LUCKNOW_CRIME:कार पर अधिवक्ता व पत्रकार लिखवाकर करता था तस्करी,क्लिक करें और भी खबरें

-कब्जे से 21 किलो गांजा के साथ प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसकी कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा है। इसी कारण वह पुलिस से बचकर शहर में गांजा आसानी से बेचता था। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है- शुक्रवार को संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है।
पुलिस ने गाड़ी में बैठे में व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी पंकज वर्मा (42) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैर जनपदों से चोरी छिपे गांजा लाकर लखनऊ में ऊंचे दाम में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से रेनाल्ट कार की है। कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के आगे प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाया है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।

बेकाबू थार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा ड्यूटी पर जाते समय हादसा

आलमबाग इलाके में तेज रफ्तार थार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
तेलीबाग के डूडा कॉलोनी राजीव नगर निवासी सोमदत्त उर्फ राजू पांडे (47) प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे। बेटे इंद्रेश ने बताया कि शुक्रवार देर रात उनके पिता साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में आलमबाग क्षेत्र के लाल कुर्ती इलाके में एक तेज रफ्तार थार साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। डूडा कॉलोनी राजीव नगर निवासी सोमदत्त उर्फ राजू पांडे की दुर्घटना में मौत हो गई। डूडा कॉलोनी राजीव नगर निवासी सोमदत्त उर्फ राजू पांडे की दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे सोमदत्त उछलकर दूर जाकर गिरे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से गाड़ी भगा ले गया। वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। वहीं गंभीर रूप से घायल सोमदत्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रॉमा-2 पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि थार गाड़ी और चालक को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शोरूम में गोदरेज कर्मी ने लगाई फांसी मौत

सैरपुर इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद गोदरेज शोरूम कर्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था। पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी। पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
कमला बढ़ौली सैरपुर निवासी प्रमोद (42) गोदरेज शोरूम में सेल्समैन का काम करते थे। भाई अनुज ने बताया गुरुवार को पत्नी रेनू, दो बच्चों दीपांशु और अंशु के साथ कठवारा बख्शी का तालाब स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां पत्नी से किसी को लेकर विवाद हो गया। प्रमोद शुक्रवार को सैरपुर अपने घर आ गया। शाम करीब 6 बजे कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटककर फांसी लगा ली। काफी देर कमरे से बाहर नहीं निकला तो बाहर से आवाज दी गई। कोई जवाब नहीं मिलने पर अंदर झांका गया। प्रमोद फंदे से लटके मिले। आनन फानन में उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस टीम ने चोरी हुए 101 मोबाइल किए बरामद

पूर्वी सर्विलांस टीम ने चोरी और खोए हुए 101 मोबाइल बरामद किए। जिनकी कीमत करीब 21 लाख रुपए है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि खोए हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए सर्विलांस सेल के साथ पूर्वी जोन के सभी थानों के सीईआईआर पोर्टल की रिकवरी टीम को लगाया गया था।जिन्होंने ईएमआई से मोबाइलों को ट्रैक कर लखनऊ के साथ ही दूसरे प्रदेशों और जिलों से 101 मोबाइल फोन बरामद किए। टीम में गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी, एसओ चिनहट भरत पाठक, एसआई सतेन्द्र कुमार सिंह, एसआई मारूफ आलम और एसआई अभिषेक तिवारी और सिपाही समर सिंह, सूरज प्रजापति और धनंजय तिवारी शामिल थे।

विदेशी महिला से 25 करोड़ की ड्रग्स एयरपोर्ट से की गयी बरामद

एयरपोर्ट पर एक अफ्रीकी महिला तस्कर को 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। वो फ्लाई दुबई की फ्लाइट एफजेड-443 से ड्रग्स लेकर आई थी। कस्टम अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता दुबई से शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची थीं। ठउळउ (नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर) के इनपुट पर कस्टम विभाग ने उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 20 ‘ॅ गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद की गई। कस्टम अधिकारियों को पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई। महिला के बैग की स्कैनिंग की गई। तलाशी में करीब 20 किलो से अधिक हाई क्वालिटी गांजा बरामद हुआ।
इस केस को बीते 15 मार्च को गोमतीनगर के शक्ति अपार्टमेंट से बरामद 10 थाईलैंड की लड़कियों से जोड़कर देख रही है। उस केस में मानव तस्करी और हाई प्रोफाइल नेटवर्क की बातें सामने आई थीं। अब गांजा और महिला तस्करी के इस कनेक्शन की परतें खंगाली जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में कुछ विदेशी नागरिकों और राजधानी के कुछ स्थानीय कारोबारियों के नाम बताए हैं, जो गांजा सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने 4 मार्च को थाईलैंड की एक महिला को 20 किलो गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ठउळउ के इनपुट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की थी। पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकले थे। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार थी। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग में 37 हजार पैकेट मिले थे। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार थी।

दो पक्ष भिड़े, सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए भेजा जेल

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में रहने वाले दो पक्ष,मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए, और मारपीट करने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गुरुवार देर शाम  सुशान्त गोल्फ सिटी टीम को शनिवार को सूचना मिली कि फ्लिक्स स्क्वायर के पास में दो पक्षों के मध्य विवाद हो रहा है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि  प्रथम पक्ष के सर्वेश तिवारी  निवासी कल्याणी विहार, कमता थाना चिनहट लखनऊ, अधितेश प्रताप सिंह  फ्लैट न० 304 स्वाति अपार्टमेन्ट सेक्टर ॠ, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ, आदर्श परमार , कल्याणी विहार कमता, थाना चिनहट लखनऊ तथा दूसरे  पक्ष के सुनील वाही, निवासी इ 404 सीताडेल अपार्टमेन्ट, थाना चिनहट लखनऊ के मध्य पैसे के लेन देन को लेकर अभद्रता कर मारपीट कर  शांति व्यवस्था भंग कर रहे है। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 4 लोगों को जेल भेज दिया।

मकान में लगी एसी को चोरों ने अउट डोर से किया पार , मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके में घूम रहे चोरो ने एक मकान में लगी एसी को अउट डोर से पार कर दिया और मौके से फरार हो गए । चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम 1 निवासी मुकेश कुमार मौर्य के अनुसार उसका मकान विश्वनाथ एकेडमि के पीछे  है बीते 1 अप्रैल की रात्रि उसके घर पर लगी एसी बेखौफ चोर अउट डोर से काट ले गये। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।

माता की चौकी में भजन भेंट करने आए युवक की  स्कूटी चोरी, मुकदमा दर्ज

आलमबाग कोतवाली इलाके में बीते दो दिन पूर्व माता की चौकी में भजन भेंट करने आए युवक की स्कूटी चोरों ने पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित नटखेड़ा रोड निवासी राजेश लखनपाल पुत्र अमरनाथ शर्मा के अनुसार वह बीते 3 अप्रैल को आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर में आयोजित माता जी की चौकी में भजन भेंट करने अपने साथियों के साथ शाम 5:30 बजे अपनी एक्टीवा स्कूटी संख्या यूपी 32 ई क्यू 0435 से गया था और उक्त स्कूटी को  गेट के पास खड़ी करके कार्यक्रम के मंच पर चला गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात जब वह वापस लौटा तो उसकी स्कूटी अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी जिसकी खोजबीन करने के बाद उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

कैबवे के पास खड़ा ऑटो  चोरी, रिपोर्ट दर्ज

आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित मवैया निकट कैबवे के पास खड़ा आॅटो चोरों ने पार कर दिया । जिसकी खोजबीन करने के साथ पीड़ित ने एक ई रिक्शा चालक पर चोरी का आरोप लगा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र स्थित नरपट खेडा निवासी आकाश तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी के अनुसार उन्होंने अपना आॅटो नम्बर यूपी 32 वीएन 4864 को रामू पुत्र राजाराम निवासी कमला पुर थाना सदन्ना जनपद सीतापुर को चलाने के लिये दिया था। जिसे रात में रामू और प्यारे दिन में चलाते थे। आरोप है कि बीते 28 मार्च की रात्री करीब 10 बजे रामू ने प्यारे को फोन करके बताया की मवईया के निकट कैबवे के पास उनका आॅटो खड़ा था । जिसे रघुनाथ पुरवा थाना भगौली जनपद हरदोई निवासी ई रिक्शा चालक प्रदीप वर्मा लेकर भाग गया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने नामजद शिकायत आलमबाग थाने पर की है े पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *