MOHANLALGANJ NEWS:बारात में विवाद के बाद दो पक्षो में मारपीट,आधा दर्जन घायल,क्लिक करें और भी कई खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव में गुरुवार की देर रात विवाह समारोह में शामिल होने आये कुछ बाराती शराब के नशे में धुत होकर गाली-गालौज करते हुये वहा मौजूद लोगो समेत महिलाओ से अभद्रता करने लगा,लड़की पक्ष के लोगो ने विरोध किया तो दोनो पक्षो के दर्जनो लोग आमने-सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गया।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव के अवधेश प्रधान के घर बारात आई थी,इस दौरान उसमें शामिल होने आये कुछ बाराती शराब के नशे में धुत होकर वहा मौजूद लोगो व महिलाओ से अभद्रता करने के साथ ही गाली-गालौज करने लगे।इस दौरान लड़की पक्ष के मोहित कुमार निवासी भावाखेड़ा ने नशे में धुत बाराती अनिल कुमार निवासी खुजौली को मना किया तो ये बात उसे नागवार गुजरी,जिसके बाद दोनो पक्षो के दर्जनो लोग आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी।मारपीट में लकड़ी पक्ष के मोहित,पकंज,अंकित,समसेर व दुल्हे पक्ष के अनिल,जसकरन,मुकेश घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

दम्पत्ति ने पैसो के विवाद में सगे भाईयों को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के उदवतखेड़ा के धीरज ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गुरूवार की शाम गांव के सरवन अपनी पत्नी के साथ घर पर रूपये मंगाने के लिये आये,इस दौरान दोनो भद्दी-भद्दी गालिया देने लगे ओर विरोध करने पर लाठी-डंडो से दोनो ने उसकी व छोटे भाई सुशील की जमकर पिटाई कर लहूलूहान करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है‌।

 निगोहां के मदापुर में एसपी ने पुलिस फोर्स संग की पैदल गश्त

जनता को सुरक्षा का अहसास करने के लिये लखनऊ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है,वो स्वंय प्रत्येक थाना क्षेत्र के गांवो,कस्बो समेत मुख्य बाजारो में जाकर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर रहे है ओर मातहतो को अपराधियों पर पै‌नी नजर रखने के निर्देश दे रहे है।शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर चौराहे पर पहुंचकर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी सहित भारी पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग समेत बाजार में पैदल गश्त किया।इस दौरान उन्होंने जहां पुलिस के सतर्क रहने का लोगों को एहसास कराया वहीं अपराधियों और खुराफाती तत्वों को भी कड़ा संदेश दिया।एसपी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों व ग्रामीणो से सवांद कर पुलिस से जुड़ी उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी ली।इस दौरान ग्रामीणो ने पुलिस की सर्तकता व पैदल गश्त के चलते अपराधो में कमी आने की बात कही।एसपी ह्रदेश कुमार ने बताया उन्होने सीओ समेत थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिदिन चेकिगं अभियान चलाने के साथ रात्रि गश्त करें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *