AAJ KA RASHIFAL 6 अप्रैल 2025: 12 राशियों के लिए कुछ खास संदेश,जाने कैसा रहेगा आज आप का दिन

  • REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह  | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 06 अप्रैल 2025

Aaj ka Rashifal :रविवार 6 अप्रैल 2025 का दिन सभी 12 राशियों के लिए कुछ खास संदेश लेकर आया  है।इनमे से  कुछ राशियों को अपने करियर, व्यवसाय और आर्थिक स्थिति में प्रगति के योग बनते दिख रहे हैं, वहीं कुछ को संयम और समझदारी से निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है।आज के दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल आपके व्यक्तिगत जीवन, प्रेम संबंधों, पारिवारिक माहौल और स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकती है। नौकरीपेशा व बिजनेस करने वालों को नए अवसर मिल सकते हैं।वही विद्यार्थियों के लिए आज का दिन भाग्यशाली साबित हो सकता है,इसके आलावा किसी राशि के जातको को उसके मित्र भाग्यशाली हो सकते हैअगर आपको भी  जानना हैं कि रविवार का दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा और  किन कार्यों में सफलता मिलेगी और किन बातों से बचना चाहिए तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है कि आप का विस्तृत दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

मेष
आपको अपने रास्ते पर ही बने रहना चाहिए। आपको अपनी आँखें और कान खुले रखने होंगे। क्रिएटिविटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस से काम करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन
अपने नियंत्रणकारी रवैये पर नियंत्रण रखें, जो अनियंत्रित रहने पर आपके खिलाफ़ काम कर सकता है। जिन आदतों को आप जानते हैं, उन्हें बदलने की कोशिश न करें। अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 45 मिनट से लेकर 10 बजकर 35 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह
आज आप अपनी जिद पर न अड़े। खुले दिमाग से काम करें और दूसरों की बात सुनें। तनाव का कारण चाहे जो भी हो, बस अपनी भावनाओं को समझने का प्रयास करें और उन पर बहुत जल्दी कोई प्रतिक्रिया न दें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर 2 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में भूरे रंग का प्रयोग करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला
आप अपने साथ रहने वाले लोगों से झगड़ों से बचें, बजाय उनके साथ निपटने की कोशिश करने के। आप घर पर बहुत संतोषजनक दिन बिताएंगे। आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इसे ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर 2 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु
किसी बड़ी पार्टी की योजना न बनाएं। इसके बजाय, शांत मनन के लिए समय निकालें। आज आप अपने मन की शांति प्राप्त कर पाएंगे। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ
आपको शांत रहना होगा और सकारात्मक तरीके से काम करना होगा। अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। रक्तचाप के मरीज़ों को अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ
आज का दिन आपके लिए भावनात्मक रहने वाला है। आज आप जो भी करेंगे, जोश के साथ करेगें। आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम कर सकते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से लेकर 2 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

समाज में लोगों के साथ तनावपूर्ण संबंध बेहतर हो जाएँगे क्योंकि वे अब आप में कमियाँ ढूँढना बंद कर देंगे। आज का दिन लोगों के साथ बहस करने के लिए अच्छा नहीं है। थोड़ी कोशिश और करें तो आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नेवी ब्‍लू रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या
ध्यान रखें कि आप ज़रूरत से ज़्यादा अति न करें। आज आपको पहले से कहीं ज़्यादा लोगों से मिलना-जुलना चाहिए। ब्रेक लें और किसी खास व्यक्ति के साथ कुछ समय बितायें। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक
अवसरों की गहराई से जांच किए बिना जोखिम लेने की प्रवृत्ति से बचने की कोशिश करें। खुली और ईमानदार बातचीत से विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी। सम्हल कर दोस्तों से बात करें। आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर
आपके प्रतिस्पर्धी साजिश रचकर आपको कमज़ोर करने की कोशिश कर सकते हैं। अपने किसी भी करीबी के साथ जो भी मतभेद है उन्हें बिना किसी देरी के स्‍पष्ट कर लें। अपने उत्साह को क़ाबू में रखें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन
आज आप किसी दायित्व को पूरा करने या किसी एहसान का बदला चुकाने की दिशा में पहला कदम उठा पाएंगे। किसी भी गंभीर बात की चिंता न करें और एक समय में एक ही काम करें। आज कोई उलझन आपको दिन भर तंग कर सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में काले रंग का प्रयोग न करें।

आज का पंचाग,दिनांक 06 अप्रैल 2025

मास – चैत्र,दिन – रविवार,पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – शुक्ल पक्ष नवमी (07.23 PM तक) ,शुक्ल पक्ष दशमी (07.23 PM से),सूर्योदय – 6.18 AM,सूर्यास्त – 6.40 PM,नक्षत्र – पुष्‍य (05.32 AM से दिन भर) ,त्योहार/व्रत – राम नवमी,दिशाशूल – पश्चिम,अभिजीत मुहूर्त –12.04 PM से 12.54 PM तक,अमृत काल – 11.46 PM से 01.25 AM,राहू काल – 05.07 PM से 06.40 PM,यम गण्ड – 12.29 PM से 02.02 PM,भद्रा –नहीं ,पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *