Horoscope Today : आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन,किसके चमकेंगे सितारे

  • REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह  | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 11 अप्रैल 2025

Aaj ka Rashifal :सभी 12 राशियों के लिए 11 अप्रैल 2025 का दिन शुभ और फलदाई रहेगा,आप के जीवन में ढेर शारी खुशियाँ लेकर आएगा।ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी आपके व्यक्तिगत जीवन में आज के दिन अच्छा असर डालेगी।आज का दिन आपके लिए आत्म-खोज का दिन होगा। नौकरीपेशा व बिजनेस करने वाले लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है उन्हें  नए अवसर मिल सकते हैं।अगर आपको भी  जानना हैं कि आज दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है कि आप का विस्तृत दैनिक राशिफल ।जाने राशिफल और दैनिक पंचाग:-

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

( अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, आ )

मेष

आज आपको इस बात का सबूत मिलेगा कि कार्यक्षेत्र में कौन आपको नुकसान पहुँचाना चाहता है। कोई अनपेक्षित अवसर आपके रास्ते में आ सकता हैं, इसलिए अपनी आँख और कान खुले रखें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उन पर आज अपना अधिकतर समय आप बर्बाद कर सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )

वृषभ
अपने किसी मित्र या रिश्तेदार से अपनी चिंताएँ साझा करें। अवसरों की तलाश करें। आप थोड़ा बेचैन हो सकते हैं। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 4 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

( क, घ, छ, के, को, ह, ड )

मिथुन
काम पर, आप दबाव महसूस करेंगे जो दिन के अंत तक आपको थका देगा। आप अपने आप को उन लोगों के सामने व्यक्त करना चाहते हैं, जो वास्तव में आपके करीब हैं। तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सुनहरे रंग का प्रयोग करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क

आज आपकी सभी गतिविधियाँ सौंदर्यपूर्ण स्पर्श वाली होंगी। आप भावुक होकर कोई निर्णय न लें। अभी आपको धैर्य रखने की जरूरत है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर -50 मिनट से लेकर 3 बजकर -35 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह
अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाये रखें। आज वित्तीय नुकसान का संकेत है। अपने कार्य को व्यवस्थित करें और प्राथमिकता दें। नये रोमांस की संभावना प्रबल है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।  महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

( प, ष, ण, पे, पो, प )

कन्या
खुद को कुछ बौद्धिक गतिविधियों या व्यावसायिक प्रशिक्षण में नामांकित करें। ऐसे लोगों से सावधान रहें जो आपके चरित्र के बारे में नकारात्मक भावनाओं को रखते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में आसमानी रंग का प्रयोग न करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

( रे, रो, रा, ता, ते, तू )

तुला
आज आप घर से जुड़े कामों में व्यस्त रहेंगे। निराशा से बचने के लिए अपेक्षाएं कम रखें। ज्यादा तनाव लिए बिना दिन का आनंद लें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में -गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

( लो, ने, नी, नू, या, यी )

वृश्चिक
कार्यस्थल पर कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके मन में कुछ समय से जो भी बात चल रही है, आज आपको उसका उत्तर मिल सकता है। सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर -45 मिनट से लेकर 2 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )

धनु
दिन भर छोटी-मोटी परेशानियाँ और मतभेद उभरने की संभावना है। हाल की कुछ परेशानियों से आज परेशान हो सकते हैं। शांति बनाए रखें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )

मकर
आज आप भावनाओं और वित्तीय नुकसान के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। बिलकुल तनाव न लें, शांत रहे और चीज़े खुद ब खुद अपनी जगह पर आ जाएगी। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )

कुंभ
साज-सज्जा, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधनों पर काफी खर्च होने की संभावना हैं। आपकी विचारधारा एवम घरेलु मुद्दों मे कुछ अंतर के कारण आपकी व्यग्रता बढ़ेगी। अपना गुस्सा काबू मे रखें और अपनी भावनाओं को ध्यान मे रखे। शराब से दूर रहें। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर -20 मिनट से लेकर 3 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

( दी, चा, ची, झ, दो, दू )

मीन
अपने काम और स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाये रखें। आगे की राह पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ समय निकालें। अपने सभी विविध हितों को ध्यान में रखें और उनका आनंद लें। धैर्य बनाए रखें। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

आज शुक्रवार का पंचाग

दिनांक – 11 अप्रैल 2025,मास – चैत्र,दिन – शुक्रवार,पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि –  शुक्ल पक्ष चतुर्दशी,सूर्योदय – 6.13 AM,सूर्यास्त – 6.42 PM,नक्षत्र – उत्‍तर फाल्‍गुनी (03.10 PM तक) हस्‍त (03.10 PM से) ,त्योहार/व्रत – नहीं दिशाशूल – पश्चिम,अभिजीत मुहूर्त – 12.02 PM से 12.52 PM,अमृत काल – 07.07 AM से 08.54 AM,राहू काल – 10.54 AM से 12.27 PM,यम गण्ड – 03.35 PM से 05.08 PM,भद्रा – नहीं,पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *