-अनेकों जनपदों से जुडे किसानों ने उठाया गलत बिलो का मुद्दा
-
REPORT BY: PREM SHARMA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबीनार में अनेकों जनपदों के उपभोक्तओं ने बिना टेस्टेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर आक्रोश जताया। काफी संख्या में जुड़े किसानों ने गलत बिलिंग को लेकर प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाया। प्रदेश के आनेको जनपदों से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं किसानों ने उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबीनार में अनेकों जनपदों से जुडे किसानों ने एक बडा मुद्दा उठाया कहा पावर कारपोरेशन का जो बिलिंग सॉफ्टवेयर है उसमें या व्यवस्था है कि रीडिंग के आधार पर ही बिल में कोई संशोधन किया जाए। वही जो किसान फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं और उनका विद्युत का बिल 31 मार्च 2023 के पहले गलत बना था तो सॉफ्टवेयर में व्यवस्था न होने के चलते आज उनके बिल में संशोधन नहीं हो पा रहा है। किसान लगातार बिजली दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद में सभी किसानों को अवगत कराया कि इस मुद्दे पर पावर कॉर्पाेरशन प्रबंधन से वार्ता हो चुकी है जल्द ही इस पर एक बार फिर प्रबंधन के सामने मुद्दा उठाता हूं और इस पर जल्द से जल्द समाधान कराने की कोशिश करूंगा। जिससे प्रदेश के लाखों किसान जिनका विद्युत का बिल 31 मार्च 2023 के पहले गलत बना था वह संशोधन हो और हिसाब बराबर करने के बाद किसान फ्री बिजली योजना का लाभ ले पाए।
वेबीनार में अनेको जनपदों से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं ने यह मुद्दा भी उठाया कि बिना एफआईआईटी और एसएटी टेस्ट पास किये जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के परिसर पर लगाए जा रहे हैं उस पर पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन गंभीरता से विचार करें। क्योंकि बिना टेस्टेड मीटर उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाना गलत है। जब सभी टेस्ट में स्मार्ट प्रीपेड मीटर पास हो जाए तभी उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाए। इससे पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओं में भारी रोष है। इस गुस्से का खमियाजा आने वाले समय में सरकारों को उठाना पड सकता है। इसलिए सरकार की छवि धूमिल ना की जाए टेस्टेड मीटर ही उपभोक्ताओं के परिसर पर लगाए जाए। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा पावर कॉरपोरेशन हर महीने जितनी समीक्षा बैठक करता है यदि उसे जोड लिया जाए तो रिकॉर्ड बन जाएगा। लेकिन उपभोक्ताओं की समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस पर प्रबंधन को गंभीरता से विचार करना होगा। बिलिंग सॉफ्टवेयर, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर ईमानदारी से बिजली प्रबंधन को कॉम करना होगा। घटिया मीटर कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट करके एक नजीर पेश करना चाहिए।
रोड़वेज संविदा चालक परिचालक के मानदेय में बढ़ोत्तरी से खुशी
रोडवेज संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि होने से संविदा कार्मिकों में खुशी व्याप्त है। संविदा चालकों के पारिश्रमिक में 17 पैसे प्रति किलोमीटर एवं संविदा परिचालकों के पारिश्रमिक में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गिरजा शंकर तिवारी एवं महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से 6. अगस्त 2024 एवं 24 दिसम्बर 2024 को हुई वार्ता में संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने की मांग पर हुई चर्चा हुई थी। प्रबंध निदेशक द्वारा दिए गए आश्वासन के क्रम में संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि का आदेश 01 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया। इस आदेश में संविदा चालकों के पारिश्रमिक में 17 पैसे प्रति किलोमीटर एवं संविदा परिचालकों के पारिश्रमिक में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई तथा उत्कृष्ट व उत्तम श्रेणी के चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक में क्रमशः 9 प्रतिशत व 7 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश भी जारी हो गए। इससे लगभग 28000 संविदा चालकों-परिचालकों को लाभ होगा। यद्यपि अभी तक संविदा चालकों व परिचालकों की पारिश्रमिक की दरें समान रही हैं किंतु इस आदेश में दोनों के पारिश्रमिक में हुई भिन्नता से संविदा परिचालक थोड़ा असंतुष्ट हैं। परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रबंध निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग किया है कि एनसीआर क्षेत्र एवं उपनगरीय डिपोज के संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की जाए। नेताद्वय ने संविदा चालकों-परिचालकों सहित परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि वह इस महाकुंभ के अवसर पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से अपनी ड्यूटी व दायित्वों का निर्वहन कर परिवहन निगम का मान बढ़ाएं एवं मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की परिवहन निगम से की गई अपेक्षाओं को पूरा करने में अपना सक्रिय व सार्थक योगदान देकर पूर्व की भांति पुनः इतिहास बनाएं।
वीरगति प्राप्त कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की माता का सम्मान
लखनऊ। राजशील महिला कल्याण समिति लखनऊ द्वारा गोमती नगर के बुद्ध रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्टार ऑफ लखनऊ 2025 का आयोजन समाज सेविका रिचा सिंह द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री वर्तमान हज कमेटी की अध्यक्ष मोहसिन रजा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजक रिचा सिंह व डॉक्टर रोहित भदोरिया द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पर से आए बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को आत्ममुग़्द कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि मोहसिन रजा एवं संयुक्ता भाटिया ने सेना मेडल शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की माता श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इंडियन आइडल फेम मोहम्मद इमरान ने विश्व प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी के 100वें जयंती के अवसर पर उनके गाने प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आयोजकों द्वारा डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, सुपर मॉम आदि विभिन्न कैटेगरी के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के साथ लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, सीबीएल के संस्थापक वीरेंद्र कुमार दुबे, रुपेश श्रीवास्तव, अरुण टंडन, पीएस जग्गी, मानवाधिकार के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, संस्था की अध्यक्ष रिचा सिंह, आरजे राहुल, मेडिक्स केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहित भदोरिया मौजूद रहे।