सरोजनीनगर:विधायक राजेश्वर बोले, केवल मजबूत सरकार ही ले सकती है सख्त फैसले,क्लिक करें और भी खबरें

-सरोजनीनगर में आयोजित हुई शौर्य तिरंगा यात्रा

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।सरोजनीनगर विधायक ने बताया कि पहले रामपुर में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले, लखनऊ कचहरी में बम धमाके, वाराणसी संकट मोचन मंदिर में धमाके, अयोध्या से लेकर 26/11 जैसी बड़ी आतंकी घटनाएं घटीं, लेकिन पिछली सरकार ने आतंक की केवल कड़ी निंदा की, विश्व में भारत की छवि ऐसी बनी की हम कुछ नहीं कर सकते। अब जब जनता ने मजबूत सरकार चुनी तब उसने करके दिखाया। विश्व में पहले सुना जाता था, अमेरिका, रूस और इजरायल अपने निशाने को मिसाइल से भेदते हैं, लेकिन जनता ने मोदी, राजनाथ अमित शाह के नेतृत्व में जो मजबूत सरकार बनाई है। उसके कारण ही भारत हर आतंकी घटना का बदला लेता और प्रधानमंत्री ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ‘एक्ट ऑफ़ वार’ की श्रेणी में रखी जायेंगी।
विधायक ने आहान करते हुए कहा, भविष्य के लिए हमें मजबूत रहना होगा, सैन्य ताकत के रूप में ही नहीं जातिगत और भाषागत विभाजन से भी बचकर एकता बनाये रखना होगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की विचारधारा आक्रान्ताओं के मुगलों के महिमा मंडन की है, उन्होंने किताबो में अकबर को महान पढाया, सपा नेता औरंगजेब, बाबर की प्रसंशा करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा साहेब ने डॉ. अम्बेडकर को चुनाव नहीं जीतने दिया, उन्हें मंत्रिपरिषद से इस्तीफ़ा देने को मजबूर किया। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने ही डॉ. अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया, उनके नाम पर संचालित विकास कार्यों का बजट रोका, अखिलेश सरकार ने तो आतंकियों के मुकदमें वापस लिए, 100 से अधिक मुक़दमे वाले अतीक अहमद जैसे अपराधियों को राजनीति में लाए।इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, पार्षद गीता देवी जी, सौरभ सिंह मोनू, राम नरेश रावत, के.एन. सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अनूप मिश्रा, रमा शंकर त्रिपाठी, गंगा राम भारती, विधानसभा संयोजक भुवनेंद्र सिंह ‘मुन्ना’, राजेश सिंह, मंडल महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राकेश सिंह बब्लू, शिव कुमार सिंह चच्चू, सुभाष पासी, अमर पाल सिंह राठौर, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष साधना गुप्ता, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास एवं बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।सरोजनीनगर में आयोजित हुई शौर्य तिरंगा यात्रा -ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत के वीर जवानों की शौर्य की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु देश भर में तिरंगा यात्रा आयोजित है। इसी क्रम में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शीतला माता मंदिर बिजनौर से हनुमान मंदिर सरवन नगर तक शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह हाथों में तिरंगा थामें, पूरी रास्ते भर युवाओं में जोश का संचार करते रहे।यात्रा में मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, मोहित तिवारी, के. के. श्रीवास्तव, शिव बक्श सिंह, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, पूर्व प्रधान सोनू माली, के. एन. सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, अजीत शुक्ला, आशू शुक्ला, सुभाष पासी, सुरेश सिंह, रीना उपाध्याय, मधु चौरसिया, नवीन तिवारी, बच्चू लाल पासी, पवन सिंह, गुरु देव माली, डॉ. संजीत सिन्हा, अभय सिंह यादव, अर्चना गौतम, सुभांजलि सिन्हा, सुरजीत रावत, गुरदीन एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

सरोजनीनगर में 8 करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त,जेसीबी से ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग

सरोजनीनगर क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बेहसा में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत खसरा संख्या 1421/1, क्षेत्रफल 0.518 हेक्टेयर की सरकारी भूमि पर बनी अवैध बाउंड्री वाल और प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस भूमि की बाजार कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है।संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) संजय यादव और तहसीलदार नगर निगम लखनऊ अरविंद पांडेय ने किया। नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के निर्देशन में नगर निगम के लेखपाल संदीप यादव द्वितीय और मृदुल मिश्रा की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाया। इस दौरान थाना सरोजनीनगर द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल ने भी सहयोग प्रदान किया, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों, किसान यूनियन और कुछ वकीलों ने इसका भारी विरोध किया। हालांकि, पुलिस बल और प्रशासन की सख्ती के चलते स्थिति नियंत्रण में रही और कार्रवाई को बिना किसी बाधा के पूरा किया गया। विरोध के बावजूद प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने में सफलता हासिल की।
इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप 0.518 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में नगर निगम की संपत्ति के रूप में दर्ज है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8 करोड़ रुपये है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और इस तरह की कार्रवाइयां नियमित रूप से की जाएंगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल सरकारी संसाधनों की रक्षा करना है, बल्कि अवैध कब्जों को रोककर जनहित में कार्य करना भी है। लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान पिछले कुछ समय से जोर पकड़ चुका है। सरोजनीनगर, बक्शी का तालाब, और अन्य क्षेत्रों में भी हाल के महीनों में कई कार्रवाइयां की गई हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को कब्जों से मुक्त कराया गया है। यह कार्रवाई न केवल सरकारी संपत्ति की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अवैध कब्जा करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश भी है।यह कार्रवाई लखनऊ नगर निगम और तहसील प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है, जो सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयों को और तेज करने की योजना है।

दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनवा रहा अवैध कब्रिस्तान

-बथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में अवैध कब्रिस्तान निर्माण के खिलाफ शिकायत, भूमि विवाद और धमकी का आरोप

बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पहाड़पुर में खसरा संख्या -6 पर अवैध रूप से कब्रिस्तान बनाए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामवासी कृष्ण पाल सिंह पुत्र स्व जगे राज सिंह ने जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सरोजनीनगर एवं तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्रों देकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।शिकायत के अनुसार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, पुत्र लालता सिंह, निजी रंजिश के चलते खसरा संख्या -06, जो राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है, पर अवैध तरीके से कब्रिस्तान बना रहे हैं। श्री सिंह का आरोप है कि गांव में पहले से ही खसरा संख्या-135 कब्रिस्तान के लिए दर्ज है, लेकिन प्रधान प्रतिनिधि ने उस भूमि पर कब्जा कर दुकानें बनवा दीं और उनसे किराया वसूल रहे हैं। इसके बजाय, वे रंजिशन रास्ता बनाकर खसरा संख्या -06 पर कब्रिस्तान का निर्माण करा रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध किया, तो प्रधान प्रतिनिधि ने उन्हें धमकी दी कि वे रातों-रात रास्ता बनाकर कब्रिस्तान तक पहुंचा देंगे। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अखिलेश सिंह दबंग  व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। श्री सिंह ने दावा किया कि प्रधान प्रतिनिधि ने उन्हें यह कहकर धमकाया कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मैं कब्रिस्तान का संचालन करवा दूंगा।
कृष्ण पाल सिहं ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनके प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही, उनकी निजी भूमि से अवैध रास्ता बनाए जाने पर तत्काल रोक लगाने और कब्रिस्तान निर्माण को रोकने का आदेश पारित किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, और ग्रामवासी इस बात से चिंतित हैं कि दबंग प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा राजस्व नियमों की अनदेखी कर अतिक्रमण जैसे मामले बढ़ रहे हैं। प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके।

सरोजनीनगर में आंधी हल्की बारिश से चरमराई विधुत व्यवस्था,12 घंटे बिजली गुल, पेड़ गिरे, होर्डिंग उड़ी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

सरोजनीनगर क्षेत्र में बीती रात करीब 1 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़कर गिर गए, कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए, और बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लगभग 12 घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बंथरा क्षेत्र के मेमौरा एयर फोर्स स्टेशन के पास 33,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन में फॉल्ट आ गया। इसके अलावा, अंडरग्राउंड केबल में भी खराबी आ गई, जिसे ठीक करने में बिजली कर्मचारियों को कई घंटे लग गए। खुर्रामपुर से आने वाली लाइन में तकनीकी खराबी और गहरू तथा नादरगंज पावर हाउसों से सप्लाई होने वाले दर्जनों फीडरों के बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई। इनवर्टरों के बैटरी खत्म होने और घरों में पानी की टंकियां खाली होने से लोग हैंडपंपों पर निर्भर हो गए। कई जगहों पर सरकारी इंडियामार्का टू हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को दूर जाकर पानी के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ा।लखनऊ-कानपुर हाईवे के किनारे लगी होर्डिंग भी तेज हवाओं की चपेट में आकर उड़ गईं, जिससे यातायात और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। बिजली कर्मचारियों ने दिनभर मेहनत कर खराब केबल, तार और अन्य उपकरणों को ठीक किया, और गुरुवार दोपहर 2 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली न होने और भीषण गर्मी के कारण स्थानीय निवासियों को पानी और ठंडक के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

फर्जी पासपोर्ट के सहारे यात्रा करने का प्रयाश, अफगानी युवक गिरफ्तार

सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों को बडी सफलता हाथ लगी है। पटना से फर्जीदस्तावेज बनवाकर विदेश यात्रा की कोशिश करने वाला अफगानी युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछतॉछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारियोें ने युवक को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। इमीग्रेशन अधिकारियों की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है।
सोमवार शाम 06ः40 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इण्डिगो की विमान संख्या 6ई-1423 जो कि लखनऊ से शारजाह जाती है के यात्रियों का इमीग्रेशन अधिकारियांे द्वारा प्रपत्रों की जॉच पड़ताल की जा रही थी। तभी एक युवक पर इमीग्रेशन अधिकारियों को संदेह हुआ। युवक के प्रपत्रों की जॉच पड़ताल की गयी तो उसके सारे प्रपत्र जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक,निर्वाचन कार्ड व पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजो के सहारे बनवाना पाया गया। युवक ने पटना से फर्जी दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट, बनवाया था। जॉच में पता चला कि युवक 2019 में मेडिकल वीजा पर इण्डिया आया था और तब से वह भारत में ही रह रहा था। वही से उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और सोमवार को लखनऊ से शारजाह जाने की फिराक में था। इमीग्रेशन अधिकारियों की सर्तकता से पकड़ा गया।
पूछतॉछ में पकडे गये अफगानी युवक ने बताया कि उसका नाम रेहान है। वर्ष 2019 में 06 दिवसीय भारतीय चिकित्सा वीजा पर इण्डिया आया था और तभी से भारत में बिना किसी सुरक्षाएजेंसी को सूचित किये अवैध रूप से रह रहा है। रेहान द्वारा बताई गयी जानकारी को इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वाराजॉच पड़ताल की गयी तो पता चला कि रेहान अफगानी नागरिक है और रेहान ने धोखाधडी से कूट रचित भारतीयदस्तावेज तैयार करवाया और उनके आधार पर भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि इमीग्रेशन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है। अफगानी नागरिक को फर्जी कूटरचित दस्तावेज बनाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

शव अंत्येष्टि स्थल के हो रहे निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी- निर्माण सही पाया

सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम सभा खटोला में शव अंत्येष्टि स्थल के निर्माण निरीक्षण में गुरुवार को जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी पहुंचे जिन्होंने निरीक्षण में निर्माण सही पाया। ग्राम पंचायत खटोला राजस्व गांव रतौली के खसरा संख्या 146 जो श्मशान में दर्ज है जिस पर ग्राम प्रधान खटोला संतोष राजपूत द्वारा तेइस अप्रैल से पारित प्रस्ताव के आधार पर शव अंत्येष्टि स्थल का निर्माण प्रारंभ कराया गया था किंतु कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डालने के उद्देश्य से इसके गलत निर्माण कराए जाने की बात कह कर खंड विकास अधिकारी व तहसील में शिकायत की थी। करायी गयी जांच में शिकायत को गलत पाया गया। पिछले समाधान दिवस में संतोष राजपूत ग्राम प्रधान खटोला तहसील पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे जिला अधिकारी विशाल जी से उक्त निर्माण कराए जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी जिसके क्रम में गुरुवार को उन्होंने पुनः निर्माण कार्य पुलिस सुरक्षा में प्रारंभ कराया। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे जिला विकास अधिकारी लखनऊ ,खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर व एडीओ पंचायत विकासखंड सरोजनी नगर खटोला गांव पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जहां पर हो रहे अंत्येष्ठि स्थल के हो निर्माण को उन्होंने सही पाया।

मोटरसाइकिल की टक्कर से अनाज व्यवसाय की मौत,बंथरा में दर्दनाक सड़क हादसा,पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी मोहान मार्ग पर रामगढ़ी चौराहे के पास बीती शाम एक दुखद सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रसादी पुत्र खरगी उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम सभा कल्लन खेड़ा, मजरा बेंती के रूप में हुई है। प्रसादी गेहूं, चावल और अन्य अनाज की खरीदारी का काम करता था और ठेलिया लेकर अपने घर की ओर जा रहा था।घटना शाम करीब 8:30 बजे की है, जब प्रसादी अपनी ठेलिया के साथ रामगढ़ी चौराहे के पास पहुंचा। इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार रमेश पुत्र गोपाल, निवासी दयाल खेड़ा, मजरा बेंती ने ठेलिया में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रसादी सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लगी। गंभीर चोटों के कारण प्रसादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे की सूचना मिलते ही बंथरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल की तेज गति हादसे का मुख्य कारण थी। पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल सवार रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रामगढ़ी चौराहा क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। प्रसादी अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला था, और उसकी अचानक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।बंथरा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के संबंध में मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना का कारण बनने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेने के साथ-साथ आरोपी की तलाश में छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *