-लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सन्नाटा, पशु-पक्षी भी परेशान
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।राजधानी के बंथरा क्षेत्र में भीषण गर्मी ने जनजीवन को ठप कर दिया है। सूरज की तपती किरणों ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया, जिसके चलते केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। लखनऊ-कानपुर हाईवे सहित अन्य सड़कों पर वाहनों की कमी से सन्नाटा पसरा है। पशु-पक्षी भी गर्मी की मार से बेहाल हैं। मई का आधा महीना बीतते ही तापमान ने प्रचंड रूप ले लिया है। क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मई के मध्य में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, और लू के थपेड़ों ने आम जनमानस को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। सूरज की किरणें आग की तरह तप रही हैं, जिसके कारण लोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर कदम रख रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की गर्मी उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं की।लखनऊ-कानपुर हाईवे, जो सामान्य दिनों में वाहनों की भीड़ से भरा रहता है, अब गर्मी की मार के चलते सूना पड़ गया है। खासकर क्षेत्र से गुजरने वाले इस हाईवे पर दोपहर के समय वाहनों की आवाजाही में भारी कमी देखी जा रही है। सड़कों के किनारे बने छोटे-मोटे ढाबों और दुकानों पर भी ग्राहक नजर नहीं आ रहे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दोपहर में तो ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हो। गर्मी के कारण लोग घरों से निकल ही नहीं रहे।गर्मी का असर सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है। पशु-पक्षी भी इस तपिश से बुरी तरह प्रभावित हैं, सड़कों के किनारे पेड़ों की कमी है जो कुछ है उनकी छांव में गाय, कुत्ते और अन्य जानवर सुस्ताते दिख रहे हैं। पक्षियों के लिए पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। कई स्थानीय लोग पक्षियों के लिए पानी के बर्तन रख रहे हैं, लेकिन तेज गर्मी के कारण पानी जल्दी सूख रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण सिंह ने बताया कि पक्षियों और जानवरों के लिए यह गर्मी बहुत कष्टकारी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि जगह-जगह पानी की व्यवस्था की जाए।
मौसम विभाग ने आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और लू का प्रकोप भी बढ़ सकता है। लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घरों में रहने और धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने भी गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पीने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, और सिर ढकने की सलाह दी है। गर्मी के कारण दैनिक मजदूरी करने वालों और सड़कों पर छोटे-मोटे व्यवसाय करने वालों की आजीविका पर भारी असर पड़ा है। बाजारों में भी ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदार परेशान हैं। कई छोटे व्यापारियों ने बताया कि गर्मी के कारण उनकी बिक्री आधी रह गई है।
प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिससे बच्चों को राहत मिली है। प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिसमें लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जून की शुरुआत तक गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है। मानसून के आगमन से पहले तापमान में और इजाफा होने की आशंका है। पर्यावरणविद् इस गर्मी को जलवायु परिवर्तन का परिणाम मान रहे हैं और लोगों से पेड़ लगाने, जल संरक्षण करने और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील कर रहे हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अविनेंद्र सिंह राठौड़ एवं शशिकांत तिवारी ने कहा कि हमें अब गंभीरता से पर्यावरण संरक्षण पर काम करना होगा, वरना ऐसी गर्मी हर साल बढ़ती जाएगी। इस समय गर्मी ने हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया है। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सन्नाटा, पशु-पक्षियों की परेशानी और जनजीवन की रुकी रफ्तार इस बात का सबूत है कि यह गर्मी सामान्य नहीं है। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों से भविष्य में ऐसी प्रचंड गर्मी से बचा जा सकता है।
कस्टम विभाग ने पकड़ी बड़े पैमाने पर ड्रग्स
-चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का ड्रग्स बरामद, दो थाई महिलाएं हिरासत में
सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए बैंकॉक से आई दो थाई महिलाओं के पास से 4.041 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का ड्रग्स बरामद किया है। दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना 12 मई 2025 की रात 11:15 बजे की है, जब एयर एशिया की फ्लाइट (एफडी-147) से लखनऊ पहुंचीं इन महिलाओं के ट्रॉली बैग की जांच की गई।कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर मयंक शर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें आठ पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में पॉलीथीन में लिपटा हरे रंग का पदार्थ था, जिसका कुल वजन 4.041 किलोग्राम था। शुरुआती जांच में इस पदार्थ को गांजा या हाइड्रोपोनिक वीड बताया जा रहा है। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 4.041 करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों महिलाओं को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 13 मई को गिरफ्तार किया गया।
पिछले डेढ़ महीने में 24 करोड़ रुपये से अधिक का ड्रग्स जब्त
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले डेढ़ महीने में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने कुल 24 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। डेढ़ महीने पहले भी थाईलैंड से आई एक महिला के पास से लगभग 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया गया था, जो इस हवाई अड्डे पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप थी।कस्टम विभाग की सतर्कता और कार्यवाही कस्टम विभाग की ओर से हवाई अड्डे पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एडिशनल कमिश्नर मयंक शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। दोनों थाई महिलाओं से पूछताछ जारी है, ताकि ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।हवाई अड्डे पर हाल के महीनों में ड्रग्स की तस्करी की घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय बन रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर भारत के छोटे शहरों के हवाई अड्डों को अपने निशाने पर ले रहे हैं, क्योंकि इन जगहों पर निगरानी अपेक्षाकृत कम मानी जाती है। हालांकि, कस्टम विभाग की सक्रियता ने इस धारणा को गलत साबित किया है।कस्टम विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ड्रग्स कहां से लाया गया और इसका गंतव्य क्या था। इस घटना ने एक बार फिर ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत को रेखांकित किया है।
लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर लखनऊ के माध्यम से भेजा गया, जिसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा इस ज्ञापन में कहा गया कि विजय शाह की टिप्पणी न केवल कर्नल सोफिया कुरैशी, बल्कि देश, नारी और भारतीय सेना का अपमान है। कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री से चर्चा कर भाजपा नेताओं और मंत्रियों के इस तरह के अनर्गल बयानों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं।ज्ञापन में मांग की गई कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, सरकार को निर्देश दिया जाए कि भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों की पुनरावृत्ति किसी भी स्तर पर न हो। कांग्रेस जनों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए कहा, “यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश की बेटी और सेना के सम्मान का है।
साइबर ठगों ने बैंक कर्मी के खाते से उड़ाए 2.26 लाख रुपये, दी जान से मारने की धमकी
साइबर अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बंथरा शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को निशाना बनाकर उनके बैंक खाते से 2.26 लाख रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, ठगों ने पीड़िता को फोन पर गाली-गलौज कर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर बंथरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायबरेली रोड स्थित ओमेक्स सिटी की निवासी सुनिधिश्री, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बंथरा शाखा में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 25 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें एक लिंक भी संलग्न था। भूलवश लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया। इसके कुछ मिनट बाद ही उनके बैंक खाते से पांच अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 2,26,000 रुपये निकाल लिए गए।सुनिधिश्री ने बताया कि जब उन्हें खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिली, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले की पड़ताल शुरू की, लेकिन इसी बीच उनके पास एक अज्ञात शख्स का फोन आया। कॉल करने वाले ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी सुनिधिश्री ने तुरंत बंथरा पुलिस को इसकी सूचना दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शुरू की जांच, साइबर सेल की मददबंथरा पुलिस ने सुनिधिश्री की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठगों ने संभवतः फिशिंग लिंक के जरिए पीड़िता के फोन का एक्सेस हासिल किया और फिर उनके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर ली। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे धमकी भरा कॉल और मैसेज आया था। साथ ही, बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन की डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके।साइबर ठगी का बढ़ता खतरा यह मामला उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं का एक और उदाहरण है। हाल के महीनों में साइबर अपराधी फिशिंग लिंक, फर्जी कॉल्स, और डिजिटल अरेस्ट जैसे हथकंडों का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं।बंथरा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आए मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें। साथ ही, बैंक खाते से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने बैंक और पुलिस को दें।इस मामले में पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ठगों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।साइबर ठगी का यह मामला न केवल बैंक कर्मचारियों बल्कि आम लोगों के लिए भी एक चेतावनी है कि डिजिटल दुनिया में सतर्कता बरतना कितना जरूरी है।