-मोहनलालगंज व नगराम की संयुक्त पुलिस टीमो ने 25हजार के ईनामी डकैत को डेढ लाख के सोने चांदी के जेवरात व एक अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज व नगराम पुलिस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को 25हजार के ईनामी डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन निवासी लोनियन का पुरवा थाना रेउसा,जनपद सीतापुर को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस समेत डेढ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बरामद माल के साथ डकैत को न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया 24मार्च की रात्रि को मोहनलालगंज के भैदुवा गांव में किसान गंगाराम के घर डैकती डालने गये आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने विफल होने पर घर मालिक समझकर अपने साथी को गोली मार दी थी।जिसके बाद घायल साथी को साथ लेकर सभी डैकेत मौके से भाग निकले थे।पीड़ित किसान की तहरीर मिलने के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की आधा दर्जन टीमो को गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था।गोली लगने से घायल डकैत की मौत होने पर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेककर भाग निकले थे।मृतक डकैत की पहचान सुशील चौहान निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन के रूप में होने के बाद पुलिस ने अन्य डैकेतो के नाम पता तस्दीक कर छ:डकैतो को अलग अलग जगह हुयी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उक्त डकैतो के पास से पुलिस ने नगराम व निगोहां में हुयी चोरी की घटनाओ का माल भी बरामद किया था।वही फरार चल रहे डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन पर डीसीपी ने 25हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था.गुरूवार की रात फरार डकैत के मोहनलालगंज में किसी घटना को अजांम देने के लिये आने की सूचना पर मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह व नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने नेतृत्व में पुलिस की सयुंक्त टीमो ने गौरा तिराहे के पास घेराबंदी कर डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन को गिरफ्तार किया।डकैत के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस व चांदी के पांच सिक्के व दो जोड़ी पायल,सोने की दो अगूंठी व कान की बाली एक जोड़ी व एक सोने की लाकेट सहित लाल मोती मंगलसूत्र बरामद किया।एसीपी ने बताया गिरफ्तार डकैत पर तीन जनपदो में चोरी,लूट व डकैती के एक दर्जन मुकदमें दर्ज थे।वो अपने गांव का प्रधान भी रह चुका है।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व विधायक के नेतृत्व में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
भारतीय सेना की वीरता, शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में गुरूवार को मोहनलालगंज कस्बे में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की अगुवाई में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ व महिलाओ संग विशाल शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।फुलवरिया मोड़ से शुरू हुयी तिरंगा यात्रा मोहनलालगंज कस्बा होते हुये कालेबीर बाबा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुयी।कार्यकर्ताओ ने यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों के साथ ही वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाकर लोगों में जोश भर दिया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुये कहा भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भाजपा सरकार में अब आतंकवादी घटनाओं पर चुप्पी साध कर नहीं बैठा जाता है। यह नया भारत है जो दुश्मन को जवाब देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य के आगे पाकिस्तान पूरी तरह से बेबस नजर आया और कई आतंकी ठिकानों के साथ आतंकवादी भी धूल में मिला दिए गे।तिरंगा यात्रा म जिला सहकारी बैंक लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद सिंह,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी,भाजपा नेत्री गरिमा आनन्द, मंडल महामंत्री अजंनी शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,भाजपा नेता वीरेन्द्र रावत, संतोष शर्मा,प्रधान अभय दीक्षित,
अभय सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी,सभासद सोनू शर्मा समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष की अगुवाई में निकाली शौर्य तिरंगा यात्र
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए गुरूवार को मोहनलालगंज में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष विजय मौर्य की की अगुवाई में ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।251मीटर लंबे तिरंगे और हाथो में हिन्दुस्तान सेना की गाथा लिखी तख्तिया लेकर चल रहे कार्यकर्ताओ ने वंदे मातरम व भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाये।मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय से शुरू हुयी शौर्य तिरंगा यात्रा मोहनलालगंज कस्बे में समाप्त हुयी।क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुश्मनों को सबक सिखाने का काम किया है और ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने आतंकियों के अड्डे नष्ट कर अदम्य साहस दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी दुश्मन देश भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता।तिरंगा यात्रा में प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा, जिला सहकारी बैंक लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला,अभिषेक शुक्ला,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवीन मिश्रा,सभासद हिमांशु सिंह,आनन्द द्विवेदी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
तेज आंधी व बारिश से मोहनलालगंज, निगोहां व नगराम के सैकड़ो गांवो की विद्युत आपूर्ति हुयी ठप्प
निगोहां क्षेत्र में बुधवार की देर रात आयी तेज आंधी के साथ हुई बारिश से विद्युत सप्लाई पुरी तरह ठप्प हो गयी। सबस्टेशन की 33 के वी लाइन ब्रेकडाउन होने से निगोहा सबस्टेशन से जुड़े लगभग 15 हजार उपभोक्ताओं सहित लगभग 50 हजार आबादी को नौ घंटे बिजली संकट झेलना पड़ा।अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात बारिश व तेज हवाओ के चलने के कारण निगोहां विधुत सबस्टेशन की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से सबस्टेशन ठप हो गया जिसके चलते उपभोक्ताओं को असुविधा हुई इस दौरान लेसा की टीम के द्वारा निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग कराकर फाल्ट ठीक कराया गया तब जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। 4 अन्य फीडरों की आपूर्ति एल टी लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से बाधित रही।लेसा की टीम मरमत में जुटी है। निगोहां के भीतरी भाग में एल टी लाइन के दो पोल व निगोहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैरीसालपुर तिराहे पर एक पोल टूटने से इसके अलावा हाईटेंशन लाइन जो कि बछरावां से निगोहां आने वाली हाईटेंशन लाइन पर की कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने से सप्लाई बाधित हुयी। पुरहिया दयालपुर, मस्तीपुर,रघुनाथखेड़ फीडरो पर पेट्रोलिंग व मरम्मत का कार्य चल रहा है शाम तक सभी फीडर की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।तेज आंधी व बारिश के चलते मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा,समेसी समेत सैकड़ो गांवो की बुधवार की रात एक बजे ठप्प हुयी विद्युत सप्लाई गुरूवार की शाम तक चालू नही हो सकी।
भांजे व उसके दोस्त संग मिलकर पति ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट हत्या,फरार दोनो की तलाश तेज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते मंगलवार को अवैध सम्बंधो के शक में पत्नी मुस्कान की हत्या करने की घटना को पति मो०आसिफ ने अपने संगे भांजे व उसके दोस्त संग मिलकर अजांम दिया था।आरोपी ने भांजे व उसके दोस्त को 50 हजार रूपये का लालच देकर घटना में शामिल किया था।जिसके बाद दोनो के हामी भरने पर पत्नी मुस्कान को घुमाने के बहाने बाइक से सुशान्त गोल्फ सिटी के सेवई स्थित घर से पुरनपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर अपने भांजे व उसके दोस्त के साथ मिलकर चाकु से पेट में एक दर्जन से अधिक वार कर मौत के घाट उतार दिया था ओर दोनो की मदद से बाइक में बैठने के बाद पत्नी का शव अपनी पीठ में बंधवाकर अकेले मोहनलालगंज के राजाखेड़ा गांव के पास ले जाकर सड़क पर फेककर एक्सीडेंट व लूट के बाद बदमाशो द्वारा पत्नी की चाकू मारकर हत्या किये जाने की झूठी कहानी बताई थी।घटना के बाद हिरासत में लिये गये पति मो०आसिफ से पुलिस ने दूसरे दिन गुरूवार को कड़ाई से पुछताछ की तो उसने अपने भांजे व उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की घटना को अजांम देने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस आरोपी भांजे व उसके दोस्त की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।वही मृतका मुस्कान के शव के पोस्टमार्टम में डाक्टरो ने चाकू से एक ही जगह किये गये एक दर्जन के करीब वार किये जाने के म चलते अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत होना बताया है।वही मृतका के शरीर में नौ जगह चोटे होने की पुष्टि भी पीएम में हुयी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पुछताछ में आरोपी मो०आसिफ ने अपने भांजे व उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की घटना को अजांम दिये की बात कबूली है।जिसके बाद से आरोपी भांजे व उसके दोस्त की तलाश शुरू कर दी गयी है।वही मृतका के नाना ने पति,सास,ससुर व देवर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुय तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।मृतका मुस्कान के शव का पीएम होने के बाद बीते बुधवार को मायके पक्ष के लोग शव लेकर मोहनलालगंज कोतवाली आये थे ओर एफआईआर दर्ज होने के बाद देर रात शव लेकर जालौन के लिये रवाना हुये थे।