थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अज्ञात महिला की हुई हत्या का किया गया खुलासा

सोनभद्र अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (पत्थर) भी हुआ बरामद डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र में दिनांक 24.02.2024 को महुआंव कला गाँव के महुअर झोर पहाड़ी पर मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के पश्चात् मृतका के पिताजी के द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना चोपन पर पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त शिवमधर दूबे उर्फ विनीत पुत्र अवधेश धर दूबे निवासी महुआँव कला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष को आज मुखबिर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से समय प्रातः 06.40 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पत्थर का टुक्ड़ा महुवर झोर पहाड़ी पर घटना स्थल के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ में  अभियुक्त शिवमधर दूबे उर्फ विनीत ने बताया कि वह मृतका आरती से प्रेम करता था और दोनों के बीच आपस में फोन पर बातचीत भी होती थी। मृतका आरती द्वारा जब उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो उसके द्वारा दिनांक 22.02.2024 को दोपहर में आरती को फोन से बात कर महुवर झोर पहाड़ी बुलाकर समय करीब छ बजे शाम को आरती को पहाड़ी पर ढकेल कर उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *