LUCKNOW:PM के संसदीय क्षेत्र के कारोबारी से जितेंद्र चौहान व अभिषेक अग्रवाल नें वसूले 37 लाख

-फर्जी कागज देकर रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर की ठगी, पैसा मांगने पर दे रहे धमकी

-पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश, सम्पत्ति कुर्की की तैयारी

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
पीड़ित सोनू तिवारी

लखनऊ।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी से रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर लखनऊ के कृष्णानगर के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल व मैनपुरी के रहने वाले जितेंद्र चौहान नें करीब 37 लाख रूपये फर्जी कागज थमाकर हड़प लिए। कारोबारी जब भी रूपये मांगने जाता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है।

रूपये हड़पने के बाद दोनों शातिर अब अन्य शिकार की तलाश में बताये गये है। हलांकि इस मामले में कृष्णा नगर पुलिस दोनों शातिरो को तलाशने में जुट गईं है लेकिन शातिर फरार बताये जा रहे है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मैं रहने वाले सोनू तिवारी नें बताया कि अभिषेक अग्रवाल व जितेंद्र चौहान नें फर्जी कागज दिखाकर रेलवे का पेंट्रीकाड दिलाने के नाम पर 37 लाख रूपये विभिन्न तिथियों में वसूल लिए।जिसमें तीस लाख खाते में और सात लाख रूपये नकद लिया। उसे ज़ब काम नही मिला तो उसने पैसो की मांग की तो अभिषेक अग्रवाल व जितेंद्र चौहान नें उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सोनू तिवारी का आरोप है कि अभिषेक अग्रवाल और जितेंद्र चौहान नें इस तरह से और भी कई लोगो का पैसा हड़प रखा है। उन्हें भी फर्जी प्रपत्र देकर ठगी का शिकार बनाया है।

सोनू तिवारी का आरोप है कि जितेंद्र चौहान और अभिषेक अग्रवाल कृष्णा नगर इलाके कृष्णा इंटर प्राइजेज नामक कम्पनी भी दोनों मिलकर चलाते है। इसी कम्पनी के नाम पर पैसा वसूलते है।  इस मामले को लेकर सोनू तिवारी नें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मिलकर अभिषेक अग्रवाल व जितेंद्र चौहान की हकीकत बताई तो उन्होंने डीसीपी दक्षिणी को जाँच के आदेश दिये। कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी दक्षिणी नें एसीपी कृष्णा नगर से इस मामले की जाँच कराई तो सोनू तिवारी के द्वारा लगाये गये आरोप सही पाते हुए थाना कृष्णा नगर को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। इस मामले में कृष्णानगर पुलिस आरोपी दोनों शातिरो को तलाश रही है। दोनों शातिर फरार बताये गये है।

पुलिस दोनों शातिरो की सम्पत्ति को कुर्क करने की कर रही तैयारी

पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में जुट गईं है। विवेचक अभिषेक अग्रवाल और जितेन्द्र सिंह की सम्पत्ति का विवरण तलाश रहे है। मामला वाराणसी के कारोबारी का होनें के कारण पुलिस दोनों आरोपियों की सम्पत्ति को कुर्क करने की योजना पर कार्य कर रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के शिकजे में होंगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *