LUCKNOW:जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन पॉलिसी जीरो,क्लिक करें और भी खबरें

-जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन पॉलिसी जीरो,बीजेपी के लोग ही बीजेपी के खिलाफ-अखिलेश

-करप्शन का मामला नहीं, बंटवारे का झगड़ा था-अखिलेश

  • REPORT BY:K.K.VARMA  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन की पॉलिसी यूपी में जीरो हो गई है। मीडिया से मुखातिब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत कम देखने को मिलता होगा कि पुलिस फिरौती के लिए खुद अपहरण कर रही है। पुलिस ही पुलिस पर मुकदमे दर्ज कर रही है। अब जीरो टॉलरेंस कहां बचा। प्रदेश में कहीं भी लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। बीजेपी के लोगों को भी न्याय नहीं मिल रहा है। बीजेपी के लोग ही बीजेपी के खिलाफ हैं।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि करप्शन में एक आईएएस अधिकारी को पकड़ा गया है। बीच में जो दलाल था, उसे भी पकड़ा गया। पकड़ा गया दलाल और भी आईएएस अफसरों का काम करता था। ये करप्शन का मामला नहीं, बल्कि बंटवारे का झगड़ा था। जो लोग 80-20 का नारा देते हैं, मैं उनसे पूछता हूं कि हम 80 में आते हैं या 20 में। ये 80-20 का मामला नहीं बल्कि 90-10 का मामला है। आधी आबादी और पीडीए बीजेपी से नाराज है। जो लोग निवेश लाना चाहते थे, वो विनाश ले आए। ये भ्रष्ट अधिकारी छुपे हुए हैं। यूपी के अधिकारी का पैसा दूसरे प्रदेश में मिला।उन्होंने कहा कि इतिहास को नहीं पलटना चाहिए। जो इतिहास खुशहाली के रास्ते पर न ले जाए, उसे नहीं पलटना चाहिए। इतिहास में अच्छाई और बुराई दोनों होती है। जबसे वक्फ बिल पास हुआ है, तबसे बीजेपी के लोग इंडिया एलायंस का दुष्प्रचार कर रहे हैं। ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं।बीजेपी चाहती है कि हम लोग बुनियादी सवालों पर चर्चा न करें। क्या उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद हो रही है ? सरकार ने खरीद के लिए प्राइवेट लोगों को लाइसेंस दे दिया है। यूपी और उत्तरखंड से सबसे ज़्यादा युवा फौज में जाते थे। पक्की भर्ती बंद करके अग्निवीर योजना शुरू कर दी गई। सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति से सीखे कि वह लोग अपने देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दूसरे देशों पर पाबंदी लगा रहे हैं। क्या हमारी सरकार चीन पर पाबंदी लगा पाएगी? ये सरकार झूठ के एक्सप्रेसवे बना रही है। एक पोस्टर में लिखा था कि छह बन चुके हैं और सात निर्माणाधीन हैं,तो क्या बाकी हवा में बन रहे हैं?

8 अप्रैल तक रहेगा सरस मेला

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा “सरस मेला” का भव्य आयोजन उत्तराखंड भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में चल रहा है।  8 अप्रैल तक प्रातः11 से रात्रि 10बजे चलेगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए अद्भुत हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का एक बेजोड़ संग्रह प्रस्तुत किया जा रहा है।इस मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों को एक मंच पर लाना है।
यहाँ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लेकर बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम और केरल जैसे राज्यों की महिलाओं द्वारा बनाए गए विशिष्ट हस्तशिल्प और परंपरागत उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। मेले में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का आँवला उत्पाद, कानपुर देहात की साड़ियाँ और सूट, गोरखपुर का टेराकोटा, उन्नाव की साड़ियाँ और सूट, और बागपत की प्रसिद्ध बेड शीट्स जैसी अनमोल कृतियाँ देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा, बिहार से खिलौने, अचार, पापड़ और बैग, उत्तराखंड से सूत की गुड़िया, देसी गाय का घी और पहाड़ी दालें, ओडिशा से लेदर उत्पाद और हैंडीक्राफ्ट, केरल से लकड़ी के उत्पाद और साड़ियाँ, महाराष्ट्र से काजू और किशमिश, पंजाब से ज्वैलरी उत्पाद, और पश्चिम बंगाल तथा असम से रेडीमेड गारमेंट्स जैसे आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।यह मेला केवल शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन अवसर नहीं है, बल्कि विभिन्न राज्यों की संस्कृति, कला और हस्तशिल्प के अद्वितीय रूपों का अनुभव भी प्रदान करता है। शुक्रवार  सायंकाल  प्रसिद्ध गायिका सुश्री अनीता  सिंह द्वारा लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने भारतीय लोकसंगीत की समृद्ध धारा को दर्शकों के सामने पेश किया।
उनके गीतों ने वातावरण में रंग भर दिए और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।यह मेला एक सांस्कृतिक यात्रा है, जहां आप न केवल शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और हस्तशिल्प कला की विविधता का भी अनुभव कर सकते हैं। मेला 8 अप्रैल तक जारी रहेगा।”सरस मेला” शॉपिंग प्रेमियों और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के शौक़ीनों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है।

बीजेपी का 45 वां स्थापना दिवस आज,होंगे अनेक कार्यक्रम,भाजपा कार्यकर्ता घरों पर लहरायेंगे पार्टी का झंडा

बीजेपी कल प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपना 45वें  स्थापना दिवस मनाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिह चौधरी ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में पार्टी द्वारा 45वें स्थापना दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। पार्टी द्वारा स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश स्तर पर समिति का गठन किया गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय को समिति का संयोजक जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, अर्चना मिश्रा,  शिव भूषण सिंह को सह-संयोजक बनाया गया है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर कल 6 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यालयों पर सजावट करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर ध्वाजारोहण करेंगे। जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा से संबधित प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीनदयाल उपाध्याय व भारतमाता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। सम्मेलन में भाजपा के चुनावी व संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के  नेतृत्व में 11वर्षों में विकसित भारत की यात्रा पर चर्चा होगी। बूथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों, प्राथमिक व सक्रिय सदस्य व वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता का उद्बोधन भी होगा। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक, निगम आयोग-बोर्ड के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व अन्य प्रमुख नेता सम्मिलित होंगे।

11 को बनारस आयेंगे मोदी, देंगे 2600 करोड़,ढाई घंटे काशी में रहेंगे पीएम 

-पीएम कर सकते हैं लालपुर स्टेडियम के छात्रावास और दर्शक दीर्घा का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को बनारस दौरे पर आ रहे हैं हैं। वे करीब ढाई घंटे तक काशी में रहेंगे। 2600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। काशी की जनता से संवाद करेंगे।बाबत प्रधानमंत्री के दौरे पुलिस और प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है।अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मेंहदीगंज जाएंगे। विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। पीएमओ से आधिकारिक ब्योरा नहीं आया है।मुख्यमंत्री योगी एक बार तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। 11 से पहले मुख्यमंत्री एक बार और आ सकते हैं। इस बार काशीवासियों को सड़कों और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात ज्यादा मिलनी है।
 पीएम मोदी का कार्यक्रम  9 हेक्टेयर भूमि पर होगा। 26 काश्तकारों की भूमि ली गई है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि रैली के लिए भूमि आम सहमति से ली गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में नवनिर्मित छात्रावास और दर्शक दीर्घा का उद्घाटन कर सकते हैं। निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जा रहा है। बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 100-100 बेड का छात्रावास और दर्शक दीघा बनकर तैयार है।सीडीओ हिमांशु नागपाल के मुताबिक काम पूरे हो चुके हैं। छात्रावास के अलावा पीएम मोदी हॉकी टर्फ भी खिलाड़ियों को सौंप सकते हैं। 2013 में बिछाया टर्फ सात वर्ष देरी से बिछाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास हैं 124720 वक्फ प्रॉपर्टी,तीन हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं अकेले लखनऊ में

देश के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के बीच  नाराजगी देखी जा रही है। 2014 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास 124720 वक्फ प्रॉपर्टीज हैं।इसमें 119451 संपत्ति सुन्नी वक्फ बोर्ड की है, जबकि 5269 शिया वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है। लखनऊ में 3072 प्रॉपर्टी है, सुन्नी वक़्फ़ के पास 2386 और शिया का 686 प्रोपर्टी हैं।  राजस्व विभाग के मुताबिक यूपी में वक्फ बोर्ड की ओर से जिन संपत्तियों का दावा किया गया है, उनमें से ज्यादातर का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड की 2,533 संपत्तियां दर्ज हैं। शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही अधिकृत रूप से पंजीकृत हैं।उत्तर प्रदेश में दावा किया जाता रहा है कि राजभवन वक्फ की जमीन बना है। मथुरा की शाही ईदगाह, बनारस में ज्ञानवापी, लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह वक्फ की संपत्ति का हिस्सा हैं।मुस्लिम समुदाय के शख्स का जब अपना कोई बच्चा नहीं होता है तो उसके मृत्यु के बाद शख्स की सारी संपत्ति वक्फ के जिम्मे चली जाती है। कुछ लोग अपनी मर्जी से जिंदा रहते हुए  अपनी संपत्ति वक्फ बोर्ड के नाम कर देते हैं और दान में सौंप देते हैं।वक्फ संपत्ति में वक्फ का मतलब अल्लाह के नाम से है, जिसे अरबी भाषा में वकूफा कहते है। मुस्लिम समुदाय के लोग जो भी संपत्ति दान करते हैं वो अल्लाह के नाम हो जाती है। इन संपत्तियों का इस्तेमाल अल्लाह के काम में लिया जाता है।इस संपत्ति पर मस्जिद, मदरसे, कब्रिस्तान, ईदगाह और मजार बनाए जा सकते हैं। 1954 में वक्फअधिनियम पहली बार लाया गया था। इसका उद्देश्य वक्फ की जमीनों पर नियंत्रण रखना और गलत इस्तेमाल रोकना था।

दलित किसानों ने सपा नेता पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप,अखिलेश यादव से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर आज दलित किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सपा नेता वाहिद कुरैशी पर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। दलित किसानों ने अखिलेश यादव से सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेता वाहिद कुरैशी ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
सपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान राकेश कुमार ने बताया, मैं सलेमपुर का निवासी हूं। अमेठी से सपा नेता किसानों की जमीन को हड़पना चाहते हैं, इसलिए हमें जेल भेजना चाहते हैं, ताकि हमारी जमीनों पर कब्जा कर सकें। आज हम सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी अखिलेश यादव से यही मांग है कि वे अपनी पार्टी में शामिल गुंडों को बाहर करें हमें न्याय दिलाएं। गांव में दो दर्जन लोगों की जमीन पर कब्जा किया है।प्रदर्शनकारी महिला पूनम ने बताया कि हमारी जमीनों पर सपा नेता ने कब्जा कर लिया है। मैं गरीब महिला हूं अब जब जमीन पर कब्जा हो गया है, तो मैं क्या करूंगी। मैं अखिलेश यादव से अपील करूंगी कि वह सभी परिवारों को इंसाफ दिलाएं।किसान राकेश ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मैं गरीब हूं मेरी जमीन पर कब्जा किया गया है। मेरे पास जमीन के दस्तावेज हैं। जब हमने अवैध कब्जे का विरोध किया, तो हमें मारा भी गया है। हम अखिलेश यादव के पास मदद की गुहार लेकर आए हैं, ताकि हमें न्याय मिल सके।

सुहेलदेव पार्टी के नेता ने दिया इस्तीफा,ओम प्रकाश राजभर पर लगाया मुस्लिम विरोधी होने का आरोप

वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को दोनो सदन में मंजूरी मिल गई है लेकिन विधेयक को लेकर सियासत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी इस विधेयक की जहां अच्छाइयां बता रहे हैं तो विपक्ष इसके खिलाफ है। सुहेलदेव पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ने विधेयक को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सुभासपा नेता ज़फर नक़वी ने कहा कि राजभर के बयानों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।  राजभर मुस्लिम विरोधी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं इमामबाड़ों के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल द्वारा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने शुक्रवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया।उनके इस्तीफे को वक्फ विधेयक पर राष्ट्रीय लोकदल में बगावत के रूप में देखा जा रहा है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर हमने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता पार्टी छोड़ेंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री हैं।शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा देने के बाद वे कहां जाएंगे, इस सवाल पर रिजवी ने कहा कि अभी फैसला नहीं लिया है।  कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद अगला कदम उठाएंगे।

श्रीराम जन्मोत्सव आज, अयोध्या में जलेंगे ढाई लाख दीप,पहले दिन हेरिटेज वॉक और फूड कोर्ट का रहा विशेष आकर्षण-जयवीर 

श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या में 6 अप्रैल यानि कल 2.5 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। रामनगरी में दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। पहले हेरिटेज वॉक, फूड कोर्ट आदि का विशेष आकर्षण रहा।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव पर रामकथा पार्क में हस्तशिल्प, फूडकोर्ट, ओडीओपी सहित अन्य स्टॉल प्रदर्शित किये गए है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 05 अप्रैल को किया गया था और इसके तहत सुबह सात से नौ बजे तक हैरिटेज वॉक कराई गई। श्रीराम मंदिर, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, अशरफी भवन, झुनकी घाट, सियाराम किला, लक्ष्मण किला, नागेश्वर नाथ, सरयू मंदिर, क्वीन हो पार्क का भ्रमण कराया गया। सायंकाल फूलों की होली, लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति हुई। छह अप्रैल को चौधरी चरण सिंह घाट राम की पैड़ी पर 2.5 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। राम कथा पार्क के सामने पक्की पार्किंग स्थल पर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता,  लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति होगी।  आयोजन अयोध्या की धार्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

 चैत्र नवरात्र अष्टमी पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गूंज उठा प्रदेश,रामनवमी पर श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी पूर्णाहुति

 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीरामनवमी को लेकर प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो गया है। अष्टमी तिथि से प्रदेश भर के मंदिरों में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ, जो 6 अप्रैल को श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ पूर्णाहुति के रूप में संपन्न होगा।  उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अष्टमी, श्रीरामनवमी के विशेष अवसर पर अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और देवी गायन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश भर में रामभक्ति और आस्था का वातावरण चरम पर है। श्रद्धालुओं में श्रीरामनवमी के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  प्रदेश के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों,  वाल्मीकि मंदिरों और शक्तिपीठों में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान प्रारंभ हो चुके हैं। संस्कृति विभाग की पहल पर सभी जिलों में समितियों का गठन किया गया था, जिनके माध्यम से स्थानीय भजन मंडलियां और लोक कलाकारों की प्रस्तुति सुनिश्चित की गई है। राज्य सरकार की ओर से चयनित कलाकारों को 5000 रुपये का मानदेय और कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त 5000 रुपये की धनराशि भी प्रदान की जा रही है। लखनऊ में भुयन देवी मंदिर, आलमबाग, भूतनाथ मंदिर इंदिरानगर, मां चंद्रिकादेवी मंदिर बक्शी का तालाब,  मां दुर्गा मंदिर, रकाबगंज, मां बड़ी काली जी मंदिर चौक, मां शीतला देवी मंदिर, मेहंदीगंज, मां संकटादेवी मंदिर, चौक, मां संतोषी माता मंदिर, गणेशगंज, मां संदोहन मंदिर चौपटिया, मौनी बाबा मंदिर चंदर नगर, संतोषी माता मंदिर चौक, हनुमंत धाम, क्लार्क अवध के पीछे सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण पाठ,  सुंदरकांड पाठ और देवी गायन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

दिनेश प्रताप ने सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट व स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण

 प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ जालौन में सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट का तथा महोबा, ललितपुर में स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया।
उद्यान मंत्री श्री सिंह द्वारा जालौन में सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम के पायलेट परियोजना के स्थलीय निरीक्षण के दौरान तकनीक के प्रभाव एवं लाभों का आकलन किया गया। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पद्धति को अन्य क्षेत्रों में भी अपनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला सेंटर पीवोट इरीगेशन सिस्टम जालौन में स्थापित किया गया है। सिस्टम के प्रयोग से जल की बचत होगी, साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना प्रणाली सामुदायिक खेती एवं क्लस्टर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही एक तरह की फसल पैदा करने का क्षेत्र तथा विपणन और निर्यात का केंद्र भी बन सकेगा। सरकार इस प्रकार की योजनाओं को अन्य जिलों में भी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि  किसानों को आधुनिक सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आधुनिक सिंचाई परियोजना को कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है। जालौन के सेंटर पीवोट इरिगेशन सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट से 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि की सिंचाई तथा 26 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने परियोजना की प्रगति की सराहना की और आगे के विस्तार की संभावनाओं पर विचार के निर्देश दिए। उद्यान मंत्री ने मुख्य सचिव के साथ बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा के कुलपहाड़ व ललितपुर के शहजाद बाँध में संचालित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा व ललितपुर जनपदों में संचालित कुलपहाड़ और शहजाद बाँध की स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं से 4440 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है। इन योजनाओं से 2600 से अधिक कृषक लाभान्वित हो चुके हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *