सरोजनीनगर:चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ों की ड्रग्स,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक विदेशी महिला के पास करोड़ों रुपए कीमत की ड्रग्स बरामद हुई। कस्टम अधिकारियों ने बरामद ड्रग्स को जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछ की जा रही है।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 5:45 बजे दुबई से आने वाली फ्लाइ दुबई की उड़ान (एफजेड – 443) करीब 15 मिनट पहले लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। विमान से उतरे यात्रियों की रोज की तरह एयरपोर्ट बिल्डिंग में कस्टम अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही थी। तभी एक महिला यात्री की बैग में स्कैनिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु नजर आई। इस पर कस्टम अधिकारियों ने महिला को अलग कर बारीकी से उसके बैग की जांच की।, जहां जांच के दौरान उसकी बैग से करीब 25 करोड रुपए कीमत की 20 किलो हाइड्रोपोनिक बीड (ड्रग्स) बरामद हुई। कस्टम अधिकारियों ने महिला से ड्रग्स के बारे में जानकारी चाही तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।, वहीं जांच पड़ताल के दौरान महिला यात्री की पहचान पूर्वी अफ्रीका के युगांडा देश में एम्बेल प्रांत की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता के रूप में हुई है।

बाद में कस्टम अधिकारियों ने बरामद ड्रग्स को जब्त कर लिया और महिला यात्री को राजधानी लखनऊ स्थित कस्टम मुख्यालय ले गए। जहाँ हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।। बताते चलें कि करीब 1 माह पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर थाईलैंड से आई एक थाई महिला यात्री के पास से करीब 25 करोड रुपए कीमत की हाइड्रोपोनिक बीड (ड्रग्स) बरामद हो चुकी है। उधर शनिवार को अफ्रीकी महिला के पास से इतनी तादाद में पकड़ी गई ड्रग्स का लखनऊ एयरपोर्ट पर यह दूसरा बड़ा मामला है।। सूत्रों का कहना है कि कस्टम विभाग को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (एनसीटीसी) के जरिए इस मामले की पहले ही भनक लग गई थी।, जिसके चलते कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ धर दबोचा।

औरावां के मेंहदी माता मंदिर पर रोपें गये पेड़

उत्तर प्रदेश में हरियाली मुहिम का आरंभ एक अप्रैल से सात अप्रैल तक किया जा रहा है । इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ अवध वन प्रभाग सरोजनीनगर क्षेत्र में क्षेत्रीय रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया की शक्ति वाटिका के माध्यम से गांव-गांव हरियाली की अलख जगाई जा रही है शक्ति एवं प्रकृति में समन्वय के साथ जनमानस में भी हरियाला के प्रति आस्था का भाव जागृत करना है, शक्ति वाटिका पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को सजग करने का काम करेगी।

शनिवार को बंथरा नगर पंचायत क्षेत्र के रानी लक्ष्मी बाई नगर वार्ड औरावां में महेंदी माता मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मंदिर प्रांगण में नीम, आवला, बेल सहित औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर सभासद हुकुम सिंह वन दरोगा राजेश कुमार ,प्रीति त्रिपाठी ,शालिनी सिंह सेंगर,अभिषेक वर्मा, मनोज कुमार, पूर्व प्रधान अजय सिंह, छोटे लाल बाजपेई, राम प्रताप सिंह, शारदा बख्श सिंह, नीरज सिंह, धर्मपाल सिंह, शिवेंद्र सिंह, बृजभान सिंह, लवकुश सिंह, विवेक सिंह, दृगपाल कश्यप, राजेश सिंह, शिवेंद्र सिंह, विवेक सिंह उपस्थित रहे।

एडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

सरोजनीनगर तहसील कार्यालय में शनिवार को एडीएम ट्रांस गोमती राकेश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि नीवां गांव की ऊसर बंजर में दर्ज सरकारी जमीन पर कई बार अवैध कब्जे के संबंध में तहसील प्रशासन से शिकायत की गई। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उनका कहना है कि इस जमीन पर कुछ गरीब लोग घर बना कर रहते हैं, जिन पर धारा 67 की कार्रवाई कर दी गई। जबकि मंडलायुक्त ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को पात्र लोगों को आवास के पट्टे करने का आदेश दिया था। लेकिन तहसील प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा है कि पिछड़ी जाति के यहां 40 व्यक्ति आवासीय पट्टे के पात्र हैं, उनके पास घर में रहने की जगह नहीं है। आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। लेकिन तहसील प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं ग्राम सभा के कुछ गाटा संख्या फर्जी इंद्राज हैं। इस बारे में जिलाधिकारी से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन ने उन गाटा की नकल नहीं उपलब्ध कराई।

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति (अरा) के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने शिकायत की कि सराय शहजादी स्थित भूमि गाटा संख्या 321 बंजर में दर्ज है। इस पर जारी अवैध कब्जे को बीती 12 मार्च को राजस्व अधिकारियों ने कब्जा मुक्त कर लिया था। लेकिन कुछ दबंग लोग जेसीबी लगाकर उस पर फिर से कब्जा कर लिए हैं। मौके पर पुलिस गई और मना करती रही, लेकिन दबंग नहीं माने। आरोप है कि उक्त सरकारी भूमि को लेकर प्रशासन को गुमराह करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी करा लिया गया। जिसे जांच कर निरस्त किया जाए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अमौसी के हड़ाइन खेड़ा निवासी राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर लोग अवैध कब्जा किए हैं, इसको लेकर अब तक कई बार वह तहसील में शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत की गई। लेकिन नगर निगम लेखपाल उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए तारीख पर तारीख देते रहते हैं। इतना ही नहीं अब उन्होंने फोन भी उठाना बंद कर दिया है।

बंथरा के गढ़ी चुनौटी स्थित दरियापुर निवासी राजेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भूमि खसरा संख्या -8, रकबा 0.3410 हेक्टेयर का अधिग्रहण डिफेंस कॉरिडोर द्वारा किया जा चुका है। उसका कहना है कि उसका नाम खतौनी और राजस्व अभिलेखों में राजेंद्र कुमार पुत्र स्व. रजाकदीन के स्थान पर रज्जन लाल अंकित हो गया था। जिस कारण उसे अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिल सका। अब उसने अपना नाम राजस्व अभिलेखों में दुरुस्त करवा लिया है, जिसमें सही नाम राजेंद्र कुमार पुत्र स्व. रजाकदीन अंकित करा लिया है। उसने अब जमीन के मुआवजा की मांग की है। उसका कहना है कि इस मामले को लेकर 1 मार्च को वह तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुका है। लेकिन अब तक उसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

हरौनी की शाहजहां और इम्तियाज अंसारी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके पास ना तो रहने के लिए और ना ही खेती के लिए जमीन है। उन्होंने मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा करने की मांग की है। वहीं आज के संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस की 12, राजस्व की 88, विकास की 6 और अन्य 21 शिकायतों सहित कुल 129 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से राजस्व की 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

गाली गलौज जान से मार देने की धमकी

बिजनौर के अलीनगर खुर्द में रहने वाली महिला रजनी ने गांव के ही विनोद, बाबूलाल, शमशेर और पुतारी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि 1 अप्रैल की रात करीब 8 बजे उसका बेटा शैलेंद्र घर आ रहा था। तभी रास्ते में रोक कर उक्त आरोपियों ने बेवजह उसकी डंडों और बेल्ट से पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल बिजनौर पुलिस ने रजनी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *