- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी के वाराणसी जिला जेल में एक बंदी की फर्जी रिहाई के मामले को लेकर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बड़ा एक्शन लेते हुए तत्कालीन जेल अधीक्षक, कारापाल एवं प्रभारी हवालात बंदी रिहाई तत्कालीन उप कारापाल को निलंबित कर दिया है।उन्होंने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा है इसमें किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।
बतादे कि कुछ दिन पूर्व जिला कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी, जो धोखाधड़ी और साइबर अपराधों में जेल में था, को फर्जी अभिलेख तैयार कर गलत तरीके से रिहा किया गया था।इस मामले में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कारागार, वाराणसी की प्रारंभिक जांच में मिला था कि जेल अधिकारियों ने जेल मैनुअल और विभागीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है ,जाँच में तत्कालीन जेल अधीक्षक, कारापाल और उप कारापाल की संलिप्तता मिली थी , जिसको गम्भीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यूपी के कारागार मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि योगी सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति पर कटिबद्ध है। जेल जैसी महत्वपूर्ण संस्था में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा,जो भी दोषी होगा उसे दंड मिलेगा ।