-कई घटनाओं का खुलासा,सोने चांदी के आभूषण, अवैध असलहे और कारतूस बरामद
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:यूपी के विभिन्न जिलो में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ,18 लोंगो के गिरफ्तार कर कई बड़ी घटनाओ का खुलासा कर सोने चांदी के आभूषण बरामद करने के साथ ही अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किये है ।
पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना इकदिल पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम ने ग्वालियर बाईपास पर स्थित गौशाला के पास से चार आरोपियों अमित कुमार,अतुल,विकास, विकास पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से चोरी के 53 मोबाइल फोन, सोने का हार, मोबाइल बेचकर अर्जित धन 15 लाख 68 हजार 280 रूपये नगद और वाई-फाई डोंगल बरामद किया ।पुलिस के मुताबिक थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ,जिसको लेकर थाना इकदिल पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन, आभूषण, रूपये चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
थाना वैदपुरा पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा
पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना वैदपुरा पुलिस टीम ने छिमारा तिराहा से तीन आरोपियों पप्पू उर्फ सरताज,शकील,दीपक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोबाइल फोन व अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया है । गिरफ्तार आरोपी थाना वैदपुरा पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वॉछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 05-05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध इटावा के थाना वैदपुरा पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के लगभग आधा-आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
चोरी की घटना का अनावरण,5 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मैनपुरी जिले के थाना भोगांव पुलिस ने जीटी रोड पर ग्राम धुबिया को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर बने यात्री शेड से पांच आरोपियों दिनेश,बन्टी,अंकित,गौरव,सुमित को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण और 6350 रूपये, तीन मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण,दो अवैध तमंचा, जीवित कारतूस बरामद किया ।पुलिस के मुताबिक थाना भोगांव क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसको लेकर थाना भोगांव पर मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद आभूषण चोरी की घटना से सम्बन्धित हैं। गिरफ्तार आरोपी दिनेश के विरूद्ध कमिश्नरेट कानपुर नगर, जीआरपी आगरा, मैनपुरी, उन्नाव के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट के करीब 15 मुकदमें और बन्टी के विरूद्ध मैनपुरी, हापुड़ के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट के लगभग आधा दर्जन व अंकित, गौरव व सुमित के विरूद्ध मैनपुरी के विभिन्न थानों पर चोरी आर्म्स एक्ट के कई मुकदमें दर्ज हैं।
30 करोड़ रूपये की चोरी की अष्टधातु की मूर्तियों के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मीरजापुर जिले के थाना पड़री पुलिस टीम ने चार आरोपियों वंशीदास उर्फ बृजमोहन,लवकुश,मुकेश कुमार,रामबहादुर को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से लगभग 30 करोड़ रूपये की चोरी की अष्टधातु की मूर्तियां, आभूषण और घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद किया है । थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसको लेकर थाना पड़री पर मुक़दमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास पुलिस कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मूर्तियां चोरी की घटना से सम्बन्धित हैं।
कन्नौज में दो लोगों को पुलिस ने दबोचा,बरामद हुआ गांजा
पुलिस के मुताबिक कन्नौज जिले के थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने ईदगाह से पनवारा रोड से दो लोगों देवेंद्र और बदन को गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से लगभग 03 लाख 25 हजार रूपये कीमत का 28 किलो अवैध गांजा और 15 हजार रूपये नगद तथा दो मोबाइल फोन और एक मारूति सुजकी कार बरामद की है । गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र के विरूद्ध कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात व कन्नौज के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस की प्रभावी पैरवी चार लोगों को मिली सजा
पुलिस के मुताबिक हरदोई और जौनपुर जिले में पुलिस की प्रभावी पैरवी चार लोगों को संगीन मामलो में न्यायलय ने सजा सुनायी है,साथ ही अर्थ दंड भी लगाया है ।पुलिस के मुताबिक हरदोई जिले के थाना मल्लावां पुलिस की प्रभावी पैरवी न्यायालय हरदोई ने थाना मल्लावां पर दर्ज मुक़दमा धारा 302 व 34 तथा 323 व 504 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के आरोपी जन्मेजय,रजनीश,राजू को आजीवन कारावास व 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई ।वही जौनपुर जिले के थाना सरायख्वाजा पुलिस की प्रभावी पैरवी से न्यायालय जौनपुर ने थाना सरायख्वाजा पर दर्ज धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की सपठित धारा 376 /363/366/506 आईपीसी के आरोपी जयकेश को 20 वर्ष के कठोर कारावास व 68 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।