- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
नयी दिल्ली : भारत के चुनाव आयोग ने गुजरात की दो और केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को कराने की घोषणा रविवार को कर दी है ।
भारत चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात विधानसभा की कादी (अनुसूचित जाति) और विसावदार, केरल की निलम्बूर, पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार 26 मई को जारी की जाएगी। इन उपचुनावों को लेकर नामांकन दो जून तक भरे जायेंगे। निर्वाचन आयोग नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को करायेगा ।इसके आलावा नामांकन पांच जून तक वापस लिए जा सकेंगे।
भारत चुनाव आयोग इन सभी सीटों पर मतदान 19 जून को कराये और मतगणना 23 जून को करायी जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि खाली पड़ी सीटों के उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 25 जून तक सम्पन्न हो जाएगी। उपचुनाव की घोषणा के साथ वहां आदर्श चुनाव संहिता लागू कर दी गयी है। ये सीटें निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्त है।