साधुवेशधारी भू माफिया के गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एस एस पी से दिया ज्ञापन

अयोध्याधाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अयोध्या का एक 20 सदस्यीय शिष्टमण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला, प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता, फैजाबाद एवम अयोध्या के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता और राधेश्याम गुप्ता, अयोध्या व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नन्दलाल गुप्ता, बाल कृष्ण वैश्य,अचल गुप्त , पीड़ित व्यापारी विनीत गुप्ता, नंदू गुप्ता, संजय गुप्ता, महानगर महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, नीरज जायसवाल, ज्ञान केसरवानी, मनोज जायसवाल, विनोद श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से कड़ी कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग किया है।

एस एस पी राजकरण नय्यर ने व्यापार मण्डल को आश्वासन दिया कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा।

व्यापार मण्डल ने व्यापारियों की चोट और प्राण घातक हमले को देखते हुए उनसे अपराधियों पर धारा 307 लगाने की मांग किया गया, उन्होंने हरसंभव कार्यवाही का विश्वास दिलाया है। अयोध्या नगर में भूमाफिया द्वारा आये दिन कई पीढ़ियों से किरायेदार के रूप में व्यापार कर रहे वैश्य समाज के परिवारों से मारपीट कर उनसे दुकान खाली कराने का षडयंत्र रचा जा रहा है, व्यापार मण्डल ने इस पर गंभीरता से विचार करने की मांग किया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अयोध्या।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *