LUCKNOW:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयेंगे बनारस,देंगे बड़ी सौगात,क्लिक करें और भी ख़बरें

-पीएम के स्वागत की जोरदार तैयारी

  • REPORT BY:K.K.VARMA  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंच रहे हैं।इस मौके पर पीएम काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1,629 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ रुपये की 25परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर वाराणसी में उत्साह है और भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।भाजपा नेता कहते है कि प्रधानमंत्री का  50वां दौरा उनके काशी के प्रति समर्पण को दर्शाता है। सांसद के रूप में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को न केवल विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि मॉडल क्षेत्र के रूप में स्थापित किया है।कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस दौरे को लेकर खासा उत्साह है।
देश की आजादी के बाद किसी  प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र का इतना दौरा नहीं किया, जितना मोदी जी काशी की चिंता करते हैं और लगातार यहां आते हैं। उनका यह 50वां आगमन काशी के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक प्रतीक है।इस दौरे पर 3,887 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा, जो काशी के विकास को नई गति देगा।

युगपुरुष हैं पीएम नरेंद्र मोदी

वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद पीएम मोदी कल 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश के दौरे से पहले वाराणसी में पोस्टर लगाए हैं।पोस्टर में पीएम मोदी को ‘युगपुरुष’ बताया गया है।पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी में सुबह करीब 11 बजे 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।वाराणसी की सड़कों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी की महिला विंग द्वारा काशी में एक बैनर लगाया गया है।
लोजपा आर की नेता प्रीति उपाध्याय के मुताबिक उन्होंने जनता को यह बताने के लिए पोस्टर लगाया है कि नरेंद्र मोदी एक “युगपुरुष” हैं। जिस तरह से वक्फ बिल पारित किया गया, वह कोई आसान काम नहीं था, यह कोई ऐसा काम नहीं था जिसे कोई भी आसानी से पूरा कर सके।हर गरीब व्यक्ति, खासकर मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण था। महिला कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं।मैं समझती हूं कि पीएम मोदी पर महादेव की असीम कृपा है।

मुस्लिम समुदाय को वक्फ एक्ट की खूबियां बताएगी बीजेपी

हाल ही में संसद के दोनों सदनों में पास हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है। नाराजगी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस कानून की खूबियों को मुस्लिम समाज के बीच बताने का निर्णय लिया है।भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब देशभर में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस बिल के फायदों के बारे में जानकारी देंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समाज के बीच इस कानून के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य सौंपा जाएगा। यह कदम भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन बिल को लेकर उठाए गए सकारात्मक कदमों के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए है, जिससे कि इस कानून को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर किया जा सके।ज्ञात हो कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दी थी। 8 अप्रैल से यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। इस बिल के लागू होने के बाद भाजपा का प्रयास है कि मुस्लिम समुदाय के बीच इसके फायदों को सही तरीके से पेश किया जाए ताकि लोगों में इस बिल को लेकर भ्रांतियों को खत्म किया जा सके।

रालोद की ली सदस्यता

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद प्रयागराज के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रीना द्विवेदी के पति डाॅ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। डाॅ अखिलेश द्विवेदी हाईकोर्ट की वकालत के अतिरिक्त विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, अवध क्षेत्र के महासचिव सत्यप्रकाश तिवारी, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला मौजूद रहे।

संविदा कर्मी भी वार्षिक वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति के हकदार,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का मुख्य सचिव को ज्ञापन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन रूबरू होते हुए संविदा कर्मियों से सबंधित मुख्य मांगों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एजेंड में शामिल किया तथा उन मांगों पर प्रदेश के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव कार्मिक एवं विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिवों को उनके ईमेल आईडी पर ज्ञापन भेजा है। जेएन तिवारी के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 2500 ऐसे संविदा कर्मचारी,शिक्षक कार्य कर रहे जिनकी नियुक्ति विज्ञापित पदों के  सापेक्ष नियमानुसार चयन समिति गठित  करके की गई है। ऐसे संविदा कर्मियों को उनके पद के न्यूनतम ग्रेड वेतन के  सापेक्ष सातवें वेतन आयोग  की संस्तुतियों के क्रम में संशोधित मैट्रिक्स का लाभ मिल रहा है। सरकार उनको समय-समय पर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का भी भुगतान कर रही है। संविदा कर्मी अपने पद के अनुरूप अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन नियमित कर्मचारियों  की भांति ही कर रहे हैं।संविदा कर्मियों  को राज्य कोषागार के माध्यम से वेतन भी दिया ज जा रहा है। ऐसे सभी  संविदा कर्मी , जो विज्ञापित पदों के सापेक्ष चयन समिति के माध्यम  से चयनित होकर आए हैं ,उन्हें राज्य कर्मचारियों के समान ही वेतन एवं महंगाई भत्ते  का भुगतान तो किया जा रहा है, परंतु उनको  राज्य कर्मियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं से वंचित रखा गया है। 15 – 20 वर्षों तक कार्य कर चुके संविदाकर्मियों  को कोई वेतन वृद्धि नहीं दी जा रही है, उनके लिए  कोई पदोन्नति का  कोई अवसर भी नहीं है, एसीपी का लाभ भी नहीं मिल रहा है, यहां तक की महिलाकर्मियों को प्रसूति अवकाश का लाभ तो मिलता है, लेकिन चाइल्ड केयर लीव नहीं दी जा रही है, जबकि राज्य कर्मियों की भांति ही सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले सभी संविदा कर्मी राज्य कर्मियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के हकदार है। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कर्यालय, सचिवालय के वित्त विभाग, अन्य प्रशासनिक विभागों में सैकड़ो संविदा कर्मी कार्य कर रहैं हैं ,जिनसे शासन के  गोपनीय कार्य भी लिए जा रहे हैं।समाज कल्याण एवं जन जाति  विकास विभाग में कार्यरत संविदा शिक्षकों के कधों पर आश्रम पद्धति विद्यालयों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी है ।

मत्स्य पालन से आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त बनेगी ग्रामीण महिलाएं

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने हेतु बायोफ्लॉक पद्धति से मत्स्य पालन की पहल की गई है। रूपरेखा, कार्ययोजना उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन  में उनकी दूरगामी  सोच के तहत बनायी गयी है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अनुसार  इस योजना के तहत प्रदेश के 10 जनपदों के 40 विकासखंडों में कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य पालन विभाग एवं नेचरजेनिक्स संस्था के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंधन एमओयू किया जा चुका है।परियोजना के अंतर्गत बायोफ्लॉक तकनीक द्वारा सिंघी मछली का पालन किया जा रहा है, जिससे न्यूनतम जल उपयोग में अधिकतम उत्पादन संभव हो सकेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार  जनपदों को समूह की महिलाओं के साथ बायोफ्लॉक पद्धति से मत्स्य पालन हेतु प्रत्येक जनपद द्वारा 20 प्रोड्यूसर ग्रुप का गठन किया जाना है।गोरखपुर में 4,बांदा में 14, महोबा में 6, देवरिया मे 16, बहराइच में 8, बस्ती में 12, बाराबंकी में 15, सुल्तानपुर में 15, फतेहपुर मे12  व सन्त कबीर नगर में 26 प्रोड्यूसर ग्रुप का गठन  किया  जा चुका है, जिसमें 1661 महिलाएं  सम्मिलित हुई  हैं ।योजनाके क्रियान्वयनमें टॉप के जनपद संत कबीर नगर, पहले पायदान पर है, देवरिया एवं सुल्तानपुर जिले अग्रणी जिलों की श्रेणी में हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *