LUCKNOW_CRIME:रंजिश के चलते तीन सगे भाइयों ने पड़ोसी युवक को पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।राजधानी के आशियाना थाना इलाके में रहने वाले तीन सगे भाइयों ने रंजिश के चलते पड़ोसी युवक की जमकर पीटाई कर दी। वहीं पीड़ित ने तीन सगे भाइयों पर गाली-गलौज मारपीट धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रजनीखण्ड शारदा नगर निवासी झन्टू सिंह गुप्ता पुत्र जीपी सिंह गुप्ता के अनुसार सोमवार 28 अप्रैल की रात्रि लगभग एक बजे उसके भाजें संतोष कुमार शुक्ला को मोहल्ले के ही अमित कुमार कश्यप व उसके तीन भाई अरून कश्यप, अनिल कश्यप, अनूप कश्यप ने उसे व उसके भांजे संग गाली गलौज करने के साथ ईटा गुम्मा से पथराव कर पीटाई कर दी । जिसके पश्चात उन्होंने नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में उपचार कराने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त लोगों द्वारा आएदिन जान से मारने की धमकी दी जाती है।सभी लोग फिर से उसे मारने का प्लान बने रहे है जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार जनों की जान का खतरा की आशंका जता नामजद शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

शातिर ने युवक के घर से मोबाइल फोन चोरी कर आनलाइन ट्रांजेक्शन कर हड़पे रुपए, मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके में एक शातिर ने युवक के घर से उसका मोबाइल फोन चोरी कर आनलाइन ट्रांजेक्शन करने के साथ कुछ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिया । जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित जलवायु विहार कालोनी  निवासी  आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बीते 2 मई 24 की शाम उसके घर का दरवाजा खोल कर कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी कर ले गया था । आरोप है कि उक्त मोबाइल फोन से उनके खाते का आदान-प्रदान आन-लाइन होता रहा और शातिर ने कुछ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया । वहीं पीड़ित का कहना था कि जिसकी जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि उक्त खाता स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हरदोई बाईपाल बैंक का है। जिसको वह जानता है  आरोपित उसके बगल मे रहने वाले व्याक्ति के यहाँ आता रहता है। जिसके चलते उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मंगलवार को चोरी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

शोरूम के बाहर खडी आटो मोबाइल कर्मचारी की पल्सर बाइक चोरी मुकदमा दर्ज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे चोरो ने दो दिन पूर्व एक आटो मोबाइल शोरूम के बाहर खडी कर्मचारी की पल्सर बाइक
पार कर दिया।  कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि गीता आश्रम अमौसी रोड सरोजनी नगर निवासी राहुल सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी के अनुसार वह कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित नारायण आटो मोबाइल में काम करता है।
बीते  27 अप्रैल रविवार को वह करीब 11:00 बजे अपनी पल्सर बाइक संख्या यूपी 32 एल एच 1694 से अपने आफिस शोरूम आया था और उसने अपनी उक्त बाइक शोरूम के बाहर खडी किया था । जिसे चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने खोजबीन  के दौरान सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर उसकी बाइक ले जाते नजर आए हैं। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

जेल से छूटने के बाद युवक को दी धमकी बोला वापस लो मुकदमा

पीजीआई इलाके में एक महिला और उसकी मां को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता पूवार्शी पाठक ने पीजीआई कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।तेलीबाग के गोपाल नगर, खरिका निवासी पूवार्शी ने बताया कि उसने 2024 में अंकित पांडे के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। अंकित फैजाबाद के शिवधाम, साकेतपुरी कैलाशपुरी रनोपली का रहने वाला है। मुकदमे के बाद अंकित जेल गया था। जेल से रिहा होने के बाद अंकित लगातार पूवार्शी पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा है। उसने धमकी दी है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूवार्शी और उसकी मां की हत्या करवा देगा। धमकियों से पूवार्शी और उसका परिवार डरा हुआ है। पीजीआई के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पत्नी को फंसाने के लिए पति पर घर में तमंचा रखने का आरोप

इटौंजा थाना क्षेत्र में एक घर में मिले तमंचे को लेकर पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 2 की रहने वाली अंजू ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके पति अंकुर गुप्ता ने उन्हें फंसाने के लिए घर के बेड पर देसी तमंचा रख दिया है।
अंजू का आरोप है कि पति ने उन्हें सुबह से खाना भी नहीं दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने तमंचा थाने ले जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। इस दौरान इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष कमल अवस्थी के भाई के साथ उनके पति मौके से फरार हो गए। 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटो खींची। दूसरी तरफ, पति अंकुर का आरोप है कि पत्नी अपने मायके से तमंचा लाकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है। इटौंजा थाना प्रभारी माकंर्डेय यादव ने बताया कि दोनों ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा को रेप की धमकी

पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा को एक युवक रेप की धमकी दे रहा है। छात्रा का आरोप है कि युवक से फेसबुक से दोस्ती हुई। इसके बाद उसने नौकरी दिलाने के बहाने होटल पर मिलने के लिए बुलाया। उसकी हरकतों पर शक होने पर छात्रा ने अनफ्रेंड कर दिया। उसके बाद से लगातार धमकी भरे मैसेज कर रहा है। गोमतीनगर पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
गोमतीनगर में किराये पर रहने वाली युवती का कहना है कि वह पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। एक सप्ताह पहले फेसबुक पर गुंजन नामक के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उसके मैसेज आने लगे। फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। छात्रा का आरोप है कि गुंजन ने उसको मिलने के लिए पत्रकारपुरम बुलाया। कहा कि हम एक नया काम शुरू करने जा रहे हैं। आॅफिस खोलकर नौकरी देंगे। नौकरी के लालच में एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई, जहां पर उसने होटल में चलने और फिर घुमाने की बात ही। गुंजन की बातों से उस पर शक हुआ। इसके चलते उससे मिलना और बात करनी बंद कर दी। नंबर और फेसबुक पर ब्लॉक करने पर 27 अप्रैल को मैसेज पर गंदी-गंदी गालियां लिखकर भेजीं। साथ ही रेप करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

दबंग ने छेड़छाड़ का विरोध करनेवाले पिता को पीटा युवती ने कोचिंग जाना छोड़ा

राजधानी में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज कोई न कोई छात्रा युवती व महिला इसका शिकार हो रही है। ताजा मामला ठाकुरगंज इलाके का प्रकाश में आया है जहां पर शोहदे से परेशान छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया। स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी रास्ते में रोककर गंदे कमेंट करता और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। शोहदे ने इसका विरोध करने पर मारपीट की। जिसमें छात्रा के पिता और दोस्त के चोट आई। ठाकुरगंज पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।दुबग्गा निवासी छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोचिंग और स्कूल जाते वक्त बालागंज के हरीनगर निवासी आयुष शुक्ला रास्ते में रोककर भद्दे कमेंट करता था। पढ़ाई के छूटने के डर से उसकी हरकतों को अनदेखा करती रही। जिसपर आयुष की हरकतें बढ़ती गई। यही नहीं किसी से मेरा नंबर लेकर फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसके चलते पढ़ाई छोड़कर स्कूल और कोचिंग जाना बंद करना पड़ा। जानकारी पर मंगलवार को पापा अपने दोस्त के साथ उसके घर गए। जहां आयुष ने परिजनों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों के चोट आई। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

निजी बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरों का धावा

राजधानी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात गस्त की पोल खोलकर रख दी है। लगातार शातिर चोर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं और पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद शांत बैठ जा रही है। ताजा मामला  इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की ऋषि विहार कॉलोनी में एक रिटायर्ड अफसर के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे उउळश् कैमरे में कैद हो गई है, फिर भी पुलिस अब तक खाली हाथ है।इंदिरा नगर मकान नंबर-17, ऋषि विहार कॉलोनी मोहम्मदपुर मजरा में रहने वाले रिटायर्ड फायर सर्विस अधिकारी  अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को नोएडा गए हुए थे। 25 अप्रैल की सुबह पड़ोसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि 24-25 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच चार अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी और सेफ से सोने-चांदी के गहने, चाँदी के सिक्के, नकदी और एक 43 इंच का पैनासोनिक छएऊ टीवी पार कर लिया। चोर सोने का कंगन, नोजपिन, चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के गिलास, पायल, बिछुआ, सिक्के और 43 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। जब नोएडा से लौटकर पीड़ित अधिकारी घर आया तो उसने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा हाल ही में सभी थानेदारों को मीटिंग में रात्रि गश्त बढ़ाने और सतर्कता के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, जिस तरह से चोर बेधड़क चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए, उससे पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर खाता धारक ने पैसे काटने का लगाया आरोप

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के एक ग्राहक ने बैंक मैनेजर पर खाते से कर्ज की रकम काटने और नोड्यूज की रसीद कम रुपयों की देने की शिकायत आंचलिक अधिकारी से शिकायती पत्र भेजकर की है।
मिलीजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की सालेह नगर पंचायत के चुकंडिया मजरे निवासी गजराज ने आंचलिक कार्यालय को भेजी गयी शिकायत में शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उसने बैंक शाखा से अस्सी हजार रुपए का ऋण लिया था,  खातानंबर5958050000110है और उसका बचत खाता सं05958010000-5504है।गजराज का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने कहा कि नौ हजार रुपए दे दो और एक लाख दस हजार रुपए बाद में दे देना,तुम्हे नोड्यूज दे देंगे, तब गजराज ने कहा कि मैं पूरा ऋण का पैसा एक साथ जमा करूंगा। इसके बाद बैंक ने गत4अप्रैल को उसके खाते से एक लाख, उन्नीस हजार छह सौ रुपए काट लिया।जब पीड़ित ने नोड्यूज मांगा तो उसे अगले दिन आने को कहा गया। जब वह नोड्यूज लेने गया तो उसे119,600के सापेक्ष110000(एक लाख दस हजार) का ही नोड्यूज दिया गया। जब उसने काटे गये पूरे पैसों का नोड्यूज मांगा तो उसे धक्के देकर बैंक से भगा दिया गया और 9600रुपए किस बाबत कटे गये यह भी नहीं बता रहे हैं। पीड़ित ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर काटे गए पूरे119600रुपए के नोड्यूज की देने की मांग करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि शाखा प्रबंधक से अपने नौ हजार छह सौ रुपए काटे जाने का कारण पूछा तो उन्होंने  बैंक से भगा दिया और बैंक न आने को कहकर चले जाने को कह दिया। यह आरोप पीड़ित स्वयं लगा रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *