LUCKNOW_CRIME:सुपारी का पैसा नहीं देने पर हुई थी विनायक की हत्या,क्लिक करें और भी खबरें

-सौतेली मां की हत्या करने के लिए मृतक ने दी थी सुपारी पैसों को लेकर हुआ विवाद

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।राजधानी पीजीआई इलाके में शहीद पथ पर मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया है कि शव विनायक नाम के युवक का था। उसने अपनी मां और सौतेले पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इसके बाद आरोपी युवकों से सुपारी के पैसे को लेकर उसका विवाद हो गया जिसमें उसकी हत्या कर दी गई।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विनायक और उसके पिता अंजनी कुमार ने विनायक की मां शांति साहू और उसके दूसरे पति इमरान की हत्या के लिए 4 लोगों सुपारी दी थी। आरोपी आमिर और आशीष को अपना आॅटो देने का वादा किया। शिवम और शिवा को 2.5 लाख रुपए देने की बात हुई थी। डीसीपी के मुताबिक, 5 मार्च को आरोपियों ने 1.5 लाख रुपए एडवांस मांगे। विनायक ने मना किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोपी शिवा ने कहा कि उसकी मां से हत्या की बात बता देगा। इस पर विनायक ने सबको जान से मारने की धमकी दी। इसी बात पर शराब के नशे में आरोपियों ने मिलकर विनायक की ही चाकू से हत्या कर दी। गुरुवार को आॅटो चालक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने मृतक की मां को मारने की सुपारी ली थी। गुरुवार को आॅटो चालक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने मृतक की मां को मारने की सुपारी ली थी। पुलिस ने बताया कि विनायक की मां शांति अपने पति अंजनी साहू को छोड़कर इमरान के साथ चली गई थी। इसी कारण विनायक और उसके पिता ने दोनों की हत्या की साजिश रची थी। मामले में मोहनलाल गंज के कल्ली पूरब के शिवम रावत, आशीष, आमिर और शिवा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बीयर की खाली केन बरामद की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बीते बुधवार की रात चारों आरोपी, मृतक व मृतक के चचेरे भाई ने किसान पथ के किनारे देसी शराब की पार्टी की। बातचीत के दौरान सभी में बहस हुई तो चचेरा भाई हिमांशु वहां से घर चल गया।
इसके बाद दोबारा अंग्रेजी शराब और बीयर मंगाई गई। पार्टी शुरू हुई कि विनायक ने मां शांति साहू और इमरान की हत्या करने की बात कही। इस पर आरोपियों ने पहले एडवांस के तौर पर डेढ़ लाख रुपए मांगे थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने बताया कि मृतक विनायक साहू खुद दो चाकू बाजार से खरीद कर लाया था। विवाद बढ़ गया तो उसी के चाकू से उसका गला काट दिया। उसके बाद सब अपने घर चले गए।

सिल्वर लाइन की 5 वीं मंजिल से कूदी युवती मौत

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में 27 साल की युवती मोहनी ने सुसाइड कर लिया। मां और बहन से विवाद के बाद उसने 5वें फ्लोर से छलांग लगा दी। आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और अपार्टमेंट के लोग पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी थी। लोग उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।
अपार्टमेंट में मोहिनी फ्लैट नंबर-501 में रहती थी। यहां उसके साथ मां और छोटी बहन भी रहती हैं। पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। बहन रागिनी सिटी मांटेसरी स्कूल में टीचर हैं। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि मोहिनी डिप्रेशन में थी। इसी के चलते गुरुवार रात 11.30 बजे उसने छलांग लगा दी। गुरवार को मां और बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने हाथ की नस काटने का प्रयास भी किया था। सोसाइटी के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मोहिनी कुछ करती नहीं थी, मां हाउसवाइफ हैं। छोटी बहन की सैलरी से ही घर का खर्चा चलता है। कुछ दिन पहले भी मोहिनी ने हाथ की नस काटने का प्रयास किया था। घर में आए दिन झगड़ा होता था। लेकिन इन लोगों का सोसाइटी में किसी से ज्यादा मिलना जुलना नहीं रहता था। लोगों ने बताया कि घटना के बाद घर में मौजूद छोटी बहन रागिनी भी कैंची और चाकू लेकर बैठी थी। वो अपने हाथ की नस काटने का प्रयास कर रही थी। हालांकि आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। चाकू और कैंची छीन लिया। इसके बाद में रागिनी मंदिर के पास बैठकर रोती रही। पास से जैसे ही कोई हटाता तो रागिनी वापस धारदार हथियार खोजने लगती। अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि परिवार के लोगों का किसी से ज्यादा मतलब नहीं रहता था। दोनों बहनों और मां के बीच अक्सर विवाद होता था। गुरुवार रात भी तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी कारण मोहिनी नीचे कूद गई। पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने की वजह से उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई थी।

सीएम आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास,गौतमपल्ली इलाके में बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंची महिला को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया

लखनऊ में शुक्रवार सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। महिला के साथ उसकी दो बेटियां भी थीं। उसने खुद के साथ दोनों बेटियों को भी पेट्रोल से नहला दिया।ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को जैसे ही खुद पर पेट्रोल डालते देखा, उसे पकड़ लिया। महिला और दोनों बच्चियों को पानी से नहलाया, ताकि पेट्रोल से शरीर को नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी दी। पीड़ित की समस्या का समाधान करने को कहा है।महिला बोली- दबंगों ने जमीन कब्जा कीआत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला का नाम रेखा मिश्रा है। वह प्रतापगढ़ के राजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली है। जिन बच्चियों को लेकर वह आत्मदाह करने पहुंची, उनकी उम्र 8 और 9 साल है। महिला का कहना है कि हमारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे तंग आकर मैं आज सुबह मैं सीएम आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस वालों ने हमें पकड़ लिया। अगर हमारी कोई सुनने वाला नहीं तो हम जी कर क्या करें। पीड़िता ने बताया कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा, प्रेम नारायण समेत कई दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई महीनों से पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आत्मदाह करने का निर्णय ले लिया। गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय पुलिस से भी घटना की जानकारी ली गई है।

बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला किशोर लापता

नगराम के ममई मऊ  गांव में घर से निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों कहीं लापता हो गया। परिजनों द्वारा रिश्तेदारियों सहित इधर उधर खोजबीन किए जाने के बावजूद कहीं पता नही चलने पर नगराम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार लापता की तलाश शुरू कर दी गई है।नगराम के ममई में ममई मऊ गांव  निवासी गोपीचंद द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार  उसका 16 वर्षीय लड़का सिद्धार्थ कुमार गुरुवार शाम   बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था जो वह देर रात तक वापस  नही लौटा ।  नाते रिश्तेदारियों सहित इधर उधर काफी खोजबीन की गई  फिर भी कहीं पता नही चला सका। थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार के दिन लापता के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है ।

युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद सम्बन्ध बना युवक ने वसूले रुपये और जेवरात , फिर तोड़ दिया रिस्ता

आशियाना इलाके में रहने वाली एक युवती से युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती बना प्यार का झांसा देकर सम्बन्ध भी स्थापित कर युवक ने युवती से मजबूरियों और बीमारी का बहाना बना रुपये और जेवर भी ऐठ शादी से इंकार कर रिस्ता तोड़ दिया े वहीं पीड़िता ने आरोपित युवक के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में नामजद शिकायत की है े आशियाना थाना प्रभारी  छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के अनुसार उसका परिचय दो वर्ष पुर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से दुबग्गा निवासी आशिक उर्फ आसिफ खान नामक युवक से हुआ था जिसके बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया और सम्बन्ध मधुर हो गए थे े आरोप है कि आरोपित ने शादी का झांसा दे कई बार उसके संग शारीरिक सम्बन्ध बनाए। इस दौरान आरोपित ने बीच बीच में अपनी बीमारी का बहाना बना  उससे 65 सौ और पांच हजार रुपये सहित करीब दो सौ ग्राम चांदी के आभूषण और सोने की झुमकी ले शादी से इंकार करते हुए रिस्ता तोड़ दिया े जिससे  आहत होकर उसने स्थानीय आशियाना थाने पहुंच पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

बैंक के पास से आरक्षी की मोटरसाइकिल चोरी

सुशान्त गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने से आरक्षी की बाइक चोरी हो गई। आरक्षी अपने मित्र की बाइक लेकर बैंक आया था।पीडित आरक्षी सुचित्र कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को अपने मित्र अनुराग कटियार की बाइक लेकर अर्जुनगंज बैंक आॅफ बडौदा आया था। काम खत्म कर ज्यो बैंक से बाहर आया देखा कि बाइक नही थी। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया । इंपेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अपने रिश्तेदार के घर मलिहाबाद में  अयोजित बैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवक करोरी शादी में जा रहे एक युवक को करोरी इलाके में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इल्ज कर लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज स्थित बेली खुर्द सठवारा का रहने वाला गोल्डन यादव (22) एक दुकान में नौकरी करता था। रिश्ते के भाई नवनीत यादव ने बताया उनका भाई बृहस्पतिवार देर शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मलिहाबाद मोटरसाइकल से गए हुए थे जहां से देर रात घर वापस लौटते समय काकोरी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे पुलिस द्वारा इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था एवं उनके मोबाइल से घर वालों को घटना की सूचना दी गई ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।नवनीत में बताया कि मृतक के पिता एवं मां की काफी समय पहले मौत हो चुकी है वहीं दो छोटी बहनें प्रिया एवं जुबली हैं। जिनकी जिम्मेदारी मृतक की भाभी अंजू पर आ गई है।

शहीद पथ किनारे रास्ते में घास फूस में लगी आग

सरोजनी नगर इलाके के शहीद पथ के किनारे रास्ते में खड़ी घास फूस में आग लग गई।आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों ने बाई पास एयर पोर्ट शहीद पथ के किनारे रास्ते में खड़ी घास फूस में आग लग गई।आग लगने की सूचना मुख्य अग्नि शमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर एफ एस सरोजनी नगर से यूनिट इंचार्ज की गाड़ी संख्या 5725 मय यूनिट सहित तत्काल घटना स्थल पहुंचे।जहां पर देखा कि यूनिट ने रास्ते में कालर से जानकारी ली ।बताया गया कि आग रोड के डिवाइडर के बीच में खड़ी घास फूस में आग लगी है ।मौके पर पहुंची अग्नि शमन यूनिट ने तत्काल अग्नि शमन के अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा कार्य करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया ।इससे कोई जन हानि नहीं हुई है ।

अज्ञात कारणों से राजगीर मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अज्ञात कारणों के चलते राजगीर मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रंजन लाल 47 निवासी कलिका खेड़ा मजरा उमरावल पेशे से राजगीर मिस्त्री है और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसका बेटा अरविंद गुर्दा रोग से पीड़ित था जिसके उपचार में वह परेशान रहता था।गुरुवार रात वह घर के बाहर सो गया।उसकी पत्नी और बच्चे अंदर सो रहे थे वह पत्नी की साड़ी लेकर घर के पड़ोस में परशुराम यादव के बाग में पत्नी की साड़ी से पेड़ में फांसी लगा ली। सुबह रंजन लाल की चचेरी बहन आराधना शौच के लिए गई थी उन्हें फांसी के फंदे से झूलता हुआ देख आराधना ने परिजनों को सूचना दी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंजन लाल की मौत से पत्नी पूनम बेटी सुभाषिनी, खुशबू बेटा अरविंद है परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *