LUCKNOW:डीजीपी नें किया कन्नौज एसपी की ई-आफिस प्रणाली का शुभारम्भ 

-एसपी अमित कुमार आनंद की हो रही सराहना, लोग दे रहे बधाई 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें बुधवार को कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में विकसित की गईं ई-आफिस प्रणाली का वर्चुअल कान्फ्रेन्सिंग के जरिए सुशासन दिवस  पर  कन्नौज जिले के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों व शाखाओं में शत प्रतिशत लागू करते हुए शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि ई-ऑफिस पहल का उद्देश्य पुलिस विभाग के भीतर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है।इससे  दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।ई- आफिस प्रणाली के उद्घाटन के दौरान डीजीपी नें प्रौद्योगिकी को अपनाने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद  के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा  कि कन्नौज पुलिस ई-ऑफिस क्रियान्वित करने वाला प्रदेश का पहला जनपद बनने की उपलब्धि प्राप्त की है।उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस पुलिस कार्यालय से लेकर सभी शाखा और थानास्तर पर लागू किया है। उन्होंने  इसी के  साथ ही जनपद में अन्य नवाचार जैसे शूटिंग रेंज चिल्ड्रन पार्क व पुलिस कर्मियों और बच्चों के लिए किए गए कार्यों की भी  सराहना की ।उन्होंने  ई ऑफिस के शत प्रतिशत सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मो0 रईस प्रधान लिपिक और ,उप निरीक्षक  लेखा त्रिपुरेश तिवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील प्रजापति डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेट सीसीटीएनएस , कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष सक्सेना प्रभारी ई ऑफिस, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र को प्रशस्ति पत्र देने की डीजीपी नें  घोषणा की।
डीजीपी नें इस दौरान ई-ऑफिस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे  जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और पुलिस बल के समग्र कार्यप्रणाली को बढ़ाने में सहायक होगा। ई-ऑफिस का विजन समस्त कार्यालय को सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज को प्राप्त करना है। यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है। ई-ऑफिस द्वारा कार्यालयो में की जा रही सम्पूर्ण कार्यवाही को कागजरहित तथा अत्यधिक तीव्र बनाये जाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।ई -ऑफिस के लाइव प्रजेंटेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक कन्नौज नें थाना तिर्वा के सुधार कार्य एवं अनुरक्षण हेतु 2 लाख रुपये दिये जाने का आदेश ई  ऑफिस के माध्यम से डिजिटली हस्ताक्षर कर जारी किया गया।

NIC नें तैयार की ई-आफिस प्रणाली, केंद्रीय सचिवालय के नियमों पर करेगी काम  

कन्नौज में लागू हुई ई-आफिस प्रणाली को एनआईसी नें तैयार किया है। यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है। ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जिले में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।अब तक ई- आफिस में कुल 1425 फाइलें एवं 2710 रिसिप्ट तैयार हो चुकी हैं ।इसमें आने वाले पत्राचार की स्कैनिंग और पंजीकरण के साथ-साथ पत्रावली बनाने, नोटिंग, रेफरेंसिंग, पत्राचार संलग्नकों, अनुमोदनार्थ आलेखों और  पत्रावलियों के साथ-साथ प्राप्तियों के संचरण की सभी कार्रवाई कागजरहित होंगी। ई-ऑफिस प्रक्रिया से न सिर्फ दस्तावेजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के  झंझट से मुक्ति मिलेगी बल्कि कीमती समय की भी बचत होगी।

सीएम के मिशन को बढ़ाने के लिए लागू हुई व्यवस्था

ई-आफिस प्रणाली के लागू होने से  मोटी-मोटी फाइलों की बात अब गुजरे जमाने की बात हो गईं।पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने बताया कि यूपी के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए जिले में ई-ऑफिस प्रणाली को शत प्रतिशत लागू किया गया है। यूपी पुलिस नें  तकनीकी सुधार और आधुनिकीकरण की दिशा में बड़े कदम उठाये  हैं। इसी कड़ी में कन्नौज पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए सभी थानों व शाखाओं को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है।इससे  थानों में मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म होगा और ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुचारू ,,रूप से संचालित किया जाएगा। कन्नौज उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना जहां सभी पुलिस थानों और कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली पर काम होगा। पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने हाल ही में पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को लैपटॉप वितरित किए गए।वही पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की ट्रेनिंग देने के साथ ही थानों को  उपकरण दिए गए।पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की तकनीकी जानकारी दी गई है।

लंबित शिकायतों के निपटारे में आएगी तेजी, मिलेगा त्वरित न्याय

ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। साथ ही डिजिटल फाइल के जरिये मॉनिटरिंग से अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने और निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से जनता को भी कई लाभ होंगे। इससे थानों में लम्बित शिकायतों के निपटारे में देरी नहीं होगी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी के साथ समयबद्ध होगी। इसके अलावा थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी। कन्नौज पुलिस की पहल जनता के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। इससे न केवल पुलिसकर्मियों का कार्यभार कम होगा, बल्कि आमजन को पुलिस विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ तेजी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा।

प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को लेनी चाहिए एसपी कन्नौज से सीख

यूपी के डीजीपी और सीएम के निर्देश पर कन्नौज पुलिस की ई-ऑफिस प्रणाली को  शत प्रतिशत लागू करने की पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है।लोगो का मानना है कि अन्य अफसरों को पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद नें सबक लेना चाहिए।जिससे प्रदेश भर में व्यवस्थाओ में बेहतर सुधार हो सके। लोगो नें ई आफिस प्रणाली को लेकर एसपी कन्नौज की खुले दिल से खूब सराहना की है। इस कार्य के लिए प्रदेश के डीजीपी सहित तमाम लोगो नें उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *