Breaking News

पहली राम नवमी पर बाल रूप में घर घर पूजे जा रहे हैं रामलला

अयोध्या 22 जनवरी को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या धाम में पहली रामनवमी महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है अयोध्या निवासियों ने इस बार अपने अपने घरों में मां दुर्गा के साथ-साथ राम लला को बाल रूप की प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं जिससे राम मय वातावरण बन गया है जिधर देखो जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा है

श्रीराम जन्मभूमि के भव्य राम मंदिर में बाल रूप प्रभु श्री राम के बाल रूप का सिंगार कर माता रानी के साथ स्थापित कर घर घर मे पूजा अर्चना किया जा रहा है अयोध्या 500 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम बाल रूप में अपने भव्य राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान हुए,

जिसको लेकर अयोध्या ही नहीं पूरे भारतवर्ष पूरी दुनिया में बाइस जनवरी 2024 का महापर्व मनाया गया था राम जन्मभूमि रामलाल को 56 भोग के प्रसाद दिन के अनुसार वस्त्र सोने चांदी का सिंगार किया गया है, लोगों में इतना उत्साह है कि इस वर्ष मा नवरात्रि पर्व रामनवमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है सबसे खास बात यह है कि राम जन्मभूमि मंदिर में 500 वर्षों से बैठे रामलाल जिनकी छवि घरों में भी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ नजर आ रही है इस वर्ष के रामनवमी पर

बाल रूप प्रभु श्री राम घरों में झूले पर झूलते हुए नजर आ रहे हैं अयोध्या में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस वर्ष की रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जो की बाल रूप में, अपने गर्भ ग्रह में विराजमान है, जिसको लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह है चारों तरफ प्रभु श्री राम राम धुन पर अयोध्या झूम रही है

रिपोर्ट महेंद्र त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *