-निगोहां थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज में बैखोफ चोरो ने होमगार्ड कम्पनी कमांडर के घर धावा बोलकर नगदी व जेवरात उड़ाये
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज गांव में बीते सोमवार की देर रात बैखोफ चोरो ने होमगार्ड कम्पनी कंमाडर के घर में धावा बोलकर 25हजार रूपये की नगदी व जेवरात चुरा ले गये। मगंलवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो आगंन व कमरे में सामान बिखरा देखकर उन्हे चोरी का पता चला।जिसके बाद पीड़ित कम्पनी कंमाडर ने पुलिस को सूचना दी।एसीपी व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
निगोहां के बेनीगंज अकबरपुर निवासी होमगार्ड कम्पनी कमांडर राम प्रमोद यादव ने बताया बीते सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार समेत अपने अपने कमरो में सो गये.देर रात बैखोफ चोरो ने बाहरी दीवाल से छत पर चढकर घर के अंदर जाने वाली सीढियो की दीवार में लगी खिड़की की सरिया काटने के बाद जीने के रास्ते घर में दाखिल होकर कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 25हजार की नगदी समेत चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुराकर भाग निकले।मगंलवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो आगंन व कमरे में सामान बिखरा देखकर चोरी का पता चला।जिसके बाद पीड़ित कम्पनी कमांडर ने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया चोरी की घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की
कई टीमो को लगाया गया है।
भाकियू ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा
-जिलाधिकारी कार्यालय पर भाकियू टिकैत गुट ने प्रदर्शन कर किसानो से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगो का महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा
लखनऊ के कैसरबाग में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मगंलवार को किसानो से जुड़ी दर्जन भर से अधिक समस्याओ को लेकर कई घंटे तक प्रदर्शन करते हुये महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मौके पर पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह को सौंपा।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में किसानो कि सभी फसलो के लिये कानूनी रुप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2$50प्रतिशत पर एमएसपी सुनिश्चित किये जाने व गन्ने के मूल्य यूपी समेत अन्य प्रदेशो में खर्च के अनुपात में 500रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाये ओर भुगतान को डिजिटल माध्यम से जोड़ने व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के द्वारा 43दिन से किये जा रहे आमरण अनशन को देखते हुये तत्काल केन्द्र सरकार किसानो की सभी मांगे पूरी करे।ऋणग्रस्ता किसानो के द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओ को रोकने के लिये व्यापक ऋण माफी की जाये।राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन(एनएमपी) को खत्म किये जाने व सार्वजनिक सेवाओ स्वास्थ,शिक्षा,बिजली का निजीकरण ना किया जाये।कोई प्रीपेट स्मार्ट मीटर ना हो कृषि पंपो के लिये मुफ्त बिजली हो,घरेलू उपयोगकर्ताओ और दुकानो को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाये।भूमि अधिग्रहण को समाप्त करने के साथ ही एलएआरआर अधिनियम 2013 और एफआरए लागू किया जाये।सार्वजनिक संपत्ति के निगमीकरण और लोगो को विभाजित करने के लिये विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कार्पोरेट साम्प्रदायिक नीतियो कि खत्म किया जाने समेत न्यू नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट पालिंसी को तत्काल रद्द करने के साथ ही किसान सगंठनो के साथ केन्द्र सरकार चर्चा कर एक प्रभावी नीति तैयार करन की मांग की गयी है।प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह,मध्याचंल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी,प्रदेश संगठनमंत्री आशु चौधरी,जिला महासचिव आशीष यादव,जिलामहामंत्री अजय कुमार तिवारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिला मौर्या समेत सभी पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।