सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए थाना रायपुर व थाना माची और सुअरसोते चौकी प्रभारी के द्वारा सतर्कता दिखाई।
विहार उत्तर प्रदेश के बार्डर पर आने जाने वाले यातायातो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है चौकी सुअर सोत के प्रभारी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व हमराही वल के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।
वहीं रायपुर पुलिस ने बच्चा लाल के घर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया तो आटो वाहन को रोका तो पिछे डाला में देशी शराब मिला जिसका कागजात उपलब्ध होने पर छोड़ दिया गया
वहीं चेकिंग के दौरान कार मे तलाशी की गई तो 55000 हजार रुपए मिले इन रुपयों के बारे में रिकार्ड न मिलने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा जप्त कर लिया गया ।
थाना रायपुर अध्यक्ष शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि अभियुक्त धीरज कुमार निवासी पन्नुगंज का है जिसके खिलाफ रायपुर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुट गई है।