MOHANLALGANJ NEWS:मृतक व्यापारी के शव को सड़क पर रख आक्रोशित ग्रामीणों किया प्रदर्शन,क्लिक कर देखें और भी खबरें

मोहनलालगंज के डेहवा गांव में  परिजनो व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
एसीपी व नायाब तहसीलदार के लिखित में मुआवजा समेत आवासीय पट्टे दिलाये जाने के आश्चासन पर माने परिजन,शव का किया अन्तिम संस्कार

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव में बीते मगंलवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े व्यापारी शिव कुमार(27वर्ष) को तेज रफ्तार ट्रक ने रौद दिया था,दुर्घटना में व्यापारी की मौके पर मौत हो गयी थी।बुद्ववार की दोपहर डेढ बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद मृतक व्यापारी शिव कुमार का शव डेहवा गांव स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।घर के इकलौते चिराग की मौत से आक्रोशित परिजनो समेत ग्रामीणो ने मृतक व्यापारी के शव को मोहनलालगंज-बनी सड़क मार्ग पर रखकर दस लाख रूपये के त्वरित मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान सड़क की दोनो पटरियों पर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी।सूचना पाकर पीएससी समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो किसी बड़े प्रशासनिक अफसर के मौके पर आकर त्वरित मुआवजा दिये जाने की अपनी मांग पर परिजन व ग्रामीण अड़े रहे।जिसके बाद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी व नायाब तहसीलदार किरत सेन ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यापारी के पिता रामशंकर समेत ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे,घंटो की मान-मनौव्वल के बाद नायाब तहसीलदार ने मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से पांच लाख रूपये का मुआवजा व आवासीय पट्टे के लिखित आश्वासन दिया व एसीपी व इंस्पेक्टर ने अन्तिम संस्कार के लिये नगद आर्थिक सहायता दी।जिसके बाद 4:30बजे आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शांत हुये ओर प्रदर्शन समाप्त कर शव को अन्तिम संस्कार के लिये लेकर गये।तीन घंटे तक सड़क जाम कर चले प्रदर्शन से मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया,जिसे छुड़ाने में पुलिस को कई घंटो तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पत्नी समेत परिवार का करूणा क्रदंन देख सभी की आंखे हुयी नम……

मृतक व्यापारी शिव कुमार अपने परिवार का इकलौता चिराग था,वो परचून की दुकान से होने वाली आमदनी से परिवार चलाता था,बुद्ववार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,पत्नी कंचन समेत बुजुर्ग पिता व मां समेत छोटी बहन पूनम समेत विवाहित बहने शव से लिपटकर चीख पड़ी,मौके पर मौजू्द ग्रामीणो समेत रिश्तेदारो की आंखे नम हो गयी।मृतक व्यापारी शिव कुमार का दो साल पहले ही विवाह हुआ था,बीते रविवार को वो पत्नी को मायके से विदा कराकर घर लाया था।

एसपी देहात ने विवाहिता मौत मामले में घटना स्थल का किया निरीक्षण

निगोहां थाना क्षेत्र के भोलाखेड़ा गांव में नौ दिन पहले विवाहिता की सदिग्धं परिस्थितियों में मौत मामले में बुद्ववार को पुलिस अधीक्षक( लखनऊ ग्रामीण)ह्रदेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया।विवाहिता की मौत मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत जेठ-जेठानी के विरूद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।ज्ञात हो निगोहां के भोलाखेड़ा गांव में 21जून की रात विवाहिता सुमन का सदिग्धं परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला था,जिसके बाद मृतका के पिता मंशाराम की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पति राम कुमार समेत जेठ राजकुमार व जेठानी आरती के विरूद्व दहेज हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति राम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।बुद्ववार को विवाहिता के मौत मामले में पुलिस अधीक्षक (लखनऊ ग्रामीण)ह्रदेश कुमार बुद्ववार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ भोलाखेड़ा गांव पहुंचकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिये।

 तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला आरक्षी घायल

निगोहां थाने के सामने सड़क पार कर रही महिला आरक्षी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गयी।साथी पुलिसकर्मी घायल आरक्षी को इलाज के लिये कस्बे के निजी अस्पताल लेकर गये।जहां डाक्टर आरक्षी की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रिफर कर दिया।जिसके बाद पुलिसकर्मी एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गये।जहां भर्ती कर आरक्षी का इलाज किया जा रहा है।निगोहां इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया थाने में तैनात महिला आरक्षी मोनी पाठक अपने परिवार संग थाने के सामने बने एक मकान में किराये पर रहती है,बुद्ववार की रात वो सड़क पार कर थाने की तरफ आ रही थी,तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने आरक्षी को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में घायल आरक्षी को इलाज के लिये पुलिसकर्मी कस्बे के पारस हास्पिटल ले जाया गया,जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षी को इलाज के लिये ट्रामा टू रिफर कर दिया,जिसके बाद पुलिसकर्मी एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गये,जहां भर्ती कर डाक्टर महिला आरक्षी का इलाज कर रहे है। इंस्पेक्टर ने बताया दुर्घटना करने वाली बाइक को पकड़ने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

 भागवत कथा में गोपी उद्धव संवाद और रुक्मिणी मंगल की कथा के प्रसंग सुनाए

निगोहां के सैदापुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन बुद्ववार को वृंदावन धाम के कथा व्यास आचार्य पंडित शिव ओम कृष्ण जी महाराज ने गोपी उद्धव संवाद एवं रुक्मिणी मंगल की कथा के रोचक प्रसंग सुनाए।आचार्य ने कहा कि गोपियों की कृष्णभक्ति से उद्धव इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गोपियों की चरण रज की वंदना की तथा इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि मैं अगले जन्म में गोपियों की चरण रज से पवित्र वृन्दावन की लता, औषध, झाड़ी आदि बनूं। इस प्रकार कृष्ण के प्रति ब्रजवासियों के प्रेम की सराहना करते हुए तथा नन्दादि, गोप तथा गोपियों से कृष्ण के लिए अनेक भेंट लेकर वे मथुरा लौट आए। वहीं रुक्मिणी मंगल प्रसंग के दौरान कथा स्थल पर श्री कृष्ण रूिक्मणी विवाह की सभी रस्में भजनों के माध्यम से प्रस्तुत की गई। जिसका सभी भक्तों ने आनंद लिया।महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाए और जय जय श्री राधे का पवित्र उदघोष किया। प्रवचनों में आचार्य ने कहा कि रुक्मिणी साक्षात लक्ष्मी का अवतार थीं। वह मन ही मन श्री कृष्ण से विवाह करना चाहती थीं।उधर, श्री कृष्ण भी जानते थे कि रुक्मिणी में कई गुण है। लेकिन रुक्मिणी का भाई रूक्मी श्री कृष्ण से शत्रुता रखता था। अंततः श्री कृष्ण ने रूक्मी को युद्ध में परास्त करके रुक्मिणी से विवाह किया।इस मौके पर मुख्य यजमान प्रताप नारायण मिश्रा,आचार्य सतीश कुमार मिश्रा,सेना से रिटायर्ड सूबेदार उमेश चन्द्र मिश्रा,रिटायर्ड सैनिक अश्वनी कुमार तिवारी,पूर्व प्रधान राम नरेश मिश्रा,राज किशोर त्रिवेदी,रामचंद्र शुक्ला,शिव प्रकाश शुक्ला,अमित मिश्रा,पकंज मिश्रा,बासु मिश्रा,राकेश मिश्रा,उमेश मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर कथा का श्रवण किया।

प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा को पुलिसकर्मियों ने ससम्मान दी विदाई

सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यकाल के अनुभव साझा करने के दौरान भावुक हुई प्रशिक्षु आईपीएस

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात रही प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा को प्रशिक्षण पुरा होने पर प्रभारी निरीक्षक के पद से मुक्त कर दिया गया।बुद्ववार को प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा के सम्मान में सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें उपनिरीक्षको समेत पुलिसकर्मियों ने प्रशिक्षु आईपीएस को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की थाने की पोस्टिंग से पहले मेरे अंदर एक डर था की कैसे मैं थाने के काम करूंगी, कहीं मेरी कलम से किसी पीड़ित का नुकसान न हो जाए और कैसे मैं इतने स्टाफ को संभाल पाऊंगी लेकिन यहां के स्टाफ ने काफी मेहनत और लगन से काम किया जिससे मेरा सारा डर गलत साबित हुआ। साथ ही सीनियर्स ने भी खूब सहयोग किया जिस वजह से यह कार्यकाल मेरे जीवन में हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा किसी भी पीड़ित से कभी भी गलत व्यवहार न करें उसकी समस्याये सुनकर निस्तारण करे।पुलिसकर्मियो ने भी अपने अनुभव बताते हुए प्रशिक्षु आईपीएस के कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, दिलशाद चौधरी, रामदास, भारत यादव, जितेंद्र गुप्ता, जंग बहादुर, शिवम दीक्षित, शिवकुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ट्रेनिंग के लिए पुलिस अकादमी जाएंगी प्रशिक्षु आईपीए…..

प्रशिक्षण अवधि के दौरान आईपीएस अनुकृति शर्मा ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तीन महीने का कार्यकाल पूरा किया,अब आगे के प्रशिक्षण के लिये अनुकृति हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी जाएंगी जहां वह आगे का अकादमिक प्रशिक्षण पुरा करेंगी।प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हे पुनः सीओ के पद पर फील्ड प्रशिक्षण के लिये तैनाती दी जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *