शाहजहांपुर कलान इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत बेहतर पुलिसिंग सेवा के लिए कलान थाने के लिए दो गाड़ियों के साथ एक बाइक मिली। जबकि परौर थाने के लिए डायल 112 की एक गाड़ी मुहैया कराई गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर थानो के लिए रवाना किया। थाना अध्यक्ष प्रभाष चंद्र व सोनी शुक्ला ने बताया कि डायल 112 की गाड़ी मिलने से अपराध नियंत्रण एवं किसी भी घटना होने पर त्वरित कारवाई करने में सहूलियत होगी। 15 से 20 मिनट में घटना स्थल पर पुलिस पहुंच जाएगी।
परौर कलान को मिले 112 नम्बर के चार वाहन।
