सीतापुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अवध जोन के इंचार्ज शरद मिश्रा ने आज स्थानीय ट्रीट होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया एवं पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता एवं सचिन रावत उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शरद मिश्रा ने कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है एवं कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर शरद मिश्रा ने कहा कि यह जनता का घोषणा पत्र है जो राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता को समर्पित है। पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए शरद मिश्रा ने कहा कि सीतापुर ऐतिहासिक जिला है यहां की जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देगी। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने स्थानीय मुद्दों पर कहा कि यहां महिलाओं के लिए डिग्री कॉलेज नहीं है एवं रेउसा थाना क्षेत्र में विगत दिनों में जिस तरह छोटी बच्चियों पर जघन्य अपराध हुआ उससे भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आती है। प्रवक्ता सचिन रावत ने छीता पासी का जिक्र करते हुए कहा कि इतने बड़े महापुरुष के किले की बत्ती गुल है जिससे यह सिद्ध होता है कि यह सरकार दलित विरोधी है। सचिन रावत ने स्थानीय मुद्दों पर ट्रॉमा सेंटर ,चीनी मिल एवं अन्य मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, जिला उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई, आमोद मिश्र, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, चोक्ष विभु अवस्थी, मंजरी राही, संजय दीक्षित, शोभित अवस्थी, रामपाल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पंकज कश्यप