Breaking News

LUCKNOW:योगी सरकार गायों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर,करें और भी खबरें

-गले मे लगेगी रेडियम की पट्टी, वाहन चालक को दूर से ही आ जायेगी नजर

-पशु चिकित्साधिकारी सप्ताह में दो दिन गौआश्रय स्थल का करें निरीक्षण- धर्मपाल 

  • REPORT BY:K.K.VARMA/AGENCY
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ 08 अक्टूबर। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गोवंशों के गले में गले में रेडियम की पट्टी बांधी जाएगी। प्रदेश के राजमार्ग सहित सभी प्रमुख सड़कों के समीप स्थित गांवों के किसानों और पशुपालकों के मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाई जाएगी।इस मद में 50 लाख रुपये की राशि उत्तर प्रदेश गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावाली-2019 के तहत गठित आरक्षित कोष से व्यय होगी। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रवींद्र नायक ने जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में समाचार पत्रों, जनप्रतिनिधियों व अन्य माध्यमों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग व मार्गों के समीप स्थित गांवों के पशुपालकों द्वारा गोवंशों को चराने के लिए चारागाह तक ले जाने के दौरान प्राय: सड़क पार की जाती है।सड़क पार करने के दौरान बड़े पैमाने पर दुर्घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं हैं। वाहनों से टकराने से गोवंश चोटिल हो रहे हैं। रेडियम पट्टी डाले जाने से गोवंश दूर से दिखाई दे सकेंगे, उनकी सुरक्षा के साथ ही सड़क पर आवागमन कर रहे लोग भी आकस्मिक दुर्घटना से सचेत और सतर्क रहेंगे।पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशु चिकित्साधिकारियों को सप्ताह में दो दिन गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में जिलों के नोडल अधिकारियों को भी उन्होंने आश्रय स्थलों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और सभी अधूरे कार्य फरवरी-2025 तक पूर्ण किए जाएं। 7589 गोआश्रय स्थलों पर 12,08,088 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं। बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के रवींद्र नायक, विशेष सचिव देवेंद्र पांडेय, पशुपालन विभाग के निदेशक डा. पीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पति-पत्नी एक साथ बने आईपीएस,दो दर्जन पीपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन

उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी एक साथ आईपीएस अधिकारी बने हैं। योगी सरकार ने 24 पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है,जिन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, उनमें एक दम्पति शामिल है।ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पति-पत्नी एक ही सेवा में एक साथ प्रमोशन लेकर एक साथ आईपीएस बने हों।उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रांतीय पुलिस सेवा यानि पीपीएस कैडर के 24 अफसरों के आईपीएस बनने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य सचिव, डीजीपी, संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य की मौजूदगी में यह बैठक हो चुकी है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश जारी हो जाएगा।लंबे समय से जो पीपीएस अधिकारी प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, उनमें बाराबंकी में एसपी सिटी के पद पर कार्यरत चिरंजीव नाथ सिन्हा और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी रश्मि रानी भी शामिल थीं।इन दोनों अधिकारियों का योगी सरकार ने प्रमोशन कर दिया है।अब ये दोनों एक साथ प्रमोट होकर आईपीएस बनेंगे।1995-1996 बैच के अफसरों की डीपीसी बैठक हो गई है, जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनमें बजरंग बली, डॉ. दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार और दीपेंद्र नाथ चौधरी शामिल हैं।1993 बैच के पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव की जांच लंबित है।संजय कुमार यादव की जांच लम्बित होने की वजह से उनके प्रमोशन के बाबत लिफाफा बंद रखा गया है। जांच खत्म होते ही प्रोमोशन दिया जाएगा।

राज्य परिवहन निगम ख़रीदेगा 3108 वोल्बो बसें,एक हजार करोड़ होगा खर्च,संविदा चालक अब कर सकेंगे 62 वर्ष की आयु तक ड्यूटी

राज्य परिवहन निगम में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कर्नाटक महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य की तर्ज पर से परिवहन निगम के बड़े में अब अपनी वॉल्वो बसें होगी। इस योजना के तहत पहली बार ऐसी एसी और नॉन एसी स्लीपर बसों के साथ हाई एंड लग्जरी वोल्वो का हिस्सा होंगी अभी तक अनुमानित वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है।राज्य परिवहन निगम 3108 वोल्बो बसें ख़रीदेगा।
अब यात्रियों को आरामदेह यात्रा मुहैया कराई जायेगी। संविदा चालकों से अब 62 वर्ष की आयु तक ड्यूटी कराने पर मंजूरी होगी। इस योजना के तहत पहली बार ऐसी एसी और नॉन एसी स्लीपर बसों के साथ हाई एंड लग्जरी वोल्वो का हिस्सा होंगी। अभी तक अनुमानित वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है।कुल हजार करोड़ की लागत से वोल्वो बसें खरीदी जाएंगी। यह फैसला परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक में पारित किया गया। नई वोल्वो बसों में 10 बसें लखनऊ को मिलेंगी। पहली बार एक साथ 3108 बसें और सभी 20 क्षेत्र के लिए एक-एक क्रेन खरीदी जाए। परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक में 32 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई । गुरुवार को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एल वेंकटेश्वर वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 249वीं बैठकों में मुहर लगी। परिवार निगम सभागार कक्ष में बैठक के बोर्ड के समक्ष 32 प्रस्ताव रखे गए। डिपो कार्यशाला साहिबाबाद जिला गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 5 करोड़ से चार्जिंग डिपो बनेगा। बोर्ड बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि निगम के अधिकारी बच्चों का संचालन बढ़ाने के लिए प्रतिदिन 2 घंटे बैठक करेंगे।
सड़क दुर्घटनाओं को पिछले वर्ष की तुलना में कम करने के लिए ड्राइवरों की ट्रेनिंग व्यवस्था और स्वास्थ्य चेकअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुशाषित व प्रकरणो के निस्तारण व परिवर्तन दल के निरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक में सेवानिवृत्त नियमित संविदा पर आबद्ध ड्राइवरों को 62 वर्ष की आयु तक ड्यूटी कराने पर मंजूरी मिली। बसें भी इस बार परिवार निगम के बेड़े का हिस्सा बनेगी जो यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाएगी।महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए ये अहम बैठक में अहम फैसले लिए गए। महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और परिवहन सेवा को बेहतर बनाने के लिए अभियंताओं को संविदा पर रखने का निर्णय लिया गया है। सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अवर अभियंता सिविल विद्युत और सहायक वर्क सुपरवाइजर को 31 मार्च 2025 तक पुनः संविदा पर रखने का फैसला लिया गया है।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *