MOHANLALGANJ NEWS:पुलिस आयुक्त ‌ने शिकायती पत्रो के निस्तारण में लापरवाही पर लगायी फटकार,क्लिक कर देखें और भी खबरें

पुलिस कमिश्नर ने मोहनलालगंज सर्किल के मोहनलालगंज व नगराम थानो के अर्दली रूम में लम्बित विवेचनाओ की समीक्षा कर कसे मातहतो के पेंच

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।लखनऊ पुलिस आयुक्त ध्रुव कान्त ठाकुर ने शुक्रवार की शाम मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर सर्किल के मोहनलालगंज व नगराम थानो का अर्दली रूम लेकर शिकायती पत्रो के निस्तारण समेत वारंटियों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुये मातहतो के पेंच कसे।उन्होने फरियादियो की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।
पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर  ने दारोगाओ को अर्दली रूम में बारी बारी से बुलाकर लम्बित विवेचाओ के बारे में पुछने के साथ निस्तारण में लापरवाही पर फटकार लगाते हुये विवेचानाओ के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये।दोनो थाना क्षेत्रो में हुए अपराध की समीक्षा करते हुये हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।उन्होने चोरी,नकबजनी,लूट की घटनाओं को रोकने के लिये प्रभारी निरीक्षको को क्षेत्र में गश्त बढाये जाने के निर्देश दिये।पुलिस आयुक्त ने अर्दली रुम में मौजूद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं को लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।अर्दली रूम में एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी विजय राज सिहं, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान सहित सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

 

 विधायक ने तहसील प्रशासन द्वारा गरीब का आशियाना ढहाये जाने पर जतायी नाराजगी
पीड़ित परिवार से मिल दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन

नगराम के समेसी गांव में तहसील प्रशासन द्वारा दो दिन पहले बिना नोटिस दिये सरकारी जमीन पर बना गरीब का पक्का आशियाना ढहाये जाने की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरा‌ मामला जानने के बाद एसडीएम को फोन कर गरीब के आशियाने पर की गयी कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताई।विधायक ने परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद दिलाये जाने के साथ ही आशियाने के निर्माण के लिये जमीन दिलाये जाने का आश्वासन दिया।ज्ञात हो बीते बुद्ववार को तहसील प्रशासन ने समेसी ग्राम पंचायत की पशुचर जमीन पर अवैध रूप से रामदेव निवासी बिहारी लाल खेड़ा का बना पक्का आशियाना जेसीबी से ढहा दिया था,तहसील प्रशासन की कार्यवाही को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त था,शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने गांव पहुंचकर पीड़ित रामदेव से मिलकर पूरा मामला जानने के बाद एसडीएम को फोन कर बिना नोटिस दिये गरीब के आशियाने पर की गयी कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताई।उन्होने पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद दिलाये जाने के साथ ही आवास बनाने के लिये 2200वर्ग फिट जमीन दिलाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर निगोहां प्रधान अभय दीक्षित समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *