दलित किसानों ने सपा नेता पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप,अखिलेश यादव से लगाई मदद की गुहार
लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर आज दलित किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सपा नेता वाहिद कुरैशी पर जबरन उनकी जमीन

पर कब्जा करने का आरोप लगाया। दलित किसानों ने अखिलेश यादव से सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेता वाहिद कुरैशी ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
सपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान राकेश कुमार ने बताया, मैं सलेमपुर का निवासी हूं। अमेठी से सपा नेता किसानों की जमीन को हड़पना चाहते हैं, इसलिए हमें जेल भेजना चाहते हैं, ताकि हमारी जमीनों पर कब्जा कर सकें। आज हम सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी अखिलेश यादव से यही मांग है कि वे अपनी पार्टी में शामिल गुंडों को बाहर करें हमें न्याय दिलाएं। गांव में दो दर्जन लोगों की जमीन पर कब्जा किया है।प्रदर्शनकारी महिला पूनम ने बताया कि हमारी जमीनों पर सपा नेता ने कब्जा कर लिया है। मैं गरीब महिला हूं अब जब जमीन पर कब्जा हो गया है, तो मैं क्या करूंगी। मैं अखिलेश यादव से अपील करूंगी कि वह सभी परिवारों को इंसाफ दिलाएं।किसान राकेश ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मैं गरीब हूं मेरी जमीन पर कब्जा किया गया है। मेरे पास जमीन के दस्तावेज हैं। जब हमने अवैध कब्जे का विरोध किया, तो हमें मारा भी गया है। हम अखिलेश यादव के पास मदद की गुहार लेकर आए हैं, ताकि हमें न्याय मिल सके।
सुहेलदेव पार्टी के नेता ने दिया इस्तीफा,ओम प्रकाश राजभर पर लगाया मुस्लिम विरोधी होने का आरोप
वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को दोनो सदन में मंजूरी मिल गई है लेकिन विधेयक को लेकर सियासत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के

सहयोगी इस विधेयक की जहां अच्छाइयां बता रहे हैं तो विपक्ष इसके खिलाफ है। सुहेलदेव पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ने विधेयक को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सुभासपा नेता ज़फर नक़वी ने कहा कि राजभर के बयानों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। राजभर मुस्लिम विरोधी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं इमामबाड़ों के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल द्वारा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने शुक्रवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया।उनके इस्तीफे को वक्फ विधेयक पर राष्ट्रीय लोकदल में बगावत के रूप में देखा जा रहा है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर हमने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता पार्टी छोड़ेंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री हैं।शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा देने के बाद वे कहां जाएंगे, इस सवाल पर रिजवी ने कहा कि अभी फैसला नहीं लिया है। कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद अगला कदम उठाएंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव आज, अयोध्या में जलेंगे ढाई लाख दीप,पहले दिन हेरिटेज वॉक और फूड कोर्ट का रहा विशेष आकर्षण-जयवीर
श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या में 6 अप्रैल यानि कल 2.5 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। रामनगरी में दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
पहले हेरिटेज वॉक, फूड कोर्ट आदि का विशेष आकर्षण रहा।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव पर रामकथा पार्क में हस्तशिल्प, फूडकोर्ट, ओडीओपी सहित अन्य स्टॉल प्रदर्शित किये गए है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 05 अप्रैल को किया गया था और इसके तहत सुबह सात से नौ बजे तक हैरिटेज वॉक कराई गई। श्रीराम मंदिर, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, अशरफी भवन, झुनकी घाट, सियाराम किला, लक्ष्मण किला, नागेश्वर नाथ, सरयू मंदिर, क्वीन हो पार्क का भ्रमण कराया गया। सायंकाल फूलों की होली, लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति हुई। छह अप्रैल को चौधरी चरण सिंह घाट राम की पैड़ी पर 2.5 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। राम कथा पार्क के सामने पक्की पार्किंग स्थल पर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति होगी। आयोजन अयोध्या की धार्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।
चैत्र नवरात्र अष्टमी पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गूंज उठा प्रदेश,रामनवमी पर श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी पूर्णाहुति
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीरामनवमी को लेकर प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक

कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो गया है। अष्टमी तिथि से प्रदेश भर के मंदिरों में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ, जो 6 अप्रैल को श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ पूर्णाहुति के रूप में संपन्न होगा। उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अष्टमी, श्रीरामनवमी के विशेष अवसर पर अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और देवी गायन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश भर में रामभक्ति और आस्था का वातावरण चरम पर है। श्रद्धालुओं में श्रीरामनवमी के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों और शक्तिपीठों में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान प्रारंभ हो चुके हैं। संस्कृति विभाग की पहल पर सभी जिलों में समितियों का गठन किया गया था, जिनके माध्यम से स्थानीय भजन मंडलियां और लोक कलाकारों की प्रस्तुति सुनिश्चित की गई है। राज्य सरकार की ओर से चयनित कलाकारों को 5000 रुपये का मानदेय और कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त 5000 रुपये की धनराशि भी प्रदान की जा रही है। लखनऊ में भुयन देवी मंदिर, आलमबाग, भूतनाथ मंदिर इंदिरानगर, मां चंद्रिकादेवी मंदिर बक्शी का तालाब, मां दुर्गा मंदिर, रकाबगंज, मां बड़ी काली जी मंदिर चौक, मां शीतला देवी मंदिर, मेहंदीगंज, मां संकटादेवी मंदिर, चौक, मां संतोषी माता मंदिर, गणेशगंज, मां संदोहन मंदिर चौपटिया, मौनी बाबा मंदिर चंदर नगर, संतोषी माता मंदिर चौक, हनुमंत धाम, क्लार्क अवध के पीछे सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और देवी गायन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।
दिनेश प्रताप ने सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट व स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य सचिव

मनोज कुमार सिंह के साथ जालौन में सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट का तथा महोबा, ललितपुर में स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया।
उद्यान मंत्री श्री सिंह द्वारा जालौन में सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट परियोजना के स्थलीय निरीक्षण के दौरान तकनीक के प्रभाव एवं लाभों का आकलन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पद्धति को अन्य क्षेत्रों में भी अपनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम जालौन में स्थापित किया गया है। सिस्टम के प्रयोग से जल की बचत होगी, साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना प्रणाली सामुदायिक खेती एवं क्लस्टर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही एक तरह की फसल पैदा करने का क्षेत्र तथा विपणन और निर्यात का केंद्र भी बन सकेगा। सरकार इस प्रकार की योजनाओं को अन्य जिलों में भी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि किसानों को आधुनिक सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आधुनिक सिंचाई परियोजना को कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है। जालौन के सेंटर पीवोट इरिगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट से 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि की सिंचाई तथा 26 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने परियोजना की प्रगति की सराहना की और आगे के विस्तार की संभावनाओं पर विचार के निर्देश दिए। उद्यान मंत्री ने मुख्य सचिव के साथ बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा के कुलपहाड़ व ललितपुर के शहजाद बाँध में संचालित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा व ललितपुर जनपदों में संचालित कुलपहाड़ और शहजाद बाँध की स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं से 4440 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है। इन योजनाओं से 2600 से अधिक कृषक लाभान्वित हो चुके हैं।