एक महिला ने  विशाल पाल पुत्र हनुमान पाल पर बीते कई दिनों से रास्ते में पीछा कर छेड़खानी और तंग करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि उक्त युवक ने  दो दिन पूर्व 9 जनवरी की रात्रि करीब 8:30 बजे वह दीवाल फांद कर घर में घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करते हुए पीड़िता ने शोर मचाया तो परिवारीजन आकर उसे बचाये आरोपित युवक पति को जान से मार देने की धमकी देता है। परिवारीजनों ने घटना की जानकारी कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी और अपने परिवार संग आशियाना थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर  शोहदे के खिलाफ छेड़खानी और धमकी की धारा में मुकदम दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा नेता के मकान में घुसे चोर ताला तोड खंगाला घर, करतूत सीसी कैमरे में कैद

मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक भाजपा नेता के घर पर चोरो ने दो दिन पूर्व अर्धरात्रि धावा बोल कमरों का ताला तोड़ घर खंगाल
चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय भाजपा नेता पुरे परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने गए थे। भाई ने घर में चोर घुसने की जानकारी कंट्रोल नंबर पर और अपने भाई को फोन पर दी। शुक्रवार की शाम वापस लौटे भाजपा नेता ने फुटेज आधार पर मानक नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है।आलमबाग मानक नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर बहादुर खेड़ा में पेशे से ट्रांसपोर्टर और भाजपा पार्टी में प्रदेश संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते है। भाजपा नेता के अनुसार वह बीते 6 जनवरी को अपने पुरे परिवार के साथ उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए गए थे इस बीच बीते 9 जनवरी की रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर उनके घर में ताला तोड़ घुस दो कमरों का ताला तोड़ सारा सामान अस्त व्यस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। भाई ने घर में किसी के घुसे होने की आहट पा अपने भाई को फोन पर जानकारी दे कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी इस दौरान चोर मौके से फरार हो गए। चोरो की यह करतूत घर के बाहर और कमरे में लगी सीसी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार शाम वापस लौटे भाजपा नेता ने फुटेज आधार पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया की फिलहाल चोरी कितने की है इसकी सूचि पीड़ित ने पुलिस को नहीं दी है शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो का तलाश किया जा रहा है।

किसान पथ पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर केबिन में फंसा चालक

पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक गुलफाम केबिन में बुरी तरह फंस गया।
कल्ली चौकी प्रभारी प्रभात बालियान के अनुसार, फिरोजाबाद निवासी गुलफाम अपने ट्रक (आरजे 05 जीबी 6237) से रायबरेली रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उनका ट्रक आगे चल रहे एक अन्य ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला। तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। चालक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटवा दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा घर लौटते समय हुआ हादसा

इटौंजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय चौकीदार की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को बरगदी कलां के मजरा पात निवासी बृजेन्द्र अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान धर्मपुर गांव मोड़ के पास लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।राहगीरों ने तुरंत इटौंजा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल बृजेन्द्र को एम्बुलेंस से रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इटौंजा थाना प्रभारी माकंर्डेय यादव के अनुसार, मृतक के परिजनों ने आरोपी कार का नंबर वढ 32 टऊ 9134 बताया है। हालांकि, अभी तक थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शराब के पैसे न मिलने पर सफाईकर्मी ने लगाई फांसी

फैजुल्लागंज इलाके में शराब के पैसे न मिलने पर सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर दे दी। बेटे को फंदे से लटका देख मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
फैजुल्लागंज का रहने वाला सोनू (24) सफाईकर्मी का था। अपनी मां मीना के साथ रहता था। भांजे अविनाश ने बताया कि सोनू नशे के आदी थे। रोजाना शराब पीने के लिए नानी मना करती थी। नानी मीना शुक्रवार दोपहर काम से घर लौटी थी। मीना घर पहुंची तो देखा सोनू शराब के नशे धुत है। इसके बाद शराब के लिए और पैसे मांगने लगा। इस पर नानी ने मना किया तो झगड़ा करने लगा। सोनू से परेशान होकर मीना घर से कुछ दूर अपने मायके चली गई। शाम वह घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद जब जवाब नहीं मिला तो खिड़की झांका। कमरे में सोनू पंखे कुंडे के सहारे लटका हुआ था। इस पर मीना की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आनन- फानन में उन्हें फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनू अविवाहत था। सोनू का बड़ा भाई दीपक निरालानगर में अपने परिवार के साथ अलग रहता है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की कोशिश

आशियाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि विशाल पाल नाम का व्यक्ति लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था और रास्ते में छेड़छाड़ करता था। आरोपी ने शिकायत करने पर महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी।महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीती 9 जनवरी को रात करीब 8:30 बजे आरोपी महिला के घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर परिवार के सदस्यों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी। आरोपी की पहचान विशाल पाल के रूप में हुई है। वह औरंगाबाद खालसा का निवासी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी परिवार के अस्पताल जाने का फायदा उठाया

पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित रामनगर कालोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान से नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना 9 जनवरी की दोपहर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रणंजय सिंह के परिवार के साथ दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक अस्पताल गए थे। जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों के दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर करीब 15 से 20 हजार रुपए नकद, दो सोने की अंगूठियां, सोने के कान के झाले और चांदी की पायल चुराकर ले गए। पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। इलाके में दिन के समय हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।

युवक पर  कुल्हाड़ी से हमला,घायल

नगराम के अब्बास नगर गांव में गालियां बक रहे नशेड़ी को मना करने पर उसने युवक पर  कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। बचाने आई युवक की मां को भी पीटा। इस मामले में नगराम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब्बास नगर गांव निवासी  धर्म पाल शराब पीने का लती है  शनिवार सुबह वह नशे में धुत होकर मोहल्ले में भद्दी भाषा में गालियां बक रहा था । आस पास मौजूद महिलाओं के एतराज जताने पर गांव का ही युवक सुधीर कुमार गालियां  बकने से रोकने पंहुचा तो नशेड़ी उससे भिड़ गया। बात बढ़ते ही सुधीर  पर कुल्हाड़ी से  हमला कर दिया जिससे वह चोटिल हो गया। बचाने आई मां रामकली को भी पीटा। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया चोटिल  सुधीर कुमार द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी  धर्मपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दो नशा तस्कर गिरफ्तार एक के पास 1.1 किलो गांजा

पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने वृंदावन योजना सेक्टर 20 स्थित सीएनजी पंप के पास से एक बाइक सवार को पकड़ा, जिसकी पहचान दिलीप सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई। वह रायबरेली के भीतरगांव का रहने वाला है और फिलहाल पीजीआई के पिपरौली में रह रहा था। उसकी बाइक की डिग्गी से 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। दूसरी कार्रवाई में तेलीबाग चौकी पुलिस ने सेक्टर 5 की फल मंडी तिराहे के पास से एक और तस्कर को पकड़ा। बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मान का रहने वाला मोहम्मद अरमान अपनी बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहा था।उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी 100 पुड़िया बनाई गई थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ बक्शी का तालाब और इटौंजा थाने में पशुओं के प्रति क्रूरता का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दोनों ही आरोपी बाइक से घूम-घूमकर नशीले पदार्थों की बिक्री करते थे। पुलिस ने दोनों की बाइक भी जब्त कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *