LUCKNOW:यूपी एसटीएफ नें 25 हजार क़े इनामी को प्रयागराज में दबोचा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। यूपी एसटीएफ नें हत्या के प्रयास में जौनपुर जिले से 25 हजार रूपये क़े पुरस्कार घोषित आरोपी प्रभात कुमार सिंह उर्फ प्रान्शू को प्रयागराज क़े थाना जार्ज टाउन क़े शर्मा चक्की के पास बागम्बरी ग‌द्दी अल्लापुर से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया प्रभात कुमार सिंह उर्फ प्रान्शू सुलतानपुर जिले क़े थाना करौदीकला क़े ग्राम-दसगरपारा का रहने वाला है।इसनें वर्ष 2024 में शुआट्स विश्वविद्यालय, प्रयागराज से एम०बी०ए० किया हुआ है। इसकी राकेश मिश्र से मारपीट की घटना हुई थी। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था।इस मुकदमें में सुलह करने के लिए बीरे तिवारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि इसी बीच पुनः मारपीट की घटना हो गयी थी।यह गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज में रह रहा था। साथ ही यह भी बताया कि इसके विरूद्ध थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर में दो मुकदमेँ दर्ज है।पकड़े गये आरोपी क़े विरुद्ध जौनपुर जिले क़े थाना सरपतहा में मुकदमा दर्ज कर दाखिल किया गया है।इस मामले में आगे की कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा की जा रही है।

तीस लाख की चरस क़े साथ दो तस्करों को यूपी एसटीएफ नें पकड़ा

मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करो गणपत यादव और इसरार उर्फ गुड्डू को यूपी एसटीएफ नें उन्नाव जिले क़े थाना अचलगंज क़े रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 6.77 किलोग्राम चरस बरामद किया है।
बरामद चरस अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई गईं है।उसके पास से दो मोबाइल और सात सौ रूपये नगद बरामद किया।एसटीएफ नें बताया कि पकड़ा गया आरोपी गणपत यादव मोतिहारी (बिहार) में मजदूरी का काम करता है। उसे एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम उजैर बताया। उजैर ने इससे कहा कि कानपुर उ०प्र० में रहने वाले इसरार उर्फ गुड्डू के पास कुछ सामान (चरस) पहुँचाना है। जिसके बदले प्रति चक्कर पांच हजार रूपये मिलेगा। इसी लालच में आकर यह मोतिहारी से चरस की खेप लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने लगा। इसके पूर्व में 05-06 बार इसरार उर्फ गुड्डू को चरस सप्लाई कर चुका है। इसरार उर्फ गुड्डू एनडीपीएस एक्ट में कानपुर जेल में बन्द था। इसी दौरान जेल में ही इसकी मुलाकात उजैर से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उजैर ने इससे सम्पर्क किया और चरस तस्करी करने को कहा। इसके बाद यह उजैर से चरस की खेप मंगाकर उन्नाव एवं आस पास के जनपदों में सप्लाई करने लगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *