-मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर स्लीपर बस में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,दो मासूमो समेत पांंच यात्री जिंदा जले
-मृतक मासूमो के पिता की तहरीर पर पुलिस बस मालिक समेत ड्राईवर क कंडेक्टर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।बिहार के बेगूसराय से लखनऊ के रास्ते दिल्ली जा रही यात्रियो से भरी निजी डबल डेकर स्लीपर बस में गुरुवार की तड़के साढे चार बजे के करीब मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर पहुंचने पर शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।ड्राईवर व कंडेक्टर बस में फसे यात्रियो को बचाने की बजाय कुदकर भाग निकले।बस में सो रहे यात्रियो ने केबिन में धुआ भरने के साथ आग बढती देख खिड़कियो में लगे शीशो को तोड़कर किसी तरह बाहर कुदकर अपनी जान बचायी।लेकिन आग इतनी विकराल थी कि बस
के अंदर फंसे मासूम भाई-बहन व मां-बेटी समेत एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गयी।
सूचना के मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह व पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर स्टेशन पर सूचना दी।आधे घंटे बाद मौके पर आधा दर्जन फायर बिग्रेंड वाहनो के साथ पहुंचे कर्मियो ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया जिसके बाद मृत पांचो यात्रियो के शवो को पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।दुर्घटना की सूचना के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल ,एडीसीपी अमित कुमावत,एसीपी रजनीश वर्मा,एसडीएम
अंकित शुक्ला समेत कई आला आधिकारियो ने मौके पर पहुंचे।मृत मासूमो के पिता रामबालक महतो की तहरीर पर पुलिस ने बस मालिक समेत अज्ञात ड्राईवर व कंडेक्टर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी।दुर्घटना में यात्री रामबालक महतो निवासी गमबारा जनपद सीतामंढी बिहार के तीन साल के बेटे देवराज व दो साल की मासूम बेटी साक्षी समेत यात्री अशोक कुमार महतो निवासी मधेपुर जनपद समस्तीपुर बिहार की 55वर्षीय पत्नी लखी देवी व 27वर्षीय बेटी सोनी व एक युवक मधुसूदन(19वर्ष) की मौत हो गयी।वही मृतक मधुसूदन के दोस्त व सगे भाई रणधीर व रविकिशन निवासी डिहाक जनपद बेगुसराय,बिहार समेत दर्जन भर के करीब यात्री घायल हो गये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक मासूमो के पिता की तहरीर पर बस मालिक समेत अज्ञात ड्राईवर-कंडेक्टर के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर तीनो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है।
मासूम सगे भाई-बहन की जलकर हुयी मौत…
रामबालक महतो ने बताया वो बिहार के मुज्जफरपुर से बुद्ववार को डबल डेकर स्लीपर एसी बस से अपनी गर्मभवी पत्नी गुड्डी महतो व मासूम बेटे देवराज व साक्षी के साथ दिल्ली जा रहे थे, दिल्ली पहुंचने से पहले ही बस में आग लगने से मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी।चाहकर भी अपने बच्चो को बस के अंदर जिंदा जलता देख वो बचा नही सके।बच्चो की मौत के बाद आंसू थमने का नही ले रहे थे नाम।
मां-बेटी भी जिंदा जली…..
अशोक कुमार महतो ने बताया वो अपनी पत्नी लखी देवी व विधवा बेटी सोनी व मासूम नाती आदित्य के साथ मजदूरी करने दिल्ली होकर जयपुर जा रहे थे,उससे पहले ही बस में लगी आग में उनकी पत्नी व बेटी जिंदा जल गयी।किसी तरह शीशा तोड़कर मासूम नाती संग बाहर कूदकर जान बचाई लेकिन बस में आग लगने से जिंदा जल रही पत्नी व बेटी को चाहकर भी नही बचा सका ये सोच सोचकर अशोक कुमार के आंसू भी नही थम रहे थे।
मजदूरी करने जा रहा युवक भी जिंदा जला….
रणधीर कुमार ने बताया वो अपने भाई रविकिशन व दोस्त मधुसूदन के साथ डबल डेकर बस से बिहार से दिल्ली में मजदूरी करने जा रहा था,दिल्ली पहुंचने से पहले ही बस में लगी भीषण आग में जलकर उसके दोस्त मधुसूदन की दर्दनाक मौत हो गयी,किसी तरह बस का शीशा तोड़कर उसने व भाई ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
ड्राईवर-कंडेक्टर चाहते तो बच जाती यात्रियो की जान…
यात्रियो ने बताया डबल डेकर बस के गेयर बाक्स में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी तो चालक व कंडेक्टर बस को रोकने के बाद कूदकर भाग निकले।इस दौरान बस का अगला दरवाजा जाम होने से काफी देर तक नही खुला जिसके चलते यात्री अंदर केबिन में फंसे रहे।ड्राईवर व कंडेक्टर भगाने की बजाय सूझबूझ दिखाते हुये केबिन का मुख्य दरवाजा खोल देते ओर बसो के शीशे समय रहते तोड़ देते तो शायद मासूम बच्चो व मां-बेटी व युवक की जान बच जाती।
अनफिट स्लीपर बस में सीमा से दो गुना यात्रियो को था बिठाया….
बस में यात्रा कर रहे इंजीनियर अनुराग राय ने बताया वो बेगुसराय से अपने काम से दिल्ली जा रहे थे,पूरी तरह मानक विहिन व अनफिट डबल डेकर बस में सीमा से दो गुना 125के करीब यात्रियो को बिठाया गया था गैलरी से लेकर स्लीपर सीटो पर यात्रियो को ठूस ठूस कर बिठाया गया था,बस की एसी तक नही चल रही थी,यात्रियो के विरोध करने पर ड्राईवर व कंडेक्टर गाली गालौज व अभद्रता कर रहे थे ओर स्लीपर केबिनो का मुख्य गेट बाहर से लांक कर दिया था।एसी बस में यात्रा के नाम पर तीन तीन हजार रूपये भी वसूले गये थे।
यात्रियो को दूसरी बस से दिल्ली भेजा….
बस में भीषण आग लगने के चलते उसमें बैठे यात्रियो का सामान पैसा व मोबाइल तक जल गया।यात्रियो ने मौके पर मौजूद एसीपी रजनीश वर्मा से दूसरी बस का इन्तजाम कर दिल्ली भेजे जाने की गुहार लगायी तो एसीपी ने एक एक निजी स्कूल की बस मंगाकर सभी यात्रियो को हरकशगंढी चौकी भेजा ओर जिला प्रशासन से गतव्य तक भेजे जाने के लिये बस की मांग की।तब जाकर मौके पर पहुंची दूसरी बस में बिठाकर सभी यात्रियो को उनके गंतव्य को रवाना किया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम अंकित शुक्ला ने यात्रियो के लिये फल व पानी समेत खाने का इन्तजाम कराया।
यात्रियो का सामान व गहने समेत पैसे जलकर हुये खाक…
अजय कुमार निवासी राघवपुर थाना मुज्जफरपुर,बिहार ने बताया वो अपनी पत्नी बेबी व बेटो सचिन व अमित व बेटी अर्चना के साथ दिल्ली से डेढ माह पहले अपने गांव बेटे अमित की शादी करने गये थे,जहां से बुद्ववार को बहू माला व पूरे परिवार के साथ डबल डेकर बस से दिल्ली वापस लौट रहे थे,बस में आग लगने से बहू के सारे जेवरात समेत नगदी व मोबाइल फोन चलकर राख हो गये,गलीमत रही खिड़की तोड़कर बाहर कुदने से सभी बच गये।वही बस में सवार सौ के करीब यात्रियो का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
किसान पथ की एक पटरी पर तीन घंटे ठप्प रहा वाहनो का संचालन…
किसान पथ पर डबल डेकर बस में भीषण आग लगने के बाद एक पटरी पर वाहनो को संचालक पुलिस ने पुरी तरह रोक दिया इस दौरान करीब तीन घंटे तक बस दुर्घटना वाली पटरी पर वाहनो का आवगमन बिल्कुल ठप्प रहा ओर भारी वाहनो को डायवर्जन कर दूसरे रास्तो से उनके गंतव्यो तक भेजा गया।करीब तीन घंटे बाद किसान पथ की पटरी से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने के बाद पु:न वाहनो का संचालन शुरू हो सका।
मस्तीपुर में आज लगेगा त्वचा रोगियों के लिए निःशुल्क कैंप
चलो गांव की ओर अभियान के तहत अब गांव के भीतर कैंप लगाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनकी निशुल्क जांचकर कराकर उनका इलाज भी निशुल्क करने की मुहिम त्वचा रोग के डाक्टर विवेक कुमार ने लखनऊ जिले के निगोहा मस्तीपुर गांव में आज से शिविर की शुरुआत की है।त्वचा रोग के डाक्टर विवेक कुमार पिछले तीस सालों से मोहनलालगंज के लेप्रोसी सेंटर में सप्ताह में दो दिन निःशुल्क कैंप लगाकर लखनऊ जिले के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को त्वचा संबंधित रोगों को देखकर दवाएं वितरित करते चले आ रहे है।यही नहीं यहां पर भी कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें लगातार दवाएं दे रहे है।डाक्टर विवेक कुमार ने बताया कि अब कुष्ठ रोगियों की पहचान चलो गांव की ओर अभियान के तहत पहले लखनऊ जिले के ग्रामीणांचलों में जाकर ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क इलाज देकर उन्हें नया जीवन देने का प्रयास करेंगे।इस कैंप में कुष्ठ रोगियों के साथ अन्य त्वचा संबंधित रोगों को देखकर उनका भी निदान निशुल्क करेंगे इसके लिए जिस गांव में कैंप लगेगा उसके लिए वहा के ग्राम प्रधान के सहयोग से आसपास इलाके में ग्राम की मदद से प्रचार प्रसार करा देगे।ताकि त्वचा से संबंधित मरीज कैंप में आकर इसका लाभ उठा सकेंगे।वही मस्तीपुर ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने कहा ऐसे कैंप गांव के लिए बहुत बेहतर सिद्ध होगे क्योंकि त्वचा से संबंधित रोगों का ग्रामीण बेहतरी से इलाज नहीं करवा पाते है।
पानी की टंकी के पम्प हाउस से इनवर्टर व बैट्रियां चोरी
निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में बनी पानी की टंकी के पम्प हाउस का ताला तोड़कर बीते मगंलवार की देर रात बैखोफ चोर एक इनवर्टर व दो बैट्रियां चुरा ले गये।कान्ट्रेक्टर सुदर्शन कुमार निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित कान्ट्रेक्टर की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
पड़ोसियो ने रंजिश में युवक की पिटाई कर तोड़ा हाथ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मायाराम ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार की दोपहर दो बजे के करीब वो अपने घर के बाहर बैठा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर नंद किशोर ने अपनी पत्नी शिब्बू,सास गुलशन व साले अनुज के साथ मिलकर लाठी डंडो व लोहे की राड से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर हाथ तोड़ दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकला।पड़ोसियो ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट के चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
भद्दीखेड़ा में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक
निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दीखेड़ा गांव में गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया।ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत भद्दीखेड़ा में सुरक्षा के लिये पांच सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल में मौजूद लोगो से अपने अपने घरो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील की।एसीपी ने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा समाज में सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। महिलाओ को जागरूक करते हुये कहा थानो पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है यदि आप लोगों को किसी भी प्रकार कि शिकायत व समस्या हो तो आप थाने पर आकर अपनी समस्या को बेहिचक बता सकती है। जिससे आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जा सके।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव पर लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा यदि आप किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखते है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, जिससे सही समय पर जानकारी प्राप्त होने पर अपराध को रोका जा सके। सोशल मीडिया पर अराजक व भ्रामक पोस्ट व खबरें फैलाने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है यदि कोई व्यक्ति उक्त प्रकरण में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।एसीपी ने लोगो से कहा बर्तन व जेवरात साफ करने की बात कहकर ठगी करने वाली महिलाओ का गैंग सक्रिय है इस लिए सावधान रहे,कभी भी किसी अंजान महिला के दिये गये लालच में आकर अपने घर के बर्तन,जेवरात साफ करने के लिये कतई ना दे।