-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने रिटायर्ड सहायक कम्पनी कंमाडर व अधिवक्ता समेत होमगार्ड के घरो में धावा बोलकर तीन लाख की नगदी व दस लाख कीमत के जेवरात उड़ाये
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। राजधानी मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने अधिवक्ता व रिटायर्ड कम्पनी कंमाडर समेत होमगार्ड के घरो में बीते शुक्रवार की देर रात धावा बोलकर तीन लाख की नगदी समेत दस लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व पीतल के बर्तन चुरा ले गये।शनिवार की सुबह तीनो घरो के परिजन सोकर उठे ओर कमरो में रखी अलमारी व बक्सा खुले व सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता चला जिसके बाद हड़कम्प मच गया।सूचना के बाद चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में रिटायर्ड सहायक कम्पनी कमांडर धर्मेन्द्र बहादुर सिंह अपने परिवार के साथ रहते है,बीते शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने अपने कमरो में सोने चले गये।देर रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुये चोरो ने ताला बंद कमरे की कुंडी काटकर उसमें रखी पचास हजार की नगदी समेत दो सोने के हार,तीन अगूठी,दो जोड़ी चांदी के पायजेब व पांच जोड़ी पायल व दो डिब्बा कारतूस समेत अन्य सामान चुरा ले गये।दूसरी चोरी की घटना बैखोफ चोरो ने अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश सिंह के घर अजांम देते हुये बक्सो व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें चांदी की दो थालियो समेत नारियल,सुपारी व पीतल के बर्तन चुरा ले गये।तीसरी चोरी की घटना बैखोफ चोरो ने होमगार्ड बुधवीर सिंह के घर अजांम देते हुये कमरे में रखी अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर लाकंर में रखी ढाई लाख रूपये की नगदी व सोने की चेन व अगूंठी समेत चांदी के जेवरात व पीतल के बर्तन चुरा ले गयेगया। नाम।शनिवार की सुबह तीनो ही परिवार सोकर उठे ओर कमरो में जाने पर अलमारी व बक्से खुले व सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता चला जिसके बाद हड़कम्प मच गया।शाम पांच बजे के करीब एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया तीनो घरो के पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस व क्राइम टीमो को घटना के खुलासे के लिये लगाया गया है।
तीनो घरो में पहले भी हो चुकी है चोरी….
पीड़ित रिटायर्ड सहायक कम्पनी कंमाडर धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया फरवरी2014 में भी बैखोफ चोरो ने उनके घर समेत छोटे भाई चन्द्र प्रकाश सिंह व चचेरे भाई बुधवीर सिंह के घर धावा बोलकर करीब पचास लाख के आस-पास माल पार किया था।अज्ञात चोरो पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया जिसके बाद भी उनके घरो में हुयी बड़ी चोरी की घटना का खुलासा नही हो सका था।
खेत में पड़े मिले चोरी जेवरातो के खाली डिब्बे…
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अनूप सिंह पीड़ितो के घरो पर जांच पड़ताल के बाद घरो के पास स्थित खेतो में जाकर सर्च किया तो एक खेत में तीनो घरो से चोरी सोने चांदी के जेवरातो के खाली डिब्बे व कुछ अर्टीफिशियल ज्वैलरी पड़ी मिली।जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।
डाॅग स्कवायर्ड समेत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी नही पहुंची…
हुलासेखड़ा गांव में तीन घरो में हुयी चोरी की बड़ी चोरी की घटना के बाद भी मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने डाॅग स्क्वायर्ड समेत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीमो को मौके पर बुलाकर जांच कराने की जहमत नही उठाई।जिसको लेकर पीड़ित परिवारो ने नाराजगी भी जताई।डीएम से
शिकायत के डेढ माह बाद भी भंसडा में सरकारी जमीनो से नही हटे अवैध कब्जे
मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने एसीपी रजनीश वर्मा समेत सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।
मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुये किसान शिव नारायण निवासी अहमदपुर खालसा ने बताया उसकी डेढ बीघे के करीब कृषि योग्य भूमि गदियाना में साहू प्लाटिंग कम्पनी की बाउड्री वाल से सटी हुयी है जिसमें उसने गेंहू की फसल बो रखी थी ओर फसल पक चुकी थी जिसे कुछ दिन बाद काटना था उससे पहले प्लाटिंग कम्पनी के लोगो ने परेशान करने की नियत से खेत में पकी खड़ी गेहू की फसल में पानी भर दिया जिससे फसल खराब हो गयी।
एसडीएम ने किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये हल्का लेखपाल को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी। भाजपा सभासद हिमांशु सिंह ने शिकायत करते हुये बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०9 में नाली निर्माण का कार्य ठेकेदारो द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मानको को दरकिनार कर पीली ईटो व घटिया मसाले का प्रयोग किया जा रहा है,घटिया नाली निर्माण का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी ईओ ने कोई कार्यवाही नही की।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये ईओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
भंसडा प्रधान ललित शुक्ला ने एसडीएम से शिकायत करते हुये बताया उनकी ग्रामपंचायत में स्थित बेशकीमती सरकारी पशुचर समेत अन्य जमीनो पर एक निजी कालेज ने कब्जा कर रास्ता व बाउड्री बनवा ली।इसी तरह सरकारी बंजर भूमियो पर प्रापर्टी डीलर कब्जा कर निर्माण करा रहे है।पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विशाख जी से शिकायत कर सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी।जिलाधिकारी ने तत्कालीन तहसील अधिकारियो को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।लेकिन डेढ महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे नही हटाये गये।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
रामदासपुर प्रधान राज कुमार पांडे ने एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुये ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनो को प्रापर्डी डीलरो के कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।इस मौके पर तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद व बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें
धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोपी प्रधान को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनलालगंज पुलिस ने फर्जी प्रपत्रो के सहारे मृतक किसान की जमीन एग्रीमेंट कराने वाले मोहरीकला के प्रधान को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गोसाईगंज के मोहरीकला गांव में मृतक किसान रामनरेश की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाये प्रधान रामकुमार उर्फ बाबा ने फर्जी महिला सावित्री को मृतक किसान की बेटी बनाकर निवास प्रमाण जारी कर जमीन का एग्रीमेंट प्रापर्डी डीलर दुर्गेश कुमार के साथ मिलकर करा लिया था।
मृतक के सगे भाई सुंदरलाल की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने प्रधान समेत प्रापर्टी डीलर व सचिव व महिला किसान के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने फर्जी महिला किसान सावित्री को आठ दिन पहले जेल भेज दिया था,शनिवार को उपनिरीक्षक वीर बहादुर दूबे ने पुलिस टीम के साथ आरोपी प्रधान रामकुमार उर्फ बाबा को पुरनपुर गांव के पास किसान पथ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे भेज दिया गया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया फरार अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
निगोहां में भाजयुमो ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने को बाइक रैली निकाली
योगी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर उत्सव अभियान के तहत शनिवार को भाजयुमो ने निगोहां क्षेत्र के गांवो में बाइक रैली निकालकर सरकार की योजनाओ व उपलब्धियो के बारे में लोगो को बताया।
भाजयुमो की बाइक रैली का निगोहां कस्बे में शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने जिलाध्यक्ष धीरू पांडे की मौजूदगी में किया।जिसके बाद विधायक व भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के साथ बाइको पर सवार होकर करनपुर,मीरकनगर,शेरपुर लवल,लालपुर,बैरीसालपुर,दखिना शेखपुर समेत दर्जनो गांवो में जाकर लोगो को योगी सरकार की योजनाओ व उपलब्धियो के बारे मे बताया।बाइक रैली का आयोजन भाजयुमो के जिलामंत्री विवेक सिंस व मंडल अध्यक्ष नवीन मिश्रा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,सभासद हिमांशु सिंह,सर्वेश बाजपेयी,अंकित मिश्रा,जतिन सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।