अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा कर रहे साधुओं को पिकअप ने मारी टक्कर, बस्ती के थाना परशुरामपुर क्षेत्र के हैदराबाद के पास मारी टक्कर, अयोध्या के श्री राम अस्पताल में इलाज के दौरान एक साधु की मौत, दो घायल, दोनों घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल किया गया रेफर, इलाज के दौरान मौत। इस समय चल रही है 84 कोसी परिक्रमा सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनो साधुओं की हुईं मौत एक की पहले ही हो चुकी है मौत,मृतक राममिलन पाल पुत्र रामखेलावन सा.भागीपुर थाना इनायत नगर अयोध्या, अक्षय लाल पुत्र गिरिशचंद सा. डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज, रामभजन पाल पुत्र राम अवतार सा. डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज। बस्ती के थाना परशुरामपुर क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा कर रहे साधुओं को पिकअप ने मारी थी टक्कर।
बस्ती के थाना परशुरामपुर क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा कर रहे साधुओं को पिकअप ने मारी थी टक्कर।
