एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में मोहित अपहरण कांड का हुआ खुलासा।

बस्ती एसपी गोपाल  कृष्ण चौधरी के निर्देशन में मोहित अपहरण कांड का हुआ खुलासा।

कोतवाली पुलिस, स्वाट, SOG सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी

अपहरण कांड के मेन आरोपी समेत तीन अन्य आज किया गिरफ्तार

आदित्य विक्रम सिंह निवासी ग्राम चंगेरवा बाबु थाना लालंगज गिरफ्तार

प्रेरित पाल उर्फ गोरख निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज हुए गिरफ्तार

अनुद्राक्ष पांण्डेय, डोमसरा थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर गिरफ्तार

थार गाड़ीUP-32-NT-6566 अपाचे बाइक UP51AZ5333 बरामद

आरोपियों का दो मोबाइल अपहृत मोहित का मोबाइल, काल लेटर बरामद

हत्या कर मोहित का शव कुवानों नदी में फेंका पुलिस टीम कर रही तलाश

गिरफ्तारी टीम में कोतवाल विजय कुमार, प्रभारी स्वाट उमाशंकर तिवारी

SOG टीम, प्रभारी सर्विलांस टीम शशिकांत मय पुलिस टीम शामिल

बस्ती SP GK चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का किया खुलासा।

रिपोर्ट अमृत लाल

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *