-सरकारी भवनों पर गोबर वाले पेंट के फैसले पर अखिलेश ने कसा तंज
- REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

रविवार को सीएम योगी ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बैठक में पशुपालन विभाग और दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए और गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी करने तथा पेंट प्लांट्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है। यह क्षेत्र दुग्ध उत्पादन तक सीमित नहीं बल्कि इसमें आजीविका, पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की व्यापक सम्भावनाएं हैं। उन्होंने गो आश्रय स्थलों में केयर टेकरों की तैनाती से लेकर उनके मानदेय का समय से भुगतान, भूसा बैंक बनाने, पानी, हरे चारे और चोकर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया। सीएम योगी लगातार गोवंश की सुरक्षा और स्थिति बेहतर करने पर काम कर रहे हैं।
सभासद के एक पद पर निर्दल, दूसरे पर सपा का कब्जा,दोनों सीटों पर हार गई बीजेपी
निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने अंकिता को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। अनुसूचित महिला जाति के लिए आरक्षित वार्ड संख्या तीन तेंदुआमाफी की सभासद रहीं राधा कनौजिया का कुछ माह पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उपचुनाव कराया गया। उप चुनाव में विजेता उम्मीदवार अंकिता दिवंगत सभासद राधा कनौजिया की बहू हैं। सोहावल की नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या एक विसुहिया में सभासद पद पर हुए चुनाव की मतगणना में पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी बिंदु रावत से सपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने बढ़त बना ली। पार्वती देवी पहले राउंड में 228 मत पाकर भाजपा की प्रत्याशी से 107 मतों से बढ़त बना चुकी थीं।पहले राउंड की मतगणना में सपा 228, भाजपा 101 और निर्दल लक्ष्मी को सात मत प्राप्त हुआ। दूसरे राउंड की गिनती में सपा 177, भाजपा 248 और निर्दल प्रत्याशी को तीन मत मिले। इस तरह सपा की पार्वती देवी भाजपा की बिंदु रावत से 36 मतों से विजयी हुईं। दोनों राउंड की मतगणना समाप्ति के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया। इसमें भाजपा की बिंदु रावत को 369 व सपा प्रत्याशी पार्वती देवी को 405 मत मिले। एक वोट नोटा पर भी गया है। नगर पंचायत खिरौनी के उप चुनाव में भी यह सीट सपा के खाते में चली गई। यह सीट पहले भी सपा के खाते में थी। सपा सभासद तारा देवी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।