-आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस,घर पर चढ़ कर आये थे आरोपी
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव निवासी रामलखन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसका 17वर्षीय बेटा मिथुन एक लड़की से फोन पर बीते एक वर्ष से बात करता था,जिसकी जानकारी उस लड़की के घर वालो को हुयी तो 28अप्रैल को गगन,विशाल,मुकेश,करन,अर्जुन निवासीगण नेवलखेड़ा मजरा सिठौली कला थाना गोसाईगंज अपने आधा दर्जन अन्य अज्ञात साथियो के साथ उसके घर आ धमके ओर घर से बेटे को बाहर खीचकर लाठी डंडो से उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुये जबरन बाइक में बैठाकर भट्टी बरकतनगर की एक प्लाटिंग के पास बने एक मकान में ले जाकर दोबारा बेहरमी से पिटाई कर सिर फोड़ने के साथ ही बेटे के बाये पैर को तोड़ दिया ओर मरणासन्न होने पर मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल बेटे को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद चिकित्सक ने बेटे मिथुन की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया,जहां भर्ती कर बेटे का इलाज जारी है ओर हालत नाजुक बनी हुयी है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच नामजद समेत कई अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
निगोहां थाना क्षेत्र के हरिकुंवरखेड़ा गांव में कर्ज से परेशान एक युवक ने गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
निगोहां के हरिकुंवरखेड़ा गांव में प्रदीप रावत(30वर्ष)अपनी पत्नी सरिता व बेटे प्रीतम व बेटी सेजल के साथ रहता है ओर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
पत्नी सरिता ने बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब पति सोकर उठे ओर पैदल ही सामान लेने परचून की दुकान पर चले गये ओर वापस आकर चुपचाप घर के प्रथम तल पर बने कमरे में जाकर पंखे के हुक्क में गमछे के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
काफी देर तक पति के नीचे ना आने पर पत्नी ने छत पर पहुंची तो फंदे से पति का शव लटकता देख चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर परिजनो समेत ग्रामीणो की भारी भीड़ लग गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में कर्ज के चलते परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है।
सड़क दुर्घटना में मृतक मजदूर का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम
निगोहां गांव में मजदूर नीरज कुमार रावत (35)अपनी पत्नी रूपरानी व मासूम बेटी कीर्ति व मां आशादेवी के साथ रहता था वो मजदूरी कर अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था। रहकर मजदूरी कर परिवार मे पालन पोषण करता था.उसकी पत्नी चार माह के गर्भ से थी।पत्नी ने बताया बुद्ववार की रात नौ बजे के करीब पति नीरज रायबरेली जनपद के मेहरौरा में एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे था जैसे ही बछरावां के एक गांव के पास पहुॅचा ही था तभी लखनऊ से रायबरेली जा रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही पति बाइक समेत छिटककर दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन घायल मजदूर को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक मजदूर का शव निगोहां स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,गर्भवती पत्नी व मां शव से लिपटकर बिलख पड़ी।जिसके बाद परिजनो ने मजदूर के शव का अन्तिम संस्कार किया।
महिला पत्रकार के घर से मोबाइल व पांच हजार रूपय चोरी
निगोहां कस्बे में रहने वाली एक महिला पत्रकार के घर बीते से बुधवार की देर रात बैखोफ चोर धावा बोलकर एक मोबाइल फोन व पैसे चुरा ले गये।पीड़ित महिला पत्रकार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
निगोहां कस्बा निवासी पत्रकार प्रीति बाजपेयी ने बताया बुधवार की रात खाना खाने के बार परिवार सहित अपने कमरे में सो गयी ओर अन्य सदस्य अपने अपने कमरो में सो गये.देर रात छत के रास्ते से घर मे घुसे चोरों ने देवर की जेब से पांच हजार रूपये की नगदी व मोबाइल फोन चुरा ले गये उठा ले ग ए।इसके अलावा चोरो ने पड़ोस में किराए पर रह रहे बीफार्मा के छात्र तन्मय व अविनाश के कपड़े भी उठा ले गए। पीड़ित पत्रकार प्रीति बाजपेयी ने पूरे मामले की निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
डीजे बंद करने के शक में टेंटकर्मी की पिटाई कर बिजली के नंगे तारो पर फेंका
निगोहां क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज निवासी महिला पूजा ने गुरुवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा चमन(18वर्ष) एक टेंट हाउस में काम करता है बुधवार रात मंगटईया गांव के सुनील की बेटी की शादी समारोह में बेटा चमन टेंट लगाने गया हुआ था।
रात्रि करीब 12 बजे के करीब वो डीजे के पास बैठा हुआ था तभी मंगटईया के अमित कुमार रावत अपने दो भाँजो के साथ उसके पास पहुंचे और डीजे बंद करने की बात कहकर बेटे की पिटाई करते हुए उसे करंट दौड़ रहे नंगे तारो के ऊपर फेंक दिया करंट की चपेट में आने से उसका बेटा झुलस गया।
जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने परिजनो जो सूचना देने के घायल मजदूर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
टेंटकर्मी की करंट लगने से मौत,मचा कोहराम
नगराम क्षेत्र के समेसी मजरा रामबक्शखेड़ा निवासी किसान महेश ने बताया उसका बेटा शिवचरन(24) नेवाजखेड़ा के रामपाल के टेंट हाऊस मे काम करता था।
गुरुवार को देवती गांव में बंशीलाल के घर शादी समारोह में बेटा शिवचरन टेंट लगाने गया था,जहां एक खेत में टेंट लगाने के दौरान लोहे का पाइप खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छु गया जिसके बाद करंट लगने से बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद मौके पर मौजूद टेंट मालिक घायल मजदूर को आनन फानन इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक मजदूर के परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
मेडिकल स्टोर संचालक के खाते से साइबर जालसाज ने 83हजार रूपये उड़ाये
मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी आनन्द कुमार यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता है,12जनवरी को साइबर जालसाजो ने आनलाइन फोन पे के द्वारा उसके खाते से 83398रूपये की रकम पार कर दी।खाते से हजारो की रकम पार होने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद उसे जालसाजी का पता चला।जिसके बाद साइबर अपराध की हजरतगंज शाखा में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।